समाज के किसी व्यक्ति पर संकट आने पर वैश्य पदाधिकारी को संपर्क करना चाहिए- पूर्व मंत्री श्री गुप्ता

देश की आजादी से लेकर वर्तमान परिवेश में वैश्य समाज की भूमिका अहम है-सांसद श्री गुप्ता
मंदसौर निप्र। वैश्य महासम्मेलन मंदसौर जिला इकाई की जिला बैठक प्रदेश के पूर्व त्री एवं प्रांतीय अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता के मुख्य आतिथ्य में हाटकेश्वर मांगलिक भवन में संपन्न हुई। बैठक मे विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद सुधीर गुप्ता उपस्थित थे। अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री जगदीश अग्रवाल गरोठ ने की। विशेष अतिथि के रूप में संभागीय अध्यक्ष संतोष चोपड़ा नीमच, मंदसौर जिला प्रभारी नरेंद्र अग्रवाल उपस्थित थे।
समारोह में वैश्य महासम्मेलन जिलाध्यक्ष जगदीश चंद्र चौधरी , जिला महामंत्री भगवानदास विजयवर्गीय, मंदसौर तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण छापरवाल , युवा इकाई संभागीय प्रभारी कपिल भंडारी, संभागीय अध्यक्ष अमित मारवाड़ी, युवा जिला प्रभारी जगदीश काला , जिलाध्यक्ष राकेश दुग्गड़ , जिला महामंत्री दिलीप सेठिया,कार्यक्रम संयोजक सुभाष खंडेलवाल ,एडवोकेट गौरव रत्नावत, महिला इकाई जिला प्रभारी श्रीमती भारती अग्रवाल, जिलाध्यक्ष श्रीमती श्वेता अग्रवाल भी मंचस्थ थे। जिला बैठक में नवीन सदस्यों को वैश्य महासम्मेलन की सदस्यता प्रदान कर उनका स्वागत किया गया।
वैश्य महासम्मेलन जिला बैठक को सम्बोधित करते हुए मख्य अतिथि उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि वैश्य महासम्मेलन एक अलग प्रकार का सामाजिक सगठन है। लोग सामाजिक सगठन सुनकर केवल सोचते हैं कि कुछ कार्यक्रम करके क्षेत्र में अपनी पहचान बनाने की कोशिश करते हैं जबकि वैश्य संगठन ऐसा संगठन है जिसमें संवाद संपर्क निरंतरता बनी रहती है। आपने कहा कि हम जब तक जिले का, तहसीलों का, पंचायत का दौरा नहीं करेंगे तब तक हम वैश्य सगठन को आगे नहीं बढ़ा पाएंगे। जिला पदाधिकारी अपने क्षेत्र का निरंतर दौरा करें। सदस्यों से संवाद करे वैश्य के हितों की रक्षा करना और उनकी रक्षा करना इस संगठन का मुख्य उद्देश्य है। श्री गुप्ता ने कहा कि समाज के किसी व्यक्ति पर संकट आने पर वैश्य पदाधिकारी को संपर्क करना चाहिए और समस्या का समाधान करने का प्रयास करें। आपने कहा कि वैश्य समाज की चिंता कौन करेगा? वह समाज का संगठन ही करेगा। हम जो बोलते हैं वह हमारे आचरण में दिखाई देना चाहिए। आपने कहा कि सदस्यता बढ़ाना सबसे बड़ा लक्ष्य तय करें। मंदसौर जिले में 1000 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य होना चाहिए और यह लक्ष्य हम सबको मिलकर तय करना है। वैश्य सगठन ऐसा संगठन बनेगा जो आने वाले कठिन समय में आपके साथ खड़ा रहेगा।
समारोह के विशिष्ट अतिथि सांसद सुधीर गुप्ता ने कहा कि सामाजिक संदर्भों में भारत में खूब वृद्धि की है तो इसमें वैश्य समाज का बहुत बड़ा योगदान है । वैश्य समाज एक संघर्ष करने वाला समाज है। दिन रात मेहनत करता है वैश्य समाज के लोग साहसी होते हैं। देश की आजादी से लेकर वर्तमान परिवेश में वैश्य समाज की भूमिका अहम है। वैश्य समाज को सगठित और जागृत करने के लिए समय समय पर मध्य प्रदेश में अच्छा कार्य चल रहा है।
वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामत्री जादीश अग्रवाल गरोठ ने कहा कि वैश्य महासम्मेलन का संगठन वर्षभर अपनी निरंतर गतिविधियां चलाता है। जिससे यह सगठन सामाजिक रुप से बहुत मजबूत एव विस्तृत सगठन बन चुका है। हम भी अपने परिवार के सदस्यों को जोड़े और सगठन में ही शक्ति है। संभागीय अध्यक्ष संतोष चोपड़ा ने कहा कि निरंतर प्रदेश मर में जिला बैठकों का आयोजन हो रहा है। हमें श्री गुप्ता के रुप मैं एक कुशल नेतृत्व मिला है वह समाज की चिंता करते हैं और लगातार दौरा करके नई ऊर्जा का संचार करते है|
इस अवसर पर जिला बैठक में सर्व श्री नंदकिशोर अग्रवाल, पिपलिया मंडी नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष श्रीमति प्रवीणा गुप्ता, माहेश्वरी जिला संघ के अध्यक्ष पंकज डांगा वैश्य महासम्मेलन युवा इकाई के संभागीय प्रभारी कपिल भंडारी , महिला इकाई जिला प्रभारी भारती अग्रवाल ने सहित अन्य ने विचार रखे। अतिथि परिचय एवम जिला बैठक की रूपरेखा जिला प्रभारी नरेंद्र अग्रवाल ने रखी। स्वागत उद्बोधन जिला अध्यक्ष जगदीशचंद्र चौधरी ने दिया।
आरम्भ में अतिथियों ने मां लक्ष्मी जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्चलित कर बैठक का शुभारभ किया। स्वागत नृत्य की प्रस्तति सुश्री भक्ति अग्रवाल, यशी अग्रवाल, एकाशी अग्रवाल ने दी।
वैश्य महासम्मेलन की जिला बैठक में प्रांताध्यक्ष – सांसद श्री गुप्ता ने नवीन सदस्यों का किया।
इस अवसर पर अतिथियों ने श्रीमद् मागवत गीताजी के 700 श्लोक का कठस्थ कीर्तिमान बनाने वाली मातृशक्ति श्रीमत्ती विजयलक्ष्मी रमेश काबरा तथा नीट परिश्षा मे उच्च अक प्राप्त करने पर भक्ति अनिल अग्रवाल और स्वागत नृत्य की प्रस्तुति देने वाली बालिकाओं का सम्मान किया।
अतिथियों का स्वागत वैश्य महासम्मेलन परिवार की ओर से सर्व श्री सूरजमल गर्ग चांचाजी सत्यनारायण सोमानी, मगेश गुप्ता कृष्ण कुमार चिचानी, नंदकिशोर अग्रवाल प्रकाश पालीवाल, राजमल गर्ग, हंसराज कबांड़ी , दाऊभाई विजयवर्गीय , रमेश काबरा दिलीप सोमानी, इंजीनियर रामगोपाल गुप्ता, ओम अग्रवाल सर, सचिन पाटनी , अप्रेष भंडारी ,राजेश बोहरा ,पकंज मित्तल ,अनिल सिंहल,विश्व मोहन अग्रवाल शैलेश पोरवाल, मनोज पोरवाल श्रीमती वंदना सोमानी, श्रीमती सरिता लव ,श्रीमती रानी अग्रवाल श्रीमती रेखा पोरवाल श्रीमती शोभा मुंदड़ा श्रीमती वर्षा, शामगढ़ से संजय चौधरी , पिपलिया पड़ी से कैलाश गुप्ता मोहनलाल गुप्ता, श्रीमती प्रवीण गुप्ता कवि मुकेश पोरवाल भावेश जैन, अनिल जैन ,श्रीमती राघा जैन, निधि जैन सीतामऊ से डॉ. राजमल सेठिया, सुरेश गुप्ता लक्ष्मीनारायण मांदलिया, दलोदा से विजय मेहता, दीपक जैन, गरोठ से विमल घनोतिया सहित बड़ी सख्या में उपस्थित वैश्य बधुओं और मातृशक्ति ने किया।
जिला इकाई द्वारा द्वारा प्रांतीय अध्यक्ष श्री गुप्ता एव सांसद सुधीर गुप्ता के तीसरी बार सांसद बनने पर शाल ओढ़ाकर श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम का संचालन युवा इकाई जिला प्रभारी जगदीश काला ने किया तथा आमार जिला महामंत्री भगवान दास विजयवर्गीय ने माना।