आप पार्टी का जागरूकता संवाद कार्यक्रम भावगढ़ में संपन्न

======================
मंदसौर। आम आदमी पार्टी निरंतर जिले में कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों में जागरुकता फैला रही है, इसमें जागरूकता संवाद कार्यक्रम मंदसौर विधानसभा के भावगढ़ में कार्यकर्ता बद्रीभाई नंदावता एवं चैनसिंह सोनगरा के नेतृत्व में जागरूकता संवाद कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसमें मुख्य अतिथि एडवोकेट श्री गंगाराम पाटीदार ने संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की 230 सीटों पर आम आदमी पार्टी इस बार चुनाव लड़ेगी और हर विधानसभा में संगठन मजबूत हो रहा है।अनिल सिंह गुर्जर भावगढ़ के संयोजन में यह कार्यकर्ता संवाद आयोजित हुआ, जहां ग्राम में भ्रमण कर नारों के साथ पैदल मार्च निकाला गया। इसमें आप कार्यकर्ता अरुण परमार विकास सोलंकी, दिनेश धाकड़, यशवंत धाकड़, रघुनाथ खारोल, राकेश खारोल, मोतीलाल गायरी, पप्पू खारोल भैरूसिंह डोडिया हरचंदी, ईश्वरलाल मालवीय, कन्हैयालाल सोलंकी, दशरथसिंह सारस्वत , विजयसिंह, रामलाल कुमावत, राहुल कुमावत ,जानकीलाल राठौर, लखन कुमावत, अनिल धानुका, दिलीप धानुका, अजय कीर नंदावता सहित कई कार्यकर्ता पार्टी के कार्यक्रम में शामिल हुए। इसमे पुलिस प्रशासन का सहयोग सराहनीय रहा।