गरोठमंदसौर जिला
उप जेल निर्माण के लिए गरोठ एसडीएम भूमि चिन्हित करें : कलेक्टर

जिला कलेक्टर ने उप जेल गरोठ का औचक निरीक्षण किया
गरोठ- कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने उप जेल गरोठ का औचक निरीक्षण किया , निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने गरोठ एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि उप जेल गरोठ के निर्माण के लिए जल्द से जल्द भूमि चिन्हित कर फाइनल करें , भूमि के संबंध में हाउसिंग बोर्ड से बात करे , कलेक्टर ने कैदियों से संवाद कर बैरक का निरीक्षण किया , कैदियों को दिए जाने वाले खाने के बारे में जानकारी ली , भोजन को देखा , सप्ताह में कब-कब कैसे भोजन दिया जाता है , उसकी पूरी जानकारी ली
निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, गरोठ एसडीएम श्री सोलंकी, उप जेल अधीक्षक मौजूद थे