ग्राम पंचायत भावगढ़ कि पहल, गांव को ग्रीन झोन बनाने का लिया लक्ष्य

खेल मैदान व थाना परिसर में किया पौधरोपण कर किया ग्रीन झोन का शुभारंभ
भावगढ़। ग्राम पंचायत द्वारा गांव में पोधै लगाकर बहुत ही अच्छी पहल चालू कि गई 1 जुलाई को सरकारी अस्पताल में वृक्षारोपण किया गया। मंगलवार को अमर शहीद भगतसिंह ग्रामीण खेल मैदान एवं भावगढ़ थाना परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। पोधै लगाकर गांव को ग्रीन जोन बनाया जा रहा है ताकि गांव में हमेशा हरियाली रहे ओर ठण्डी हवा एवं छाव हमें मिलती रहे पंचायत द्वारा पेड़ों को काटा नहीं जा रहा है बल्कि ज्यादा से ज्यादा पोधै गाव में लगाए जा रहे हैं और लोगों को प्रोत्साहित कर रहे हैं कि आप भी पोधै लगाए जिससे जमीन का वाटर लेवल बना रहे हमने देखा है कि पेड़ कट जाने से गर्मी में हम छाव के लिए इधर उधर भागते हैं वहीं ग्राम पंचायत द्वारा गाव में अधिक से अधिक पोधै लगाए जा रहे हैं ताकि हमे गर्मी में राहत मिले मंगलवार को अमर शहीद भगतसिंह ग्रामीण खेल मैदान एवं भावगढ़ थाना परिसर में वृक्षारोपण किया गया थाना प्रभारी रानी बेग, सरपंच प्रतिनिधि महेश भटेवरा,
उप सरपंच रसीद मनसुरी, सहायक सचिव श्याम भटेवरा , विजय राठौड़, सुरेश सेन, जगदीश कुमावत, राजेश कुमावत आदि उपस्थित रहे।