शामगढ़ सेक्टर में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम आयोजित

गरोठ–महिला बाल विकास विभाग गरोठ द्वारा आज शामगढ़ सेक्टर में किशोरी बालिकाओं का बेटी बचाओ , बेटी पढ़ाओ अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सुपरवाइजर रीना झिंजोरिया द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत विभाग द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी गई। एवं बताया गया की एक बालिका पढ़ेगी तो वह दो परिवारों को शिक्षित करती है, एवम पूरा समाज शिक्षित होता है । लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत प्रथम बालिका पात्र होती है, एवम द्वितीय प्रसव पर बालिका जन्म होने पर परिवार नियोजन की आवश्यकता होती है।
लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत परिवार मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए, परिवार आयकरदाता नही होना चाहिए, एवम बालिका के पंजीयन के पश्चात बालिका को शिक्षा हेतु छात्रवृत्ति प्रदाय की जाती है । बालिका जब छटी कक्षा में प्रवेश करती है, तो शासन से 2000, नवी कक्षा मे प्रवेश पर 4000, ग्यारवी एवम बारहवी कक्षा में प्रवेश पर 6000 , एवम स्नातक हेतु 25000 रुपए की राशि प्रदाय की जाती है । अतः बालिका को कुल 143000 रुपए की राशि लाड़ली लक्ष्मी योजना अंतर्गत प्राप्त होती हैं।
बालिका जन्म को बढ़ावा देने हेतु प्रधानमंत्री मातृत्व योजना 2.0 अंतर्गत अगर द्वितीय प्रसव में महिला को बालिका जन्म होता है, तो उसके टीकाकरण पश्चात 6000 रुपए की राशि प्रदाय की जाती है। किशोरी बालिकाओं में स्वास्थ्य एवं पोषण, माहवारी स्वच्छता , सही उम्र में विवाह आदि जानकारियां दी गई । एवं बालिकाओं को उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रेरित किया गया । कार्यक्रम वार्ड 8 ,A शामगढ़ की आंगनवाड़ी केंद्र पर आयोजित किया गया। जिसमे सेक्टर की समस्त कार्यकर्ता एवं किशोरी बालिकाएं उपस्थित रही ।