समाचार मध्यप्रदेश नीमच 03 जुलाई 2024
==============
स्वामित्व योजना अंतर्गत इसी माह शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करें- संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता
अविवादित बटवारा, सीमांकन एवं नामांतरण के प्रकरण एक माह से अधिक समय तक लंबित न रहे,
सम्भागायुक्त ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
नीमच 02 जुलाई 2024, सम्भागायुक्त उज्जैन श्री संजय गुप्ता की अध्यक्षता में
मंगलवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक कलेक्टोरेट सभागृह नीमच में आयोजित की
गई। बैठक के दौरान सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्वामित्व
योजना अंतर्गत मिशन मोड में कार्य करें। सभी अधिकारी कार्य को पूर्ण करने के लिए
युद्ध स्तर पर लग जाए। ड्रोन सर्वे में जो गांव छूट गए हैं। उसके लिए एक्सपर्ट पटवारी
की एक टीम बनाएं। गांव के सर्वे में कोई भी क्षेत्र न छूटे इसका विशेष तौर पर ध्यान
रखा जाए। भौतिक सत्यापन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करें। इसके साथ ही इस कार्य में
सभी एसडीएम प्रतिदिन निगरानी करें। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला
पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, डिप्टी कलेक्टर,
सभी एसडीएम, तहसीलदार मौजूद थे।
श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि विवादित नामांतरण, बटवारा एवं सीमांकन के प्रकरण एक
माह से अधिक समय तक लंबित नहीं रहना चाहिए। अब तक जितने भी प्रकरण लंबित
है, उनका एक माह के अंदर निराकरण करें। विवादित प्रकरणों का 6 माह में निराकरण करें।
आरसीएमएस के अंतर्गत जितने भी प्रकरण है, उनका भी शीघ्र निराकरण करें।
आरसीएमएस के प्रकरणों में देरी नहीं की जानी चाहिए। आरसीएमएस के प्रकरणों का
निराकरण होने की पश्चात 24 घंटे के अंदर आदेश का पोर्टल पर अमल दर्ज करवाएं।
साइबर तहसील स्थापित हो जाने के पश्चात इसके अंतर्गत आने वाले प्रकरणों का 10 दिन
के अंदर ही निराकरण होना चाहिए। कोई भी प्रकरण 10 दिन से अधिक समय तक लंबित
न रहे।
स्वामित्व योजना में नीमच जिले में अच्छा कार्य हुआ है-श्री गुप्ता
सम्भागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने राजस्व अधिकारियों की बैठक में स्वामित्व
योजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान कहा, कि इस योजना के तहत नीमच जिले में
अच्छा कार्य हुआ है। शेष ग्रामों का कार्य भी 20 दिन में पूरा कर, जिले केा प्रदेश में
अग्रणी स्थान पर लाए। सम्भागायुक्त ने आरसीएमएस में दर्ज प्रकरणों के निराकरण
की समीक्षा में निर्देश दिए,कि राजस्व न्यायालय व्दारा आदेश पारित करने के 24 घंटे
के अंदर उसका प्रतिवेदन आरसीएमएस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज हो जाए। आदेशो
का अमल दर्ज नहीं करने वाले पटवारियों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की
जाए।
सम्भागायुक्त ने सीमांकन के कार्य में रोवर का उपयोग करने के निर्देश देते हुए
कहा, कि रोवर से सीमाकंन का कार्य करते समय पटवारी, आरआई के साथ तहसीलदार भी
मौके पर उपस्थित होकर रोवर से सीमांकन की प्रक्रिया को समझे।
आबादी के नक्शे का तहसीलदार स्वयं सत्यापन करें
सम्भागायुक्त श्री गुप्ता ने निर्देश दिए कि स्वामित्व योजना के तहत आबादी के
नक्क्षों का गांव में उपस्थित होकर तहसीलदार स्वयं सत्यापन करें। शेष गांवों के
ग्राउण्ड ट्रूथिंग का कार्य 5 दिन में पूरा करवाएं। साथ ही आर.ओ.आर की एंट्री के लिए
ग्राउण्ड ट्रूथिंग के साथ ही आर.ओ.आर. रजीस्टर भी तैयार कर लें, जिससे कि
आर.ओ.आर.की एंट्री में सुविधा हो।
===================
एक पौधा मां के नाम अभियान के तहत सम्भागायुक्त श्री गुप्ता ने नीमच में किया पौधारापेण
