7 दिवस में कार्यवाही के बजाए एक माह बीत जाने के बाद भी अवैध कालोनी नाइजर पर कार्यवाही नही कर पाए सीतामऊ एसडीएम ओर नगर परिषद सीएमओ…

कलेक्टर के आदेशों के बाद भी मुखदर्शक बना स्थानीय प्रशासन…!
लदुना रोड स्थित सर्वे नम्बर 772/3/1 पर निर्मित अवैध कालोनी पर कलेक्टर ने दिए थे सख्त कार्यवाही के निर्देश...
सीतामऊ – सीतामऊ लदुना रोड पर भूमि सर्वे नम्बर 772/3/1 पर अनाधिकृत रूप से बिना शासन के नियमों का पालन किये अवैध कालोनी काट दी गई और उस पर करोड़ो रूपये के भवनों का निर्माण भी कर दिया गया। यही नही भूमाफियाओं द्वारा कृषि भूमि को ही कालोनी बताकर ओने -पौने दामों भूखंड विक्रय कर दिए गए ओर ग्राहकों द्वारा भी विक्रेताओं के भरोसे में आकर वहा करोड़ो रूपये के मकान ओर दुकाने निर्मित कर ली गई। मंदसौर कलेक्टर ने अवैध कालोनियों के खिलाफ चलाये जा रही अभियान में लदुना रोड स्थित कालोनी को संज्ञान में लेकर अवैध रूप से कालोनी काटने वाले कालोनी नाइजर के खिलाफ नगर पालिका अधिनियम के अंर्तगत कार्यवाही करने कार्यवाही एवं सर्वे नम्बर 772/3/1 पर किये गए समस्त निर्माण को अवैध निर्माण मानते हुए हटाने के निर्देश सीतामऊ एसडीएम ओर नगर परिषद सीएमओ को दिये थे किंतु कलेक्टर के निर्देशों के बावजूद एक माह बीत जाने के बाद भी स्थानीय प्रशासन कोई कार्यवाही नही कर पाया जो कई प्रकार के सवाल खड़े करता नजर आ रहा है।