समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 03 जुलाई 2024
समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 03 जुलाई 2024
गायत्री परिवार ने कालाखेत स्थित बावड़ी से आठ साल की गंदगी साफ कर पुनः पानी पीने योग्य किया
प्रभारी हर्ष शर्मा ने कहा कि हम प्रशासन केा अवगत करायेंगे हमने जो श्रमदान कर बावड़ी पुरी तरह साफ कर दी अभी पेड़ पौधे द्वारा टेंकर भर सकते है और प्रशासन थोड़ा ध्यान दे पानी पीने योग्य भी हो सकता है। हमारी प्राचीन धरोहर है यह बावड़ी।
रमेश सोनी ने कहा कि मैने शासन प्रशासन से मिलकर भी बावड़ी को साफ किया है। जिससे यहां का पानी आमजन को मिल सके। इसका उपयोग कर सके। वार्डवासियों से भी आग्रह है कि इसे साफ रखे इसमें कचरा ना डाले। जिससे हमारा श्रम बेकार न जाये।
योगेश सिंह सोम ने कहा कि नगर में गायत्री परिवार द्वारा जल अभियान के अंतर्गत बावड़ी नदी तालाब पर कार्य कर रहे है। हमारी हर शाखा पर्यावरण व जल पर 2026 तक का अभियान चला रखा है। इसमें आम आदमी भी सहयोग कर सकता है।
वर्क संस्था के फिरोज हुसैन व जाफर भाई ने कहा कि श्रमदानियों ने जल बचाओं अभियान के तहत अपना अमूल्य समय देकर एक ट्राली कचरा निकालकर बावड़ी से बाहर कियाहै। हम गायत्री परिवार के साथ जुड़कर अगला पौधारोपण अभियान चलायेंगे। हर्बल गार्डन में स्वच्छता अभियान चलायेंगे। मांगीलाल लक्षकार कोषाध्यक्ष ने भी श्रमदान में भाग लिया व अपना अमूल्य सहयोग दिया।
इस अवसर पर अभियान में मुजफ्फर मंसूरी, वर्क संस्था से अमिता बावेल, हेमंत सोनी, रोशन मांगीलाल लक्षकार, योगेश सोम, हर्ष शर्मा, रमेश सोनी, ललित भाटी, जाफर भाई, फिरोज भाई ने श्रमदान किया।
===============
अतिक्रमण, सीमांकन, बटवारा की शिकायतों का तुरंत मौके पर जाकर निराकरण करें : कलेक्टर श्री यादव
जिला स्तरीय जनसुनवाई गरोठ में संपन्न
मंदसौर 2 जुलाई 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जिला स्तरीय जनसुनवाई आज गरोठ
तहसील कार्यालय में आयोजित की। मौके पर ही आम जनता की समस्या को सुना तथा अधिकारियों को तुरंत
निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने राजस्व अधिकारियों को निर्देश देते हुए
कहा कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त सीमांकन, नामांतरण एवं बंटवारे की जो शिकायते हैं, उनका तुरंत मौके
पर जाकर निराकरण करें। जनसुनवाई के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, जिलाधिकारी,
विकास विकासखंड स्तर के अधिकारी मौजूद थे।
जनसुनवाई के दौरान एक व्यक्ति ने कब्जा छुड़वाने के लिए आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर ने
तहसीलदार को निर्देश दिए की, इस संबंध में तुरंत कार्यवाही करें। सीमांकन की एक भी शिकायत लंबित न
रखें। एक दिव्यांग जन द्वारा पेंशन न मिलने, राशन न मिलने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर ने
सीईओ जनपद को निर्देश दिए कि तुरंत पेंशन स्वीकृत करें तथा जिला आपूर्ति विभाग जांच कर राशन प्रदान
करें। राजस्व अधिकारियों को कहा कि जहां पर सीमांकन संभव नहीं है, उस स्थिति में शिकायत कर्ता को
लिखित में जानकारी दें। रास्ते पर अतिक्रमण के संबंध में किसानों के द्वारा आवेदन दिया गया। जिस पर
