कर्मचारी संघमंदसौरमंदसौर जिला
2018 शिक्षक भर्ती पूर्ण कराने के लिये राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

मंदसौर। स्थाई शिक्षक भर्ती 2018 पिछले 6 वर्षों से नाम मात्र के पदों पर चल रही है जिसमें प्रथम एवं द्वितीय चरण होने के बाद भी हजारों पद रिक्त बने हुये है । अगली काउंसलिंग के साथ भर्ती पूर्ण कराने के लिए शेष पात्र अभ्यर्थियों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रदेश के राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन पत्र सौंपा।
ज्ञापन सौंपने वाले अभ्यर्थी वीरेंद्र कुमार पाटीदार,अजय पाटीदार देव प्रकाश,घनश्याम अमरजा ,दिनेश बामनिया सीमा ,ललिता,कपिल, प्रकाश गंधर्व आदि ने बताया है की शिक्षक भर्ती समय पर पूर्ण न होने के कारण अभ्यर्थी अपनी निर्धारित आयु सीमा को पार कर रहे हैं।
अभ्यर्थियों ने के द्वारा चेतावनी भी दी गई हैं अगर समय रहते भर्ती को पद वृद्धि एवं तृतीय काउंसलिंग के साथ शिक्षक भर्ती को पूर्ण नहीं किया गया तो आगामी समय में राजधानी में उग्र प्रदर्शन किया जायेगा।
ज्ञापन में मांग की कि माध्यमिक शिक्षक भर्ती के उपेक्षित विषयों जैसे हिंदी,उर्दू, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान आदि के रिक्त पदों में वृद्धि की जाए। माध्यमिक शिक्षक भर्ती कुल शेष रहे 2,237 पदों पर चयन सूचीयाँ जारी की जायें। उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के हिंदी,उर्दू, संस्कृत, इतिहास,भूगोल,कृषि,अर्थशास्त्र, कॉमर्स,समाजशास्त्र,रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान आदि के रिक्त पदों में सम्मानजनक वृद्धि की जाये । उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के सभी विषयों के कुल शेष रहे 5,935 पदों पर चयन सूचीयाँ जारी की जाए । नामों की पुनरावृत्ति पर पूर्णतया रोक लगाते हुए शेष पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये जायें।
ज्ञापन सौंपने वाले अभ्यर्थी वीरेंद्र कुमार पाटीदार,अजय पाटीदार देव प्रकाश,घनश्याम अमरजा ,दिनेश बामनिया सीमा ,ललिता,कपिल, प्रकाश गंधर्व आदि ने बताया है की शिक्षक भर्ती समय पर पूर्ण न होने के कारण अभ्यर्थी अपनी निर्धारित आयु सीमा को पार कर रहे हैं।
अभ्यर्थियों ने के द्वारा चेतावनी भी दी गई हैं अगर समय रहते भर्ती को पद वृद्धि एवं तृतीय काउंसलिंग के साथ शिक्षक भर्ती को पूर्ण नहीं किया गया तो आगामी समय में राजधानी में उग्र प्रदर्शन किया जायेगा।
ज्ञापन में मांग की कि माध्यमिक शिक्षक भर्ती के उपेक्षित विषयों जैसे हिंदी,उर्दू, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान आदि के रिक्त पदों में वृद्धि की जाए। माध्यमिक शिक्षक भर्ती कुल शेष रहे 2,237 पदों पर चयन सूचीयाँ जारी की जायें। उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के हिंदी,उर्दू, संस्कृत, इतिहास,भूगोल,कृषि,अर्थशास्त्र, कॉमर्स,समाजशास्त्र,रसायन शास्त्र एवं जीव विज्ञान आदि के रिक्त पदों में सम्मानजनक वृद्धि की जाये । उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती के सभी विषयों के कुल शेष रहे 5,935 पदों पर चयन सूचीयाँ जारी की जाए । नामों की पुनरावृत्ति पर पूर्णतया रोक लगाते हुए शेष पात्र अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये जायें।