जांगड़ा पोरवाल समाज सीतामऊ द्वारा राजा टोडरमल जी की 423 की जयंती धूमधाम से मनाई

************************
सीतामऊ। 18 मार्च जांगड़ा पोरवाल समाज एकता दिवस एवं महापुरुष राजा टोडरमल जी महाराज की 423 की जयंती समाज जनों द्वारा धूमधाम से मनाई गई।
18 मार्च जांगड़ा पोरवाल समाज एकता दिवस एवं महापुरुष राजा टोडरमल जी के जयंती के अवसर पर आद्य शक्ति दुर्गा स्वरूपा मां मयूर वाहिनी मोड़ी माता जी के मंदिर प्रांगण से सायं काल लगभग 04 बजे महिलाओं द्वारा गीत गाते हुए ढोल ढमाके बैंड बाजे एवं युवाओं कि टोली थीरकते हुए जय कारें के साथ भव्य शोभायात्रा प्रारंभ होकर गणपति चौक महावीर चौक आजाद चौक सदर बाजार राजवाड़ा चौक भृगु ऋषि द्वार से परशुराम मार्ग होते हुए महाराणा प्रताप चौराहा से बस स्टैंड होकर राजा टोडरमल मार्ग से पोरवाल मांगलिक भवन पहुंची।
जहां पर समाज जनों द्वारा मय परिवार के महापुरुष राजा टोडरमल जी महाराज कि पूजा अर्चना कर महा आरती कि गई। तत्पश्चात पोरवाल मांगलिक भवन में नपं अध्यक्ष मनोज शुक्ला सभापति प्रतिनिधि राजेंद्र राठौड़ विजय गिरोठिया, मंडल महामंत्री जितेंद्र बामनिया समाज के संरक्षक दिनेश सेठिया,डॉ गोवर्धन लाल दानगढ़ समाज अध्यक्ष श्री मुकेश कारा डॉ राजमल सेठिया मांगीलाल उदिया के अतिथि में जयंती समारोह का आयोजन किया गया। स्वागत उद्बोधन समाज अध्यक्ष मुकेश कारा ने तथा कार्यक्रम का संचालन प्रवक्ता श्री लक्ष्मीनारायण मांदलिया एवं आभार सचिव श्री कैलाश घाटिया काका ने व्यक्त किया।
शोभा यात्रा का -सकल ब्राह्मण समाज , स्वर्णकार समाज नगर परिषद प्रांगण में अध्यक्ष मनोज शुक्ला भाजपा मंडल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा के नेतृत्व में कांग्रेस नेता गोविंद सिंह पवार के नेतृत्व में राजपूत समाज अध्यक्ष हिम्मत सिंह राठौर के नेतृत्व समाज जनों द्वारा,महाराणा प्रताप चौराहा पर कैलाश पोरवाल सर द्वारा बस स्टैंड पर वेद एवं फरकिया परिवार द्वारा राजा टोडरमल मार्ग पर राजेंद्र राठौड़ होटल आदर्श आदि के द्वारा राजा टोडरमल जी की पूजा अर्चना शोभायात्रा का फूल बरसा कर भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। समाज अध्यक्ष श्री मुकेश कारा ने पुलिस प्रशासन नपं सहित सभी का धन्यवाद आभार ज्ञापित किया।
श्ररीफल प्रदान क सम्मानित किया
जबरेश्वर महादेव परंपराष्ठा समारोह के अनन्य भक्त श्री जगदीश धनोतिया गोपाल धनोतिया का पोरवाल समाज द्वारा फूलमाला पहनाकर शाल श्ररीफल प्रदान क सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ एवं पदाधिकारी सर्व श्री राधेश्याम घाटिया, मांगीलाल उदिया कृष्णवल्लभ सेठिया मांगीलाल डपकरा, बंशीलाल फरकिया, प्रदीप घाटिया शिवनारायण मुजावदिया निर्मल फरकिया महिला मंडल अध्यक्ष साधना मेहता युवा संगठन अध्यक्ष अश्विन फरकिया पवन कुमार वेद घनश्याम कामरिया रामगोपाल घाटिया तुलसी, राजेश घाटिया , कैलाश मेहता मनोहर मांदलिया, शेलेद्र मांदलिया, जितेश घाटिया, अरुण गुप्ता भूरालाल उदिया शुभम मांदलिया गौरव मांदलिया डॉ विनीत सेठिया दिपक घाटिया, रमेश चंद्र मेहता, जगदीश चन्द्र धनोतिया विजय कुमार वेद, अरुण गुप्ता,प्रकाश मांदलिया सुरेश गुप्ता, राजकुमार पोरवाल पवन फरकिया, रोहित गुप्ता श्याम लाल रत्नावत सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य गण में मय परिवार के उपस्थित रहे।
जांगड़ा पोरवाल समाज के महापुरुष राजा टोडरमल जी महाराज की जन्म जयंती के अवसर पर सीतामऊ नगर में निकाले गए जुलूस का आज ब्लॉक कांग्रेस सीतामऊ द्वारा फूल बरसाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गोविंद सिंह पंवार, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश पाटीदार, नगर अध्यक्ष संग्राम सिंह राठौर, मंडलम अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, जिला सचिव मोहम्मद हुसैन बबलू, ब्लॉक कोषाध्यक्ष भागीरथ भंभोरिया, ब्लॉक उपाध्यक्ष भैरूलाल राठौर, पवन शर्मा, विधानसभा आईटी सेल अध्यक्ष दीपक सोलंकी, सेक्टर अध्यक्ष राजेश चावड़ा, युवा नगर अध्यक्ष राहुल भंभोरिया, संजय जैन, प्रतीक गिरोटिया आदि कई लोगों उपस्थित थे।