कर्मचारी संघगरोठमंदसौर जिला

शिक्षक रामगोपाल राठौर कि सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित

गरोठ- समीप हाई स्कूल खाईखेड़ा में शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षक रामगोपाल राठौर के 30 जून को शासकीय सेवा पूरीकर सेवा निवृत होने जा रहे हैं । पूरे जीवन रामगोपाल राठौर ने शिक्षक के रुप में बच्चों में ज्ञान का प्रकाश फैलाने के फलस्वरूप सेवानिवृति पर स्टाफगण,अभिभावकों ने भावभीनी विदाई दी ।

मुख्य अतिथियों द्वारा कार्यक्रम के शुभारंभ में सरस्वती माता की पूजा अर्चना तथा दीप प्रज्वलन पश्चात सरस्वती वंदना कुमारी साधना पिता मुकेश पिंकी पिता प्रधान सिंह कु.देवकरण ने प्रस्तुत की ।

पूजा मंत्रोच्चार द्वारा पूर्व छात्र योगेश व्यास ने करवाई ।सहज स्वभाव के वरिष्ठ सेवानिवृति पर स्टाफगण व वक्ताओं ने भावभीनी विदाई देते हुए कहा कि शिक्षक ही जीवन में ज्ञान का प्रकाश फैलाता है, जिससे बच्चे अपने जीवन और भविष्य को सही दिशा में अग्रसर करते हैं। आज वे शासकीय सेवा से निवृत जरूर हो रहे हैं,लेकिन शिक्षक हमेशा ज्ञान का उजियारा फैलाता है। वे जीवन के अगले पड़ाव में भी गुरु-शिष्य परंपरा के लिए काम करते रहेंगे।

कन्या संकुल प्राचार्य बी.एल.कारपेंटर ने अपने उद्बबोधन में कि शिक्षक रामगोपाल राठौर का स्वभाव ” पानी रे पानी, तेरा रंग, कैसा जिसमे मिलाओ, उस जैसा” बताते हुए सेवानिवृत्ति को जीवन का अगला पड़ाव बताते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दीं ।

इस अवसर पर संकुल प्राचार्य बाबूलाल जांगड़े ने भी शिक्षक के जीवन पर प्रकाश डाला ।

सेवानिवृत शिक्षक गिरधारीलाल भावसार ने उनके साथ बिताए 15 वर्ष को याद करते हुए करते हुए सेवा निवृत शिक्षक रामगोपाल राठौर के शैक्षणिक कार्यकाल, व्यक्तित्व योगदान का स्मरण किया ।

प्रकाशचंद्र शर्मा प्रभारी प्राचार्य हाई स्कूल खजूरी पंथ,स्थानीय डाक केंद्र के शिक्षक शंकरलाल व्यास,आसिफ बेग, अशोक कुमार यादव ने अपने वक्तव्य विदाई समारोह में शिक्षक रामगोपाल राठौर के साथ जुड़े पुराने अनुभवों को यादकर उनके सेवानिवृत होने पर स्वस्थ दीधार्यु जीवन की कमाना की गई । माध्यमिक शाला के प्रधानअध्यापक बृजमोहन गुप्ता ने भी उनके साथ गुजारे कार्यकाल को याद कर उन्हें रिटायरमेंट के बाद नव जीवन की शुभकामनाएं दीं ।

विदाई समारोह में अन्य शिक्षक व गांव के फतेह सिंह मंडल अध्यक्ष, तेजसिंह, समाजसेवी दुलेसिंह सिंह,रामलाल चौहान आदि अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे ।

हाई स्कूल खाईखेड़ा स्टाफ के वरिष्ठ अध्यापक चेतन प्रसाद मेहर,गोविंद बड़ानिया,मुकेश कुमार नागर,नवनीत कुमार गुप्ता, विक्रमसिंह परिहार,मुकेश कुमार चौहान,आदि की कार्यक्रम में सराहनीय भूमिका रही, कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात ग्राम में ढोल ढमाको के साथ विद्यालय से सेवानिवृत हो रहे शिक्षक रामगोपाल राठौड़ को घोड़ी पर बिठाकर विदाई चल समारोह निकाला गया ।

मुख्य चौराहे, अन्य स्थानों पर सेवानिवृत्त शिक्षक रामगोपाल राठौर का साफा बांधकर और श्रीफल भेंटकर पुष्पहारों से स्वागत अभिनन्दन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन जिला संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष अध्यापक दुर्गेश शर्मा तथा आभार शिवराज सिंह देवड़ा ने व्यक्त किया। उक्त जानकारी सेवानिवृत्त शिक्षक गिरधारीलाल भावसार ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}