समस्यागरोठमंदसौर जिला
खड़ावदा मेंआवागमन व्यवस्था बिगड़ रही बाय पास रोड़ की मांग

खड़ावदा ( निप्र)-गरोठ तहसील की बड़ी पंचायत मे शुभांरभ एवं व्यावसायिक दृष्टि से उन्नत खड़ावदा में मेन रोड पर सब्जी एवं फल फ्रूट के थैले लगें हुए हैं इससे बसों के आने जाने में भारी परेशानी आती है एक बस या ट्रक आ जाते हैं तो चक्का जाम हो जाता है इसलिए खड़ावदा मेंआवागमन व्यवस्था बिगड़ रही है गांव के एकमात्र मुख्य मार्ग पर सब्जी मंडी के साथ ही फल फ्रूट की दुकान एवं अन्य ठेले लगे रहते हैं
इसी मार्ग पर यात्री बसों स्कूल बसों व अन्य वाहनों का आगमन रहता है
ग्रामीणों ने मांग की है कि सड़क के किनारे खड़े ठेलो के कारण हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है ग्राम पंचायत से यातायात व्यवस्था में सुधार करने तथा गांव में अस्पताल चौराह से बाय पास बनाने की मांग की गई है।