
नीमच। मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेंद्र वशिष्ठ एवं राजस्व अधिकारी टेकचंद बुनकर ने आज साय को 5 बजे इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 में भ्रमण कर जन समस्याओं को नजदीकी से देखा एवं तत्काल समाधान करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी को दिए इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 7 की पार्षद श्रीमती सुमित्रा मुकेश पोरवाल ने बताया कि बरसात के पूर्व इंदिरा नगर के क्षतिग्रस्त चैंबरों को ठीक करवाना एवं इंदिरा नगर में सिद्धेश्वर महादेव परिसर का भ्रमण कराया गया। जिसमें बरसात के पूर्व बगीचे में काली मिटटी डलवा कर पौधारोपण करने की पार्षद द्वारा मांग की गई जिस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने सर स्वीकार करते हुए आगामी 16 तारीख से वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत उक्त बगीचे को लिया गया दीनदयाल वाटिका से मागलीक भवन चौराहे तक पोल लगाकर लाइट लगाने की मांग की गई। इंदिरा नगर में एलईडी लाइट की आवश्यकता होने पर अवगत कराया गया इंदिरा नगर में जन सेवकों की संख्या बढ़ाने पर भी अनुरोध किया गया वर्तमान में चार जन सेवक की है जींस से की इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 6/ 7 /8 /9 में कार्य कराया जाता है जो समय पर काम नहीं होता है जनसेवक भी बढ़ाया जाए 4 वार्ड के अनुपात से यहां पर लगभग 16 कर्मचारी चाहिए नगर पालिका नई भर्ती करें एवं स्वच्छता अभियान में नीमच शहर को नंबर वन पर लावे सफाई कामगारों की संख्या बढ़ाकर क्षेत्र की जनता को साफ सफाई से निजात दिलाई। ग्वालटोली भगवानपुर रोड पर जो गिट्टी डाली गई है जिसमें लोग गिर रहे हैं रागीरों को राहत देने के लिए तत्काल चुरी डालने का आदेश दिया है।