शामगढ़मंदसौर जिला
आदर्श पुरुष स्वामी विवेकानंदजी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर याद किया

शामगढ़- भारत विकास परिषद मध्य भारत पश्चिम प्रान्त शाखा ने आज युवाओं के प्रेरणा स्रोत युग दृष्टा भारतीय संस्कृति एवं धर्म को सर्वप्रथम विश्व पटल पर रखने वाले भारत विकास परिषद के आदर्श पुरुष स्वामी विवेकानंदजी की 122 वी पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये व उनके सिद्धांतों एवं आदर्शों पर चलकर परिषद के माध्यम से पीड़ित मानवता की सेवा करने का संकल्प दोहराया।
परिषद के प्रांत पदाधिकारी वरिष्ठ मनोज जैन , विनोद काला , महेश सेठिया , मुकेश दानगढ़ , शाखाध्यक्ष महेश मांदलिया , सचिव पलाश चौधरी एवं सुरेश रत्नावत , सांवरिया मंडवारिया उपस्थित रहे।