पुलिस द्वारा आगामी त्योहारों मोहर्रम एवम अन्य त्योहारों के मद्देनजर गणमान्य नागरिकों की बैठक ली
मंदसौर पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आगामी त्योहारों मोहर्रम एवम अन्य त्योहारों के मद्देनजर रखते जिले के थाना क्षेत्रों में सरपंच, सदर, चौकीदार एवम गणमान्य नागरिकों की बैठक ली गई। त्योहार शांतिपूर्ण मनाने एवम अपशिष्ट पदार्थों को उचित स्थान पर डिकंपोज करने हेतु दी गई समझाइश।
29.06.24 को मंदसौर पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आगामी त्योहारों मोहर्रम एवम अन्य त्योहारों को मद्देनजर रखते
थाना वाय डी नगर द्वारा गांव अचेरी,के सरपंच ,चौकीदार ,सदर एवं गांव के गणमान्य नागरिकों को त्योहार शांतिपूर्ण मनाने की समझाइए दी गई एवं अवशिष्ट पदार्थ को उचित स्थान पर ही डीकंपोज करने की उचित समझाइश दी ।
थाना गरोठ द्वारा भी गरोठ थाने पर सदर, नायब सदर की बैठक एसडीओपी श्री राजाराम धाकड़ एवम थाना प्रभारी गरोठ द्वारा ली गई एवम त्योहार शांतिपूर्ण मनाने हेतु समझाइश दी गई।
चौकी साताखेड़ी पर भी मोहर्रम समिति दीपाखेडा की आगामी मोहर्रम त्यौहार को लेकर जानकारी,वोलेंटियर,रूट के संबध में मीटिंग ली गई एवम त्योहार शांतिपूर्ण मनाने हेतु समझाइश दी गई।
थाना नई आबादी पर नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतनाम सिंह, थाना प्रभारी नई आबादी श्री वरुण तिवारी के द्वारा आगामी त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए मोहर्रम समिति की बैठक ली गई एवं साथ ही शिवना नदी के किनारे स्थित गांव के सदर को शिवना में अपशिष्ट नहीं फेंकने के संबंध में समझाइश दी गई।