नर्सिंग कॉलेज घोटाला एवं देश के नीट पेपर लीक घोटाला को लेकर कांग्रेस ने मुख्यमंत्री व चिकित्सा शिक्षामंत्री का किया पुतला दहन ,राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन

फायर फाइटर की तेज बौछार के प्रेशर से जलता हुआ पुतला शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ तोमर एवं कार्यकर्ताओं पर गिरा जिससे उन्हें चोटें आई
मंदसौर – मध्य प्रदेश में शिक्षा माफियाओं द्वारा युवाओं के भविष्य के साथ किये जा रहे खिलवाड़ और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रहे घोटालों, प्रदेश में हुये नर्सिंग घोटाले और देश के नीट पेपर लीक घोटालों के विरोध में व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी के आव्हान पर 01 जुलाई 2024 को मंदसौर जिला मुख्यालय पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक विपिन जैन के मार्गदर्शन में एवं शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर की अगुवाई में गांधी चौराहा पर बड़ी संख्या में कांग्रेसजन ईकठठे होकर प्रदेश व देश की सरकार के खिलाफ गगन भेदी नारे लगाए । कांग्रेसजन ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं चिकित्सा मंत्री विश्वाश सारंग के पुतले दहन कीये गये ।
महामहिम राज्यपाल व राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन-
इस अवसर पर दो ज्ञापन दिए गए हैं एक महामहीम राज्यपाल के नाम व दूसरा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन का वाचन मंदसौर शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र सिंह तोमर एवं मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने किया l आभार जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़ ने माना l पुतला दहन के दौरान फायर फाइटर के पानी की तेज बौछार के प्रेशर के कारण जलता हुआ पुतला शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मन्दसौर अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर एवं कार्यकर्ताओं के ऊपर गिरा जिससे उन्हें मामूली चोटें आई है ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती पुष्पा भारती, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह गुर्जर ,परशुराम सिसोदिया, जिला संगठन मंत्री राजेश सिंह रघुवंशी, नगर पालिका पूर्व अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख ,प्रदेश युवक कांग्रेस महासचिव सोमिल नाहटा, ब्लॉक अध्यक्षगण में सर्वश्री डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर,बसंतीलाल सोलंकी, अनिल शर्मा, सुरेश पाटीदार,ईश्वर धाकड़, गोपाल विश्वकर्मा जिला कांग्रेस पदाधिकारी मैं सर्वश्री गोविंद सिंह पवार , अशोक रैकवार,मनजीत सिंह टुटेजा,अजय लोढ़ा, हेमंत शर्मा, खलील पठान, असगर मेव, वहीद जेदी, प्रवीण जैन,राजेश फरक्या,सुनील बसेर, कैलाश मनवानी, लक्ष्मण मेघनानी ,विनोद शर्मा, विजय सिंह सिसोदिया,शंभूलाल चौहान,सुनील पामेचा,जगदीश धनगर, अशफाक अली,महिला नेत्रियों में रफत पयामी, इंस्टा भाचावत, अंजू तिवारी,अनीता भदोरिया, वर्षा सांखला उमा पवार. सेवादल जिला अध्यक्ष दिलीप देवड़ा,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष यूनुस मेव,उद्योग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष निर्विकार् रातडिया, अजा विभाग के जिला अध्यक्ष संदीप सलोद, अजजा विभाग के जिला अध्यक्ष रमेश सिंगार,महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रूपल संचेती, आईटी सेल नगर अध्यक्ष योगेंद्र गौड़, अल्पसंख्यक नगर अध्यक्ष मजहर खान,कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष अंबालाल हिंगोरिया,सलीम खान,कन्हैयालाल पाटीदार, तुलसीराम पाटीदार मंडलम अध्यक्ष में सर्वश्री रमेश ब्रिजवानी,दशरथ सिंह राठौड़,अजय सोनी, पंकज जोशी, विजय जैन, अजय मारू, वकार् खान, विश्वनाथ सोनी, सेक्टर अध्यक्ष विनोद ओझा ,शैलेंद्र गोस्वामी, आरिफ अंसारी, सादिक गोरी,नारूभाई तंबाकू वाले, मनोहर नाहटा,राकेश सेन सम्राट, दुर्गा शंकर धाकड़ , सतीश जैन दिनेश यादव ,दुर्गेश चंदेल, सुरेश कछारा जेन, रोहित मालवीय,यश श्रीवास्तव,आमीन खान, राजेश चौहान प्रीतम पंचोली, शिव दवे.कालूराम झावा,अशांशु संचेती, ईश्वर भावसार,अजीज लाला, देवेंद्र खाबिया, मुन्नालाल कुमावत, अक्षय सेठिया, साबिर हुसैन मदारी, घनश्याम चौहान, बंसीलाल पाटीदार आदि बड़ी संख्या में कांग्रेस जन ने सहभागिता की ।