सभी सदस्य एक पौधा बगीचे खलीहान में और घर में तुलसी का पौधा लगा कर जीवन आनंदमय बनाए

केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति महिला मोर्चा की बैठक भोपाल में संपन्न
भोपाल। केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति महिला मोर्चा की बैठक पंचमुखी हनुमान मंदिर भोपाल पर आयोजित की गई जिसमें विशेष अतिथि महामंडलेश्वर राम भूषण दास जी राष्ट्रीय संरक्षक केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति एवं महंत जितेंद्र दास जी संस्थापक अध्यक्ष एवं महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती रेखा सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में महिला मोर्चा के सभी सदस्यों को समिति के परिचय कार्ड वितरित किए गए।नवीन सदस्य बनाए गए तथा समिति के सभी सदस्य पदाधिकारी पर्यावरण संरक्षण अभियान अंतर्गत एक परिवार एक फलदार पौधे का बगीचे खलीहान में पौधारोपण तथा संरक्षण करें और अपने जीवन आनंदमय पूण्य का लाभ प्राप्त करें अपने घरों में तुलसी का पौधा लगाएं तथा अन्य घरों को भी प्रेरित करें और हर दिन परिवार के अलग-अलग सदस्य घर में बनने वाली पहली रोटी गौ माता को देकर आशीर्वाद प्राप्त करें । हमारे घर में इष्ट भगवान के पूजा स्थल भोजन कक्ष में उत्तर पूर्व में रखें तथा पवित्रता बनी रहे।इसका ध्यान रखा जाए। घर के परिजनों बच्चों में संस्कार का वातावरण बनाना। साथ ही यह तय किया गया कि समिति का गठन जिन मूल उद्देश्यों को लेकर किया गया है उसकी पूर्ति के लिए समिति का सदस्य तन मन धन से समिति को सहयोग प्रदान करेगा।
उक्त मीटिंग में महिला मोर्चा के सभी सदस्य श्रीमती अनीता साहू संरक्षक श्रीमती रेखा राजेंद्र सोनी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती उषा गुप्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती कलावती ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती बीना मिश्रा सलाहकार श्रीमती नेहा सोनी नरेला संकरी जिला उपाध्यक्ष श्रीमती रानू सोनी नरेला अध्यक्ष श्रीमती ज्योति चौरसिया जिला अध्यक्ष रति यादव जिला उपाध्यक्ष गायत्री चौबे जिला उपाध्यक्ष विमला रैकवार सचिव नीति स्वर्णकार जिला सचिव श्रीमती उमा लोधी सहसचिव नेहा दुबे सह सचिव मंजू शर्मा सहसचिव ज्योति यादव सह सचिब भारतीय विश्वकर्मा महासचिव सोनम दुबे सूचना प्रभारी नम्रता मालवी मीडिया प्रभारी गौतमी विश्वकर्मा संगठन मंत्री कला डांगी जिला उपाध्यक्ष लीला कुशवाहा नीलम कुशवाहा गीता बाई चौक से कामना रैकवार गुलाब रैकवार पुष्पा रैकवार लक्ष्मी रैकवार सदस्य आदि सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थिति रही।उक्त जानकारी नटवर दास बैरागी प्रदेश महासचिव केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति ने दी।