नीमच 02 जुलाई 2024,सम्भागायुक्त उज्जैन श्री संजय गुप्ता ने मंगलवार को
कलेक्टोरेट परिसर नीमच में एक पौधा मॉ के नाम अभियान के तहत चम्पा का पौधा
रोपा। इस मौके पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, उप
संचालक उद्यानिकी श्री अंतरसिह कन्नौजी सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
सम्भागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने कहा कि एक पौधा मां के नाम अभियान
अंतर्गत जिले में व्यापक स्तर पर पौधारोपण किया जाए। साथ ही एक पौधा मां के
नाम सेल्फी लेकर अपलोड भी करें। इसके लिए लिंक सभी को उपलब्ध कराएं तथा फोटो
कैसे अपलोड किया जाएं उसकी प्रक्रिया भी बताएं। पौधा लगाने के पश्चात सेल्फी के
साथ उसे रजिस्टर्ड जरूर करें। सेल्फी के साथ में मां अथवा उनकी तस्वीर भी रखे।
कलेक्टोरेट का निरीक्षण:- सम्भागायुक्त श्री गुप्ता ने कलेक्टर एवं जिला पंचायत
सीईओ के साथ संयुक्त कलेक्टोरेट कार्यालय भवन स्थित विभिन्न कार्यालयों और कक्षों
का निरीक्षण किया। उन्होने कलेक्टर कार्यालय के स्टाफ रूम, नम्बर 26 में स्थित
विभिन्न शाखाओं में कार्यरत कर्मचारियों से चर्चा कर, उनके व्दारा संपादित कार्यो की
जानकारी ली। सम्भागायुक्त ने भू-अभिलेख, एवं बाढ आपदा कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण
किया।
दीदी कैफे का निरीक्षण :- संभागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने मंगलवार को कलेक्टोरेट
परिसर नीमच में महिला स्व सहायता समूह व्दारा संचालित दीदी कैफे का निरीक्षण
कर, जायजा लिया और समूह की महिलाओं व्दारा स्वरोजगार के रूप में दीदी कैफे का
सफलतापूर्वक संचालन करने की सराहना की। इस मौके पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन एवं
जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
===================
किसानों के लिए काफी उपयोगी है, फर्टिलाईजर मोबाईल एप्प- श्री गुप्ता
सम्भागायुक्त ने की नीमच जिले के नवाचार की सराहना
नीमच 02 जुलाई 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जेन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में सहकारिता
विभाग के माध्यम से तैयार करवाये गये फर्टिलाईजर की मांग एवं वितरण के मोबाईल एप्प
का सजीव प्रजेन्टेशन सम्भागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में
देखा। इस मोबाईल एप्प का प्रजेन्टेशन सहायक आयुक्त सहकारिता श्री राजू डाबर ने दिया।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने फर्टिलाईजर एप्प की विशेषताओं से सम्भागायुक्त को अवगत
कराया।
सम्भागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने कहा, कि किसानों की सुविधा के लिए तैयार यह
फर्टिलाईजर मोबाईल एप्प प्रदेश में अपनी तरह का पहला नवाचार है। यह एप्प किसानों के
लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होने फर्टिलाईजर एप्प की विशेषताओं को बारिकी से
समझा और इस एप्प में शेष रहे किसानों को भी जोडने तथा किसानों का एस.एम.एस.की सुविधा
उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, सभी
डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, राजस्व अधिकारी, उपसंचालक, कृषि श्री भगवान सिह अर्गल, जिला
केंद्रीय सहकारी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आरपी नागदा भी उपस्थित थे।
स.क्र./1139/14/मालवीय/फोटो
सम्भागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने किया नीमच में मेडिकल कालेज के भवन का निरीक्षण
नीमच 02 जुलाई 2024, सम्भागायुक्त उज्जैन श्री संजय गुप्ता ने मंगलवार को नीमच प्रवास
के दौरान नीमच में 256 करोड की लागत से नवनिर्मित श्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा शा.चिकित्सा
