शिक्षक हेमंत श्रीवास्तव का हृदयाघात से निधन, नगर एवं शिक्षा जगत में शोक की लहर
ताल –शिवशक्ति शर्मा
शासकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय ताल में कार्यरत माध्यमिक शिक्षक एवं समाजसेवी हेमंत श्रीवास्तव (55) का मंगलवार बुधवार की रात निधन हो गया। मंगलवार को दोपहर में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ जाने पर नगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मंदसौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उपचार के दौरान हृदयाघात से उनकी मृत्यु हो गई।
उनकी मृत्यु का समाचार सुनते ही शिक्षा जगत में एवं नगर में शोक की लहर दौड़ गई।शिक्षक श्रीवास्तव एक हंसमुख, मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ , धार्मिक स्वभाव के होकर समाजसेवी भी थे। विद्यालय के छात्रों एवं उनके मिलने वालों में वे अनिल कपूर के नाम से जाने जाते थे।
उनकी शवयात्रा उनके निजी निवास गोशाला मार्ग से निकली।उनका अंतिम संस्कार चंबल तट स्थित मुक्तिधाम पर किया गया।उनकी तीनों पुत्रियोंअंजलि,निव्या एवं आंकाक्षा श्रीवास्तव ने उन्हें मुखाग्नि दी। तीनों पुत्रियों द्वारा मुखाग्नि दिये जाते समय वहां उपस्थित हरेक व्यक्ति की आंखें नम हो गई।
नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश परमार, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मनीष राठौड़ , पूर्व प्रधानाध्यापक शिवशक्ति शर्मा, प्राचार्य विनोद कुमार शर्मा, प्रमोद कुमार भट्ट, प्रताप नारायण दीक्षित, कृष्ण चंद्र शास्त्री, प्रशांत शुक्ला,अजय निगम, नरेंद्र सिंह राठौर, धर्मेंद्र भट्ट,सत्यनारायण राठौड़, राजेश कुमावत, राजेश शर्मा, नरेंद्र शुक्ला, शमसुद्दीन खान,शुजाअत मोहम्मद खान, जावेद मंसूरी,जुझार सिंह सिसोदिया, अशोक पाठक,पंकज निगम, ओमप्रकाश परमार, मृदुल सिंह चौहान, रमेश परमार, गोपाल कृष्ण मालू, हरिनारायण राठौड़, ईश्वर लाल पाटीदार,श्याम वैष्णव, अनिल राठौड़ नरेंद्र चौहान, दिनेश शर्मा, राकेश जैन,कमलेश सितपुरिया, प्रदीप श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, कृष्ण चंद्र शास्त्री, देवनारायण दीक्षित, दिनेश शर्मा सहित अनेक गणमान्य नागरिकों ने शवयात्रा में शामिल होकर श्री श्रीवास्तव को मौन श्रद्धांजलि देकर ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने एवं परिवार पर टूटे वज्रपात पर उन्हें इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।