आप सामर्थ्यवान है तो दुःखी ओर निर्धन की सेवा करे – श्री श्याम शर्मा

*****************
भारत विकास परिषद का दायित्व ग्रहण समारोह संपन्न
शामगढ़।भारत माता की कोख से पैदा होने वाली (एक ही उधर से पैदा होने वाली) सभी संताने भाई भाई होती है भगवान ने आपको सामर्थ्य बनाया है तो आप अपने आसपास रहने वाले भूखे निर्धन भाइयों की सेवा करें व उन्हें सामर्थ्यवान बनावे यही सच्चा संतोष है और संतोष ही सबसे बड़ा आनंद है आप आत्मदर्शन करें कि संतोष से बड़ा धन नहीं है भगवान का धन्यवाद करें, यह उद्गार भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय महासचिव श्री श्याम शर्मा कोटा ने शामगढ़ शाखा के दायित्व ग्रहण समारोह में कहे।
साथ ही श्री हरदीप सिंह डंग में भारत विकास परिषद द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर कहा कि समाज के निर्धन परिवारों को स्वावलंबी बनाकर उनके जीवन में बदलाव लाना एवं प्रत्येक दुखी पीड़ित मानवता की सेवा करना ही भारत विकास परिषद का मूल उद्देश्य है।
नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव ने परिषद के ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर सेवा करने को सच्ची सेवा बताया।
वर्ष 2023 24 की नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष महेश मांदलिया सचिव पलाश चौधरी कोषाध्यक्ष अर्पित जैन को अपने दायित्व की शपथ प्रांत अध्यक्ष श्री प्रदीप चोपड़ा ने दिलाई साथ ही कहा कि शामगढ़ शाखा प्रांत की सर्वश्रेष्ठ शाखा है जो अपने नित नए सेवा कार्यों से पूरे प्रांत को एक नई ऊर्जा देता आया है और शामगढ़ शाखा आगे भी अपने इसी स्वरूप को बनाए रखेगी
इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रोजेक्ट मेंबर महिला एवम बाल विकास श्रीमती रेखा पोरवाल, प्रांत महासचिव घनश्याम पोरवाल, प्रान्त संगठन मंत्री विनोद काला भी मंचासीन थे। वर्ष 2023-24 की कार्यकारिणी के साथ नविन सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई।
प्रारंभ में सभी अतिथियों ने भारत माता और स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शूरुआत की। इस अवसर पर प्रान्त की विभिन्न शाखाओं से पधारे सदस्य, गणमान्य नागरिक एवं शाखा के सदस्य बंधु एवं बहने उपस्थित थे
कार्यक्रम का सफल संचालन अरुण कासट ने किया आभार राकेश धनोतिया ने माना।