महाविद्यालय भवन का निरीक्षण कर, निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं उपलब्ध सुविधाओं का
जायजा लिया। इस मौके पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, मुख्य
चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ.मेहन्द्र पाटिल, मेडिकल कॉलेज के डीन
एवं अन्य प्राध्यापकगण व अधिकारी उपस्थित थे।
सम्भागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने नीमच के मेडिकल कॉलेज भवन के निरीक्षण दौरान
प्रशासनिक भवन, अध्यापन कक्ष, डीन कक्ष, स्टाफ रूम, बालक एवं बालिका कामन कक्ष,
चिकित्सा शिक्षा ईकाई, प्राध्यापक कक्ष, आई.टी.सर्वर कक्ष का निरीक्षण किया एवं मेडिकल
कॉलेज भवन में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।
सम्भागायुक्त श्री गुप्ता ने उपस्थित कॉलेज के स्टाप एवं अधिकारियों से शेष कार्य को
शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश देते हुए कहा, कि प्रयास किए जाए, कि इसी सत्र में मेडिकल कॉलेज
में चिकित्सा विद्यार्थियों का प्रवेश हो जाए और उनका अध्यापन कार्य प्रारंभ हो।
सम्भागायुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीमच को जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य
केंद्रों पर शिविर लगाकर, मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज से संम्बद्ध करने के निर्देश
भी दिए। सम्भागायुक्त श्री गुप्ता ने मेडिकल कालेज को नीमच जिलेवासियों के लिए एक बडी
उपलब्धी बताते हुए कहा, कि इससे नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं स्थानीय स्तर पर
सहजता से उपलब्ध हो सकेगी।
==============
ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने की जनसुनवाई-130 लोगों की सुनी समस्याएं
नीमच 2 जुलाई 2024, ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने मंगलवार को कलेक्टोरेट नीमच में
जनसुनवाई करते हुए 130 आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश
संम्बंधित जिला अधिकारियों को दिए। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव साहू व अन्य
जिला अधिकारी भी उपस्थित थे
===================
मतदाता सूची तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
नीमच 02 जुलाई 2024, जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों और नगरीय निकायों की मतदाता
सूची एक जनवरी 2024 की संदर्भ तारीख के आधार पर तैयार करने के लिए कलेक्टर
श्री दिनेश जैन व्दारा न.पा.परिषद नीमच के लिए एसडीएम नीमच को रजिस्ट्रीकरण
अधिकारी एवं संबंधित तहसीलदारों को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया
गया है।
साथ ही अन्य सभी नगर परिषदों के लिए संबधित तहसीलदार को रजिस्ट्रीकरण
अधिकारी एवं नायब तहसीलदारों को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया
गया है।जिले में पंचायतों की मतदाता सूची तैयार करने के लिए जनपद क्षेत्र नीमच, जावद
एवं जनपद क्षेत्र मनासा की सभी ग्राम पंचायतों के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी
राजस्व को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं संबंधित तहसीलदारों को सहायक रजिस्ट्रीकरण
अधिकारी नियुक्त किया गया है।इसी तरह सहायक संचालक जिला शिक्षा कार्यालय नीमच श्री मनोज जैन को
मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण 2024 के तहत प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर नियुक्त
किया गया है।
=====================
भारतीय न्याय संहिता जागरूकता सप्ताह का आयोजन
कानून में आए नए परिवर्तन के बारे में समझाया
नीमच 2 जुलाई 2024, जिला महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित मिशन शक्ति के
तीसरे सप्ताह में भारतीय न्याय संहिता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत मगंलवार 2 जुलाई
