
नीमच। जिला प्रशासन द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्र.2 में आयोजित निःशुल्क रक्त परीक्षण शिविर में पहुंचकर रक्त परीक्षण करवाया और चिकित्साकर्मियों का उत्साहवर्धन किया। तत्पश्चात श्री परिहार ग्राम गिरदौडा पहुंचे और वहां आयोजित रक्त परीक्षण षिविर में परीक्षण करवाने वाले आमजन के कार्ड भी बनाए।
इस अवसर पर श्री परिहार ने कहा कि ब्लड ग्रुप की आवश्यकता हमे कभी भी पड़ सकती हैं । इसलिए सभी अपना ब्लड ग्रुप की जांच अवश्य करावे । ब्लड ग्रुप की आवश्यकता हमे स्कूल, कॉलेज, अस्पताल एवम नौकरी के साथ साथ जब हमारे किसी चिर-परिचित को रक्तदान करते समय पड़ती हैं। इसलिए पूर्व से हम सबको अपने अपने ब्लड ग्रुप की जांच अवश्य करवाना चाहिए।
श्री परिहार ने रक्त परीक्षण में प्रदेश का पहला जिला बनने पर जिला कलेक्टर एवं सभी जिलेवासियों को बधाई देते हुए कहा कि रक्त परीक्षण शिविर का सबसे बड़ा लाभ यह होगा कि जिले के नागरिकों का ब्लड ग्रुप का डेटा बेस तैयार हो जाएगा। साथ ही उन रक्तदाताओं की जानकारी एक जगह मिल पायेगी जिनका ब्लड ग्रुप दुर्लभ श्रेणी का हैं।