सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी के पदों के लिए
शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट 2 से 7 जुलाई तक भोपाल में
नीमच 30 जून 2024, म.प्र.कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल द्वारा सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल
प्रहरी भर्ती हेतु लिखित परीक्षा 25 मई, 2023 से 20 जून, 2023 तक परीक्षा आयोजित की गई
थी। जिसका परीक्षा परिणाम 14 मार्च, 2024 को घोषित किया गया है। सहायक जेल अधीक्षक एवं
जेल प्रहरी के पदों हेतु सफल अभ्यर्थियों के द्वितीय चरण की परीक्षा जिसमें शारीरिक नापजोख
एवं प्रवीणता टेस्ट होगा, जेल विभाग स्वयं लेगा। प्रथम चरण में चयनित उम्मीदवारों का
शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट मोतीलाल नेहरू, पुलिस स्टेडियम, भोपाल में 2 से 7 जुलाई,
2024 तक प्रात:7 बजे से आयोजित किया जाएगा। जिसका विस्तृत विवरण मध्यप्रदेश कर्मचारी
चयन मंडल भोपाल की वेबसाइट www.esb.mp.gov.in पर उपलब्ध है। सफल अभ्यर्थी वेबसाइट
पर उपलब्ध प्रपत्रों को निकालकर नियत तिथि पर आवश्यक दस्तावेजों एवं जानकारी सहित
शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट हेतु उपस्थित हो सकते हैं।
उल्लेखनीय है, कि सहायक जेल अधीक्षक के 33 पद एवं जेल प्रहरी के 200 पदों हेतु
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल द्वारा क्रमशः 414 एवं 2264 अभ्यर्थियों को द्वितीय
चरण हेतु पात्र पाया गया है। जिनका द्वितीय चरण में शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट
लिया जाना है। शारीरिक नापजोख एवं प्रवीणता टेस्ट में योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों में से
मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल, भोपाल अंतिम चयन सूची जारी करेगा, जिन्हें जेल विभाग द्वारा
प्रहरी के पद पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी। यह जानकारी जिला जेल अधीक्षक नीमच व्दारा
दी गई है।
==================
रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमण्ड के सत्र 2024-25 की नवीन कार्यकारिणी का हुआ गठन
नीमच । रोटरी क्लब ऑफ नीमच डायमण्ड के सत्र 2024-25 के लिये कार्यकारिणी के अंतर्गत कोर कमेटी के हेमंत भण्डारी, दीपक मूंदड़ा, आशीष गर्ग (बामनबर्डी), कमल आंजना, राहुल खण्डेलवाल, दीपक ऐरन, गौरव पाराशर ने नवीन सत्र के लिये कमल मंगल को सर्वानुमति से अध्यक्ष चुना। नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमल मंगल के द्वारा क्लब की नवीन कार्यकारिणी का विस्तार किया। जिसमें सचिव संजय सोनी, कोषाध्यक्ष-आशीष गर्ग (गगन), उपाध्यक्ष-सौरभ शर्मा, नरेन्द्र बैरागी, संयुक्त सचिव-अतुल ऐरन, संयुक्त कोषाध्यक्ष सुमित मित्तल, विधानसभा सचेतक गोपाल शर्मा, सुनील सोनी, एज्युकेशन चेयरमेन-संजय कोठारी, प्रमोद शर्मा, पल्स पोलियो चेयरमेन-हर्ष शर्मा, कृष्णा शर्मा, प्रवक्ता-धीरज गांधी, कार्यकारिणी सदस्य-अजीत कोठीफोड़ा, पवन खण्डेलवाल, गुणवंत जैन, गौरव पोरवाल, अंकित पगारिया, दिलीप जोशी, संदीप दरक, विश्वास मण्डवारिया, पीयुष धनोतिया, को चुना गया। उक्त जानकारी देते हुए क्लब के प्रवक्ता धीरज गांधी ने बताया कि नवीन सत्र का आगाज आज 1 जुलाई 2024, सोमवार को रक्तदान शिविर से किया जायेगा। जो स्थानीय जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक में प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जायेगा। रोटरी डायमण्ड क्लब शहर के सभी रक्तदाताओं से अपील करता है कि शिविर में पधारकर रक्तदान अवश्य करें।
============
गोपाल गौशाला में पोधा रोपण हेतु पर्यावरण मित्रों ने किया 5 घंटे श्रमदान
नीमच-वृक्ष है तो जीवन है वृक्ष के बिना जीवन संभव नहीं है इसी उद्देश्य को लेकर संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था निरन्तर अभियान चला कर शहर से गांव तक चहुंओर पोंधे रोपित कर पेड़ बनाने के कार्य में जुटी हुई है, संस्था सदस्यों द्वारा रविवार दिनांक 30 जुन को हिंगोरीया रेलवे फाटक से आगे हवाई अड्डे स्थित गोपाल गौशाला के नाम से रिक्त पड़ी भुमि पर इस वर्षाकाल में 1201 से अधिक पोंधे रोपित किए जाएंगे इस हेतु संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था, विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल की सहभागिता में पोधा रोपण हेतु परिसर से कंटीली झाड़ियों, गंदा कचरा आदि एकत्रित कर साफ-सफाई कि जा रही है, संस्था सदस्यों द्वारा संस्था संरक्षक नवीन अग्रवाल के नेतृत्व में परिसर में पौधरोपण हेतु लाइनिंग कर पोंधे हेतु स्थान चिन्हित कर गड्ढे का कार्य प्रारंभ किया गया है, परिसर के चारों ओर तार फेसिंग भी कि जायेगी, जल्द ही गोशाला की इस धरा पर विभिन्न प्रजातियां के फलदार, छायादार, फुलदार पोंधे रोपित किए जाएंगे संस्था सदस्यों द्वारा आज रविवार को प्रातः 7 बजे से 12 बजे तक 5 घंटे श्रमदान कर परिसर को पोधा रोपण हेतु पुर्ण कर लिया गया, विश्व हिन्दू परिषद के निर्मल देव नरेला ने बताया कि संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था नीमच के सदस्यों के सहयोग से गोपाल गौशाला में गोमाता को छांव के साथ शुद्ध वातावरण मिलें इस हेतु परिसर को पर्यावरण युक्त प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु पर्यावरण मित्र तन मन धन से सहयोग कर रहे हैं,अभियान में संस्था संरक्षक नवीन अग्रवाल, अध्यक्ष किशोर बागड़ी, राजकुमार सिन्हा, दुलीचंद कनेरिया, विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल के निर्मल देव नरेला,विनोद जैसवार, तुषार सोनी,संजय चौरसिया, राजकुमार नरेला,विरू पोरवाल,पवन जैसवार, विशाल पोरवाल, नितिन एवं नागरजी आदि ने श्रमदान कर सहभागिता निभाई, उक्त जानकारी विश्व हिन्दू परिषद के निर्मल देव नरेला ने दी है,