गणतंत्र दिवस के पर्व 26 जनवरी के अवसर पर सराहनीय कार्य के लिए सम्मान किया गया

राहुल वेद
खेजड़िया – गणतंत्र दिवस के पर्व 26 जनवरी के अवसर पर झंडावंदन के पश्चात ग्रामवासी द्वारा पुलिस चौकी खेजड़िया के प्रभारी गोविंद सिंह सोनगरा ओर आरक्षक पवन मवासे का सराहनीय कार्य और विकास कार्य काया कल्प के लिए फूल मालाओं साफा श्री फल भेटकर सम्मान किया गया
इस अवसर पर जनपद सदस्य सभापति अरविंद सिंह राठौर, बंशीलाल पटेल ,मांगीलाल सेठिया, बद्रीलाल सेठिया,मुकेश फरक्या, राकेश धनोतिया ,कैलाश फरक्या ,पोरवाल समाज अध्यक्ष धर्मेंद्र धनोतिया ,पवन वेद ,रमेश सेठिया, उपसरपंच जितेंद्र राठौर, सत्यनारायण फरक्या, बंशीलाल फरक्या,बाबूदास बैरागी,गोपाल सेठिया, हरिवल्लभ वेद ,आशीष धनोतिया, समाजसेवी राहुल वेद खेजड़िया, कमलेश परमार,राजेन्द्र फरक्या,कमलेश धनोतिया, जगदीश धनोतिया, बिरजू जादोन ,दिलीप धनोतिया, रमेशचंद्र वेद ,दशरथ सिंह राठौर,राजेश सेठिया,अर्जुन डॉक्टर, सुल्तान खांन मंसूरी,अर्पित धनोतिया ,शुभम फरक्या ,निरंजन पंचोली सचिव राधेश्याम सौलंकी. रोजगार सहायक चेतन काला, एवं गणमान्य नागरिक ग्रामवासी उपस्थित रहे ।