कार्यवाहीभानपुरामंदसौर जिला

भानपुरा पुलिस द्वारा 03 कंजर आरोपियो को अवैध हथियार देशी कट्टा मय कारतुस जहरीली शराब के साथ किया गिरफ्तार

 

मेडिकल के बाद पुलिस वाहन खराब होने के कारण पैदल न्यायालय ले जाते हुवे

 

भानपुरा-पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमति हेमलता कुरील तथा अअपु गरोठ श्री राजाराम धाकड के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी भानपुरा निरीक्षक रोहित कछावा के नेतृत्व में थाना भानपुरा के द्वारा अवैध शराब तस्करी एवं अवैध हथियार के साथ लूट की वारदात कारित करने वाले 03 कंजर अपराधियों को गिरफ्तार करने में बडी सफलता मिली है।

30.06.2024 को फरियादी भारतसिह पिता उमरावसिह 52 साल निवासी सातलखेडी को रात्री करीब 11.30 बजे अपने खेतो पर बुलेट मोटर साईकिल से जाते समय तीन अज्ञात व्यक्तियों ने देशी कट्टा सिर पर लगाकर उससे 4000/ रूपये एवं उसका आधार कार्ड तथा मोटर साईकिल को लुटकर ले जाने के संबंध में थाना भानपुरा पर अपराध क्रमांक 241/2024 धारा 392.394.34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया अपराध कि गम्भीरता को देखते हुए तुरन्त टीमे गठित कर आरोपीगणो की धकपकड हेतु टीमे रवाना की गई। उनि जोरसिहं डामोर की टीम ने मुखवीर सुचना के आधार पर ओसारा नीमधुर रोड पर पहुंचे जहां एक मो.सा. पर तीन संग्दिध व्यक्ति आते दिखे जिनके मो.सा. पर दोनो तरफ प्लास्टिक के केन लटकी हुई थी। जो पुलिस को देखकर मो.सा. से भागने लगे जिसका पिछाकर फोर्स की मदद से पकडकर तीनो आरोपियो को विना नम्बर की हीरो स्पेलेण्डर मो.सा. पर अवैध हथियार देशी कट्टा मय जिन्दा राउण्ड एवं 60 लीटर जहरीली शराब के साथ गिरफ्तार किया गया बाद तीनो आरोपी कंजर होने से दिनांक 30.06.2024 को लुट वाली बुलेट मो.सा. के संबंध मे पुछताछ पर उन्होने बताया कि उक्त घटना तीनो के द्वारा की गई थी उक्त बुलेट मो.सा. का पेट्रोल खत्म होने से बुलेट मो.सा. को ओसारा झालावाड रोड बंद पडी सीमेन्ट फैक्ट्ररी मे झाडियो मे छुपाकर रखने पर आरोपीगणो की निशादेही से जप्त किया गया है प्रकरण मे आरोपीगणो से पुछताछ करते आरोपीगणो द्वारा पूर्व मे भी थाना सीतामऊ. थाना अफजलपुर, डग झालावाड (राज.), उन्हेल झालावाड (राज.) मे चोरी, एनडीपीएस, हत्या का प्रयास जैसे गम्भीर अपराध घटित करना बताया है। जिनके ऊपर ईनाम भी होना स्वीकार किया गया। प्रकरण मे अग्रीम विवेचना जारी है।

गिरफ्तारशुदा आरोपियों के नामः-1. राजेन उर्फ राजु कंजर पिता कालु कंजर उम्र 27 निवासी टोकडा थाना उन्हेल जिला झालावाड, राजस्थान, 2. नरेश पिता जसवंत कंजर उम्र 21 साल निवासी टोकडा थाना उन्हेल जिला झालावाड, राजस्थान 3. लाधु उर्फ लाधो पिता लक्षमण कंजर उम्र 34 साल निवासी टोकडा थाना उन्हेल जिला झालावाड

जप्तशुदा मश्रुकाः-1. दो प्लास्टिक की केनो मे कुल 60 लीटर जहरीली शराब किमती 6000 रूपये, 2. एक देशी कट्टा मय जिंदा राउंड के किमती 5000 हजार रुपये 3. एक बिना नम्बर की हीरो स्पेलेण्डर मो.सा. किमती 80,000 रूपये 4. एक रॉयल इनफील्ड मो.सा. क्रमांक एम.पी. 14 एन डी 6627 किमती 2,50,000 रूपये 5 घटना मे लुटे गये रूपयो मे से नगदी 650 रूपये

पुलिस टीमः- उक्त सराहनीय कार्य में निरी. रोहित कछावा उनि. सुनील कुमार जाटव, उनि जोरसिहं डामोर, सउनि गेदाल पलासिया, सउनि सूर्यपाल मईडा, सउनि औकारसिहं ठाकुर, प्रआर 518 महेन्द्रसिहं झाला, प्रआर 794 दुर्गाशंकर मीणा, प्रआर 26 कैलाश जोशी, आर 107 रामनिवास बैगाना, आर 727 जीवन जयपाल, आर 118 प्रेमकुमार रावत, आर 775 राकेश अभित, आर 764 दिनेश कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड :-

क्र आरोपी का नाम थाना अपराध क्रमांक धारा रिमार्क

1. नरेश पिता जसवंत जाति कंजर उम्र 18 वर्ष नि0 टोकडा पुलिस थाना उन्हैल जिला झालावाड राजस्थान

डग झालावाड राजस्थान 203/22 379 भादवि –

2. राजेन्द्र उर्फ राजू पिता कालू कंजर उम्र 26 वर्ष नि. टोकडा पुलिस थाना उन्हैल जिला झालावाड राजस्थान

उन्हैल झालावाड राजस्थान 124/20 147,148,149,341,307,109 भादवि –

मंदसौर थाना सीतामउ म0प्र0 249/23 8/15 एनडीपीएस एक्ट 2000 रू ईनामी

3. लाघु उर्फ लाधो पिता लक्ष्मण जाति कंतर उम्र 30 वर्ष नि0 टोकडा पुलिस थाना उन्हैल जिला झालावाड राजस्थान

उन्हैल झालावाड राजस्थान 124/20 147,148,149,341,307,109 भादवि स्थाई वारंट जारी है।

मंदसौर थाना अफजलपुर म0प्र0 134/20 380 भादवि, 8/15 एनडीपीएस एक्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}