अपराधतालरतलाम

ताल राजस्व निरीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने भाजपा नेता शुभम् राठौड़ के विरूद्ध किया प्रकरण दर्ज -शुभम राठौर ने समर्थकों के साथ थाना प्रभारी ताल को दिया ज्ञापन

 

ताल –शिवशक्ति शर्मा

विगत दिनांक 28 जून को एक किसान के कार्य में लेट लतीफी होने को लेकर भाजपा युवा मोर्चा मंण्डल अध्यक्ष शुभम राठौर द्वारा किसान एवं भाजपा कार्यकर्ता के कार्य के लिये अपने कार्यकर्ताओं के साथ राजस्व निरीक्षक कार्यालय पर पहुंचे। जिसमें मौजुद राजस्व अधिकारी जितेन्द्र सिंह राजावत एवं शुभम राठोड़ के मध्य गहमागहमी बहस हो गई जिसे लेकर राजस्व निरीक्षक ने लेखी में पुलिस थाना ताल को पत्र लिख कर शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाते हुए एवं अन्य आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की थी। जिस पर 30 जू न को पुलिस ने भाजपा युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष राठौड़ के खिलाफ सामान्य धाराओं भादवि की धारा 294 व 506 में प्रकरण दर्ज कर मामले में विवेचना शुरू की है। वही शुभम राठौर ने भी 28 जुन को ही राजस्व निरीक्षक के विरूद्ध पुलिस थाने पर लेखी में शिकायत दर्ज कर विभिन्न आरोप लगाये थे।

उक्त मामले में तीस जून को प्रकरण दर्ज होने के बाद शुभम राठौड़ अपने सैकड़ों समर्थकों एवं किसान कार्यकर्ताओं की रैली के साथ नारे लगाते हुए पुलिस थाना ताल पर पहुंचे। वहां पर ताल थाना प्रभारी प्रकाश गाढरिया को ज्ञापन देकर क्रास कायमी की मांग करते हुए राजस्व निरीक्षक पर कई गंभीर आरोप लगाये है। राठौर ने आरोप लगाते हुए कहा कि एक जन प्रतिनिधी के साथ अधिकारी ऐसा अभद्रतापूर्ण व्यवहार एवं निकृष्ट भाषा का प्रयोग करते है तो आम नागरीको एवं किसानों के साथ कैसा व्यवहार करते होंगे तथा किस तरीके से परेशान करते होगे? विश्वस्त सूत्रों की मानें तो मामला लेन-देन पर अटका हुआ था।

राठौड़ पर कायमी के मामले को लेकर राजस्व निरीक्षक जितेन्द्र राजावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन ने राजनीतिक दबाव मे निष्पक्ष रूप से कार्यवाही नहीं की है जिससे में संतुष्ट नही हूं।

भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष शुभम् राठौड़ ने भी राजस्व निरीक्षक के विरुद्ध क्रास कायमी की कार्यवाही करने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों मिथुन माली, जसपाल, रतन सिंह,राघुसिंह,ओमप्रकाश ,समर्थ, अमरसिंह,गणपत, विनोद,लालगीर आदि स्थानीय व ग्रामीणों की उपस्थिति में थाना प्रभारी प्रकाश गाढरिया को ज्ञापन सौंपा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}