अभी नहीं बदलेंगे कोटा से होकर गुजरने वाली 18 ट्रेनों के नंबर, किराया भी ज्यादा ही लगेगा
कोटा:- रेलवे बोर्ड ने स्पेशल ट्रेनों के नंबर से जीरो हटाने का आदेश फिलहाल निरस्त कर दिया है। अभी ये जीरो के साथ, यानी स्पेशल नंबरों से चलती रहेंगी। कोरोना लॉकडाउन के बाद धीरे-धीरे ट्रेन संचालन शुरू किया तब कुछ पैसेजर ट्रेनों को जीरो नंबर से स्पेशल के रूप में चलाया था। कोटा रेल मंडल से गुजरने वाली 18 ट्रेनों से 1 जुलाई से जीरो नंबर हटाने, यानी स्पेशल केटेगरी समाप्त करने का आदेश हुआ था। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी रोहित मालवीय ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते रेलवे प्रशासन ने पैसेंजर ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। संक्रमण नियंत्रण के साथ ट्रेनों का संचालन शुरू किया तब कुछ ट्रेनों का संचालन स्पेशल नंबर ‘जीरो’ लगाकर किया। चूंकि संक्रमण काल में बैठने की स्थिति निर्धारित थी। इसीलिए किराया करीब 20 से 30
प्रतिशत बढ़ाकर संचालन हुआ था। अब कई संगठन विरोध कर इनके सामान्य संचालन की मांग कर रहे हैं। इसके चलते रेलवे बोर्ड ने एक जुलाई से सभी इन स्पेशल ट्रेनों के संचालन को सामान्य करने जा रहा था, लेकिन अभी आदेश लंबित कर दिया गया। कोटा रेल मंडल से चलने वाली 0 नंबर की ट्रेनें: 09020 हावड़ा-बांद्रा • 09018 मुंबइ-बांद्रा टर्मिनस 02940 पुणे फेस्टिवल 09802 कोटा-नागदा स्पेशल 02416 नई दिल्ली-इंदौर स्पेशल 09042 गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस 02926 पश्चिम एक्सप्रेस 02956 जयपुर जं. मुंबई सेंट्रल 09022 लखनऊ जं. मुंबइ- बांद्रा टर्मिनस 02976 जयपुर कैंपस एक्सप्रेस • 02282 अजमेर जं. जबलपुर 02997 झालावाड़ श्रीगंगानगर आदि।