को नीमच शहरी क्षेत्र के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 55 पुरानी नगरपालिका एवं केन्द्र क्रमांक 26
नयाबाजार नीमच में वन स्टॉप सेन्टर सखी की लिगल केसवर्कर सुश्री नुशरत खान, सोशल
केसवर्कर सुश्री पूजा मिश्रा, श्रीमती रीना पाठक, सुश्री रजिया आई.टी. वर्कर, द्वारा भारतीय न्याय
संहिता के बारे में उपस्थित महिलाओं,बालिकाओं को नए कानूनों, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005,
दहेज प्रतिषेध अधिनियम, महिला और बच्चों के विरूद्ध अपराध के बारे में बताया और उन्हे
विभिन्न हेल्पलाईन नंबरों की जानकारी दी। यह जानकारी जिला महिला कार्यक्रम अधिकारी श्री
टी.सी.महेरा ने दी।
=============
जिले के 15 गांवो में 4 जुलाई को राजस्व सेवा शिविरों का आयोजन
ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का किया जावेगा समाधान
नीमच 2 जुलाई 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व विभाग
से संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष राजस्व सेवा अभियान पुन:
चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 4 जुलाई 2024 गुरुवार को प्रातः11 से सायं 4 बजे तक
जिले की सभी तहसीलों के 15 ग्रामों में राजस्व अधिकारियों द्वारा विशेष राजस्व शिविर लगाए
जाएगें।
सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सुश्री मोनिका जैन ने बताया, कि गुरूवार 4 जुलाई को इस
अभियान के तहत नीमच नगर तहसील के ग्राम डूंगलावदा व जयसिंहपुरा, नीमच ग्रामीण
तहसील के ग्राम बामनबर्डी व झालरी, जीरन तहसील के गाँव कुचडौद व घसुण्डी जागीर, जावद
तहसील के ग्राम सरोदा, नीलिया, मनासा तहसील के ग्राम खजूरी, उचेड एवं फूलपुरा, सिंगोली
तहसील के ग्राम धारडी, झातला एवं रतनगढ, रामपुरा तहसील के गाँव अमरपुरा ब्लॉक में
राजस्व सेवा शिविर आयोजित किये जा रहे है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अधिकाधिक ग्रामीणों से इन राजस्व सेवा शिविरों में उपस्थित
होकर लाभ उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने ने सम्बन्धित राजस्व अधिकारियो और पटवारियों
को निर्देश दिए है, कि वे कोटवारों के माध्यम से सम्बन्धित गाँवों में शिविरों की सूचना ग्रामीणों
और किसानो को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे।
=================
भारतीय न्याय संहिता जागरूकता सप्ताह का आयोजन
कानून में आए नए परिवर्तन के बारे में समझाया
नीमच 2 जुलाई 2024, जिला महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित मिशन शक्ति के
तीसरे सप्ताह में भारतीय न्याय संहिता जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत मगंलवार 2 जुलाई को
नीमच शहरी क्षेत्र के आंगनवाड़ी केन्द्र क्रमांक 55 पुरानी नगरपालिका एवं केन्द्र क्रमांक 26
नयाबाजार नीमच में वन स्टॉप सेन्टर सखी की लिगल केसवर्कर सुश्री नुशरत खान, सोशल
केसवर्कर सुश्री पूजा मिश्रा, श्रीमती रीना पाठक, सुश्री रजिया आई.टी. वर्कर, द्वारा भारतीय न्याय
संहिता के बारे में उपस्थित महिलाओं,बालिकाओं को नए कानूनों, घरेलू हिंसा अधिनियम 2005,
दहेज प्रतिषेध अधिनियम, महिला और बच्चों के विरूद्ध अपराध के बारे में बताया और उन्हे
विभिन्न हेल्पलाईन नंबरों की जानकारी दी। यह जानकारी जिला महिला कार्यक्रम अधिकारी श्री
टी.सी.महेरा ने दी।
=================
जिले के 15 गांवो में 4 जुलाई को राजस्व सेवा शिविरों का आयोजन
ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का किया जावेगा समाधान
नीमच 2 जुलाई 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में राजस्व विभाग
से संबंधित ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिए विशेष राजस्व सेवा अभियान पुन:
चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत 4 जुलाई 2024 गुरुवार को प्रातः11 से सायं 4 बजे
तक जिले की सभी तहसीलों के 15 ग्रामों में राजस्व अधिकारियों द्वारा विशेष राजस्व शिविर
लगाए जाएगें।
सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सुश्री मोनिका जैन ने बताया, कि गुरूवार 4 जुलाई को इस
अभियान के तहत नीमच नगर तहसील के ग्राम डूंगलावदा व जयसिंहपुरा, नीमच ग्रामीण
तहसील के ग्राम बामनबर्डी व झालरी, जीरन तहसील के गाँव कुचडौद व घसुण्डी जागीर, जावद
तहसील के ग्राम सरोदा, नीलिया, मनासा तहसील के ग्राम खजूरी, उचेड एवं फूलपुरा, सिंगोली
तहसील के ग्राम धारडी, झातला एवं रतनगढ, रामपुरा तहसील के गाँव अमरपुरा ब्लॉक में
राजस्व सेवा शिविर आयोजित किये जा रहे है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अधिकाधिक ग्रामीणों से इन राजस्व सेवा शिविरों में उपस्थित
होकर लाभ उठाने का आग्रह किया है। उन्होंने ने सम्बन्धित राजस्व अधिकारियो और पटवारियों
को निर्देश दिए है, कि वे कोटवारों के माध्यम से सम्बन्धित गाँवों में शिविरों की सूचना ग्रामीणों
और किसानो को उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे।
============
किसानों के लिए काफी उपयोगी है, फर्टिलाईजर मोबाईल एप्प- श्री गुप्ता
सम्भागायुक्त ने की नीमच जिले के नवाचार की सराहना
नीमच 02 जुलाई 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जेन के मार्गदर्शन में नीमच जिले में सहकारिता
विभाग के माध्यम से तैयार करवाये गये फर्टिलाईजर की मांग एवं वितरण के मोबाईल एप्प
का सजीव प्रजेन्टेशन सम्भागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में
देखा। इस मोबाईल एप्प का प्रजेन्टेशन सहायक आयुक्त सहकारिता श्री राजू डाबर ने दिया।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने फर्टिलाईजर एप्प की विशेषताओं से सम्भागायुक्त को अवगत
कराया।
सम्भागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने कहा, कि किसानों की सुविधा के लिए तैयार यह
फर्टिलाईजर मोबाईल एप्प प्रदेश में अपनी तरह का पहला नवाचार है। यह एप्प किसानों के
लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा। उन्होने फर्टिलाईजर एप्प की विशेषताओं को बारिकी से
समझा और इस एप्प में शेष रहे किसानों को भी जोडने तथा किसानों का एस.एम.एस.की सुविधा
उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।
इस मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, सभी
डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, राजस्व अधिकारी, उपसंचालक, कृषि श्री भगवान सिह अर्गल, जिला
केंद्रीय सहकारी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आरपी नागदा भी उपस्थित थे।
==================
सम्भागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने किया नीमच में मेडिकल कालेज के भवन का निरीक्षण
नीमच 02 जुलाई 2024, सम्भागायुक्त उज्जैन श्री संजय गुप्ता ने मंगलवार को नीमच प्रवास
के दौरान नीमच में 256 करोड की लागत से नवनिर्मित श्री वीरेंद्र कुमार सखलेचा शा.चिकित्सा
महाविद्यालय भवन का निरीक्षण कर, निर्माण कार्य की गुणवत्ता एवं उपलब्ध सुविधाओं का
जायजा लिया। इस मौके पर कलेक्टर श्री दिनेश जैन, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद, मुख्य
चिकित्सा अधिकारी डॉ.दिनेश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ.मेहन्द्र पाटिल, मेडिकल कॉलेज के डीन
एवं अन्य प्राध्यापकगण व अधिकारी उपस्थित थे।
सम्भागायुक्त श्री संजय गुप्ता ने नीमच के मेडिकल कॉलेज भवन के निरीक्षण दौरान
प्रशासनिक भवन, अध्यापन कक्ष, डीन कक्ष, स्टाफ रूम, बालक एवं बालिका कामन कक्ष,
चिकित्सा शिक्षा ईकाई, प्राध्यापक कक्ष, आई.टी.सर्वर कक्ष का निरीक्षण किया एवं मेडिकल
कॉलेज भवन में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली।
सम्भागायुक्त श्री गुप्ता ने उपस्थित कॉलेज के स्टाप एवं अधिकारियों से शेष कार्य को
शीघ्र पूरा करवाने के निर्देश देते हुए कहा, कि प्रयास किए जाए, कि इसी सत्र में मेडिकल कॉलेज
में चिकित्सा विद्यार्थियों का प्रवेश हो जाए और उनका अध्यापन कार्य प्रारंभ हो।
सम्भागायुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीमच को जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य
केंद्रों पर शिविर लगाकर, मरीजों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज से संम्बद्ध करने के निर्देश
भी दिए। सम्भागायुक्त श्री गुप्ता ने मेडिकल कालेज को नीमच जिलेवासियों के लिए एक बडी
उपलब्धी बताते हुए कहा, कि इससे नागरिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं स्थानीय स्तर पर
सहजता से उपलब्ध हो सकेगी।
==================
ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने की जनसुनवाई-130 लोगों की सुनी समस्याएं
नीमच 2 जुलाई 2024, ए.डी.एम. श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने मंगलवार को कलेक्टोरेट नीमच में
जनसुनवाई करते हुए 130 आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश
संम्बंधित जिला अधिकारियों को दिए। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव साहू व अन्य
जिला अधिकारी भी उपस्थित थे।
================
मतदाता सूची तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
नीमच 02 जुलाई 2024, जिले में त्रि-स्तरीय पंचायतों और नगरीय निकायों की मतदाता
सूची एक जनवरी 2024 की संदर्भ तारीख के आधार पर तैयार करने के लिए कलेक्टर
श्री दिनेश जैन व्दारा न.पा.परिषद नीमच के लिए एसडीएम नीमच को रजिस्ट्रीकरण
अधिकारी एवं संबंधित तहसीलदारों को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया
गया है।
साथ ही अन्य सभी नगर परिषदों के लिए संबधित तहसीलदार को रजिस्ट्रीकरण
अधिकारी एवं नायब तहसीलदारों को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया
गया है।
जिले में पंचायतों की मतदाता सूची तैयार करने के लिए जनपद क्षेत्र नीमच, जावद
एवं जनपद क्षेत्र मनासा की सभी ग्राम पंचायतों के लिए संबंधित अनुविभागीय अधिकारी
राजस्व को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं संबंधित तहसीलदारों को सहायक रजिस्ट्रीकरण
अधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी तरह सहायक संचालक जिला शिक्षा कार्यालय नीमच श्री मनोज जैन को
मतदाता सूची वार्षिक पुनरीक्षण 2024 के तहत प्रशिक्षण के लिए मास्टर ट्रेनर नियुक्त
किया गया है।
=============
नपा व विद्युत विभाग की अनदेखी से बीते 5 दिनों से बंद पड़ी है स्ट्रीट लाईटें
नीमच। नगरपालिका व विद्युत विभाग की घोर अनदेखी के चलते वार्ड नं. 08 के अंतर्गत आने वाले क्लासिक क्राउन कॉलोनी, गणपति नगर क्षेत्र की स्ट्रीट लाईटें बीते 5 दिनों से बंद पड़ी है। हालात ये हो रहे है कि क्षेत्र में घना अंधेरा छाया हुआ है। जानकारी के बाद भी नगरपालिका व विद्युत विभाग के जिम्मेदारों की कुंभकर्ण नींद नही खुल रही है। रहवासियों में गहन आक्रोश पनप रहा है।
गणपति नगर गैस गोदाम क्षेत्र, क्लासिक क्राउन कॉलोनी, शगुन रेसीडेंसी क्षेत्र में स्ट्रीट लाईटें बंद विगत 5 दिनों से बंद पड़ी रहने से इस बारिश के मौसम में रहवासियों को रात्रि के समय बाहर निकलना दुभर हो गया है। जहरीले जानवरों का डर सता रहा है वहीं पहले से ही रात्रि में चोर उठाई गिरों की आवाजाही से दहशत व्याप्त है ऐसे में क्षेत्र में घना अंधेरा रहने से चोर उठाईगिरों का डर भी बना रहता है। शीघ्र ही जिम्मेदारों को स्ट्रीट लाईटें प्रारंभ कर रहवासियों का राहत प्रदान करे।
।