कलेक्टर ने तहसीलदार को निर्देश दिए की तुरंत जांच कर रास्ते से अतिक्रमण हटाए। जिससे किसान सुचारू
रूप से अपने खेत तक जा सके। एक महिला द्वारा पट्टा निर्माण के लिए आवेदन दिया गया। जिस पर कलेक्टर
ने सीएमओ गरोठ को निर्देश दिए की पट्टे के संबंध में जांच कर आगामी कार्यवाही करें। एक किसान द्वारा
आवेदन दिया गया कि उसको किसान सम्मान निधि की राशि नहीं मिल रही हैं, जिस पर कलेक्टर ने
तहसीलदार को निर्देश दिए की जांच कर किसान सम्मान निधि की नियमानुसार राशि प्रदान करें।
=================
उप जेल निर्माण के लिए गरोठ एसडीएम भूमि चिन्हित करें : कलेक्टर श्री यादव
कलेक्टर ने उप जेल गरोठ का औचक निरीक्षण किया
मंदसौर 2 जुलाई 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने उप जेल गरोठ का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने गरोठ एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि उप जेल गरोठ के
निर्माण के लिए जल्द से जल्द भूमि चिन्हित कर फाइनल करें। भूमि के संबंध में हाउसिंग बोर्ड से बात करे।
कलेक्टर ने कैदियों से संवाद किया। बैरक का निरीक्षण किया। कैदियों को दिए जाने वाले खाने के बारे में
जानकारी ली, भोजन को देखा। सप्ताह में कब-कब कैसे भोजन दिया जाता है, उसकी पूरी जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, गरोठ एसडीएम श्री सोलंकी, उप जेल अधीक्षक
मौजूद थे।
=============
राज्य विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जाति विकास अभिरकण के अध्यक्ष श्री बंजारा का दौरा कार्यक्रम
मंदसौर 2 जुलाई 24/ अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि राज्य विमुक्त
घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जाति विकास अभिकरण के अध्यक्ष (केबिनेट मंत्री दर्जा) श्री बाबूलाल बंजारा 3
जुलाई को बागरेडखेड़ा से प्रस्थान कर मेलखेड़ा आएंगे एवं रात्रि विश्राम करेंगे।
==================
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत करें ऑनलाइन आवेदन
मंदसौर 2 जुलाई 24/ महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मंदसौर द्वारा बताया गया कि
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत जिले में 120 प्रकरणों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। योजना में उद्योग, सेवा
एवं खुदरा व्यवसाय अर्थात रिटेल ट्रेड, व्यावसायिक वाहन के लिए लक्ष्य प्राप्त हुए हैं। योजना अंतर्गत उद्योग
क्षेत्र के लिए 50 लाख रुपए तक तथा सेवा/ व्यवसाय हेतु 25 लाख रुपए तक की परियोजना लागत सीमा
निर्धारित की गई है। जिसमें 3 प्रतिशत ब्याज अनुदान प्रतिवर्ष की दर से 7 वर्षों तक देय होगा। योजना का
लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष और न्यूनतम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
योजना अंतर्गत लाभ लेने हेतु इच्छुक पात्र व्यक्ति विभाग के पोर्टल www.samast.mponline.gov.in पर
आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करते समय आधार कार्ड, समग्र आईडी, फोटो, अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र,
निवास प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, परियोजना प्रारूप एवं कोटेशन इत्यादि संलग्न करना होंगे। इच्छुक आवेदक
