पहले बजट में ही सरकार भूली विधानसभा चुनाव में अपने किए वादों को – लाड

बजट आम जनता के हित में नहीं
मन्दसौर। मध्यप्रदेश की सरकार विधानसभा चुनाव में किए गए अपने वादों से इस बजट में मुकर गई यह बजट जनता के साथ एक छलावा मात्र है।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता श्री राजनारायण लाड़ ने बजट को लेकर बताया कि चुनाव में जनता से किए गए प्रमुख वादे बजट में गायब दिखाई दे रहे है। श्री लाड़ ने आगे बताया की किसानो को धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3100 रुपए प्रति क्विंटल देने का वादा किया था ,वहीं गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2700 रुपए प्रति क्विंटल देने का वादा किया गया था। लाडली बहना योजना में महिलाओं को प्रति महीना 3 हजार रूपए प्रति माह देने का वादा किया गया था। वहीं घरेलू गैस सिलेंडर 450 रुपए में देने का वादा किया गया था जो बजट से गायब है।
श्री लाड ने आगे बताया की भाजपा का चाल चरित्र हमेशा दोहरेपन का रहा है । भाजपा चुनाव में बड़े-बड़े वादे तो कर लेती है पर बाद में मुकर जाती है। सरकार रोजगार के मामले में प्राइवेट कंपनियो पर ज्यादा निर्भर दिख रही है कुल मिला कर यह बजट आम जनता के हित में नहीं है ।