4 जुलाई 2024 को आयोजित होगा सांस्कृतिक प्रोग्राम एवं नेशनल प्राइड अवार्ड 2024 समारोह

दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
सीकेएनकेएच फाउंडेशन राष्ट्रीय समिति : भारत, रानीडांगा यशोदा एजुकेशनल सोसायटी, और विद्यासागर कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने मिलकर एक महत्वपूर्ण समारोह की घोषणा की है, जो 4 जुलाई 2024 को विद्यासागर कॉलेज ऑफ एजुकेशन, दार्जिलिंग , पश्चिम बंगाल में आयोजित होगा। इस समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभक्ति और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं को उजागर किया जाएगा।
एक बयान में सीकेएनकेएच फाउंडेशन राष्ट्रीय समिति के अध्यक्षा आशिना सावरकर ने बताया कि, इस समारोह का मुख्य उद्देश्य नेशनल प्राइड अवार्ड 2024 की घोषणा करना है, जिसमें उन व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने अपनी भारतीय पहचान के लिए अत्यधिक योगदान दिया है। यह पुरस्कार विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित है और इससे समाज में प्रेरणा और संघर्ष का संदेश दिया जाता है।
एक बयान में सीकेएनकेएच फाउंडेशन राष्ट्रीय समिति के महासचिव बब्लू कुमार ने बताया कि समारोह में सम्मानित होने वाले लोगों को चुनने का प्रक्रिया सम्पन्न हो चुका है, और इस संदर्भ में सम्पूर्ण व्यवस्था समाप्त कर ली गई है। समारोह की स्थापना में संगठन ने समय-समय पर मानव संसाधनों का उपयोग किया है और इसे सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।
एवं विद्यासागर कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रिंसिपल डॉ सबिता मिश्रा ने बताया कि नेशनल प्राइड अवार्ड के लिए सभी केटेगरी मिलाकर 30 जन को सम्मानित किया जाएगा इनमें है डॉ. सुमन बालियान, कंचन अरुण जैन, डॉ. नीता मित्रा, डॉ. उदय मोदक, अंकु सिंघा, निकुंज शर्मा, अलीशा अंसारी, डॉ. विपिन शर्मा, प्रो. अंजन चक्रवर्ती, डॉ. रनिता चक्रवर्ती, मोहम्मद नसीरुद्दीन आलम, डॉ. प्रीतम मंडल, सुमन गुप्ता, डॉ. अरुण मैती, पायल दास, अक्षय कुमार झा, डॉ. अरबिंद घरुई, रणधीर कुमार, हरिओम कुमार, सुनयना घोष, अस्मिता चौरसिया, पोलिसेटी चंद्रा, द ह्यूमैनिटी ऑर्गनाइजेशन, नयन मिया, प्रेम सिंह बिष्ट, डॉ. सुमन देवी, डॉ. बिभूति भूषण सारंगी, आकाश कल्याणसिंह प्रजापति, अभिजीत घोषाल, पिंकी पॉल।