योजना की जानकारी के लिए कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र मंदसौर में संपर्क कर सकते हैं।
उच्च श्रेणी एवं माध्यमिक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची पर दावें आपत्ति 4 जुलाई तक करें प्रस्तुत
मंदसौर 2 जुलाई 24/ राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार जिला परियोजना अधिकारी जिला
शिक्षा केंद्र मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिले में समग्र शिक्षा अभियान की गतिविधियों के संचालन हेतु
ब्लॉक स्तर के विकासखंड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षा केंद्र स्तर के जनशिक्षकों के रिक्त पदों की
कार्यवाही सम्पन्न की जाना है। रिक्त पदों की पूर्ति हेतु जिले द्वारा तैयार की गई उच्च क्षेणी एवं
माध्यमिक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची पर दावें आपत्तियां आमंत्रित की गई है। संबंधित दावा आपत्तिकर्ता
बीआरसीसी एवं संकुल स्तर पर जिले द्वारा जारी वरिष्ठता सूची का अवलोकन कर 4 जुलाई 2024 तक
जिला शिक्षा केंद्र मंदसौर में उपस्थित होकर आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। दावा आपत्ति के निराकरण
उपरांत रिक्त पदों की पूर्ति हेतु काउंसलिंग की कार्यवाही की जावेगी।
==========
सीतमऊ नगर परिषद अध्यक्ष मनोज शुक्ला विजय गिरोठिया इंजिनियर सहित कर्मचारी 40 साल पहले की बनी यात्री प्रतीक्षालय का निरीक्षण करते हुवे साथ ही श्री शुक्ला इंजिनियर को पानी टपलने को लेकर दिशा निर्देश दिए गए।
========================
भारत विकास परिषद ने डॉक्टर्स डे पर स्वागत सम्मान किया
शामगढ़ ।भारत विकास परिषद शामगढ़ मध्यभारत पश्चिम प्रांत द्वारा अपने संस्कार प्रकल्प के अंतर्गत 1 जुलाई को ‘डॉक्टर्स डे एवम सी ए डे’ के अवसर पर परिषद परिवार के सभी सेवाभावी चिकित्सकों एवं चार्टर्ड अकाउंटेंट का सम्मान पोरवाल मांगलिक भवन में आयोजित परिषद की बैठक में अंग वस्त्र, पुष्प गुच्छ व सुंदर गिफ्ट देकर सम्मान किया, परिषद अध्यक्ष महेश मांदलिया ने आपके समाज के प्रति जागरूकता, मानव सेवा हेतु समर्पित भाव से कार्य करने की ललक की सराहना की
इस अवसर पर परिषद परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र चौधरी ने किया व आभार पलाश चौधरी ने माना।
=============
कार्यालय में समय पर उपस्थित नहीं होने पर दस विभाग के 31 कर्मचारियों के अर्द्ध आकस्मिक अवकाश का किया कटोत्रा
मंदसौर 2 जुलाई 24/ अपर कलेक्टर जिला मंदसौर द्वारा बताया गया कि कार्यालयीन समय प्रात:
10 बजे उपस्थित रहने हेतु सभी अधिकारियों/ कर्मचारियों को निर्देशित किया गया था। 1 जुलाई 2024 को
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव द्वारा उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया गया। जिसमें 10 विभाग के 31
कर्मियों के हस्ताक्षर होना नहीं पायें गये। कार्यालय में विलंब से उपस्थित कर्मचारियों का अर्द्ध आकस्मिक
अवकाश का कटोत्रा किया जाना सुनिश्चित करें।
============
कई वर्षों से चली आ रही दुश्मनी बनी दोस्ती की मिसाल,
ग्रामीण पूरा लाल प्रजापत को मिली राहत
मंदसौर। सीतामऊ तहसील के अंतर्गत गांव खजूरी गोड में पूरा लाल पिता नंदराम प्रजापत उम्र 50 वर्ष, एवं रामपाल सिंह पिता भगवान सिंह उम्र 44 वर्ष इन दोनों पडोसीयों के बीच कई वर्षों से जमीनी विवाद चला आ रहा था। सर्वे नंबर 108 /1, पूरा लाल प्रजापत के नाम से है तो सर्वे नंबर 108/2, रामपाल सिंह के नाम से हैं दोनों सर्वे नंबर पास पास होने की वजह से रास्ते को लेकर करीब 20 वर्षों से इनका विवाद चल आ रहा था, थाना, कोर्ट कचहरी एवं राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग तक मामला पहुंचने के बाद दोनों पक्षों द्वारा सरपंच एवं ठा. बृजराज सिंह के मार्गदर्शन में समस्त ग्राम वासियों की सहमति से समझौता करके दोनों पक्षों की भूमि के मध्य जेसीबी द्वारा खाई लगवा कर समझोता करवाया गया। दोनों पक्षों ने दोनो पड़ोसियों ने ग्रामीण एवं पंचों के समक्ष शपथ पूर्वक सत्य कथन करते हुए कहा है कि जीवन में कभी भी हम इस मसले को लेकर अब झगड़ा नहीं करेंगे यदि किसी पक्ष के द्वारा इसी सर्वे नंबर को लेकर विवाद किया गया तो समस्त ग्रामवासी पंचों द्वारा उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। समझोता सर्व सहमति से हुआ।
================
दूसरे की सेवा करने से शांति व आनंद मिलता है -नीतिन जैन
सेवा भाव ही संस्कार को दर्शाता है- लोकेन्द्र जैन
दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप ने वात्सल्य धाम मे मनाया डॉक्टर डे और सीए डे
इस अवसर पर ग्रुप के अध्यक्ष नितिन जैन (भावगढ़ वाला) ने स्वागत उद्बोधन मे कहा कि हमें समाज मे रहकर सेवा करने का हर प्रयास करना चाहिए । मनुष्य को सेवा के प्रति हमेशा जागरुक रहना चाहिए। दिल दूसरे की सेवा करने में जो शांति व आनंद मिलता है। वह किसी और कार्य में आ ही नहीं सकता है।
इस अवसर पर दशपुर बीसा पोरवाल समाज के अध्यक्ष लोकेन्द्र जैन (गोटावाला) ने कहा कि समय-समय पर मानव सेवा के कार्य करते रहना चाहिए । सेवाभाव ही संस्कार को दर्शाता है। थम्बावाला परिवार ने पुनीत कार्य किया है।
डॉक्टर डे और सीए डे पर दशपुर बीसा पोरवाल सोश्यल ग्रुप द्वारा बीसा पोरवाल समाज के डॉ. अशोक जैन (शांतिराज), डॉ. सुरेश जैन(जैन पैथालॉजी), डॉ. अर्पित पोरवाल, डॉ. वैभव जैन, डॉ. निहारिका जैन, डॉ. लवी उकावत, डॉ. अनिका जैन, और सीए वीरेन्द्र जैन,ग्रुप उपाध्यक्ष सीए मयंक जैन, सीए अंकुश जैन, सीए प्रनेह जैन, सीए आशीष जैन, सीए प्रीति जैन, सीए राशि जैन का सम्मान किया गया । सोशयल ग्रुप मार्गदर्शक अजीत जैन(थंबा वाला),निवृतमान अध्यक्ष संदीप गुप्ता दोनों के जन्मदिवस पर ग्रुप सदस्यों द्वारा बधाई शुभकामना दी गयी।
इस अवसर पर बीसा पोरवाल समाज सचिव पवन जैन(एचएम),ग्रुप संयोजक प्रवीण पोरवाल(जावदवाला), वात्सल्य धाम प्रभारी राजेश नामदेव,स्पोर्ट्स क्लब अध्यक्ष शुभम पोरवाल,सोश्यल,कोषाध्यक्ष रितेश भगत, सह सचिव रितेश पोरवाल(टीवीएस)प्रवक्ता दिनेश जैन(गरोठ वाला),संचालक मंडल सदस्य संजय जैन(विक्रम), नरेन्द्र जैन(अन्ना), आशीष उकावत, विकास कोठारी,पंकज जैन(ज्योति).रोहित मच्छीरक्षक, विशाल जैन, आदिश जैन एवं महिला सदस्य बेला जैन, दीप्ति जैन, शिल्पा गुप्ता, अनिता पोरवाल, मीनल जैन, कविता जैन, अंजू जैन, प्रतिभा जैन, निधि कोठारी,सीमा जैन,पूर्वा जैन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पियूष जैन(नाहरगढ़ वाला) ने किया एवं आभार प्रदर्शन ग्रुप सचिव पियूष जैन(पानवाला) ने माना।