मंदसौरमंदसौर जिला
कहार भोई समाज ने खिड़की माता में अच्छी बारिश को लेकर की हवन व महाआरती

मन्दसौर। कहार भोई समाज द्वारा प्राचीन व चमत्कारी खिड़की माता मंदिर पर सबके सुख समृद्धि व अंचल में अच्छी बारिश की कामना को लेकर हवन यज्ञ किया। इस दौरान महिलाओं ने भजन कीर्तन भी किये तथा सब्जी मण्डी व्यापारियों द्वारा प्रसाद का वितरण किया।
इस अवसर पर कहार समाज के मनोहर चौहान, राजेश परमार, लक्ष्मण डोडिया पूर्व प्राचार्य, मोहन मलैया, शंकरलाल परमार, बंटी डोडिया, गोविन्द पंथी, मदनलाल चौहान, पवन चौहान, राजू चौहान, इंदरमल चौहान, दिनेश परमार, करण चौहान, पप्पू चुड़ेलिया, कृष्णा चुड़ेलिया, राधेश्याम चुड़ेलिया, देवेन्द्र मोर्य आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी गोविन्द कहार ने दी।
इस अवसर पर कहार समाज के मनोहर चौहान, राजेश परमार, लक्ष्मण डोडिया पूर्व प्राचार्य, मोहन मलैया, शंकरलाल परमार, बंटी डोडिया, गोविन्द पंथी, मदनलाल चौहान, पवन चौहान, राजू चौहान, इंदरमल चौहान, दिनेश परमार, करण चौहान, पप्पू चुड़ेलिया, कृष्णा चुड़ेलिया, राधेश्याम चुड़ेलिया, देवेन्द्र मोर्य आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी गोविन्द कहार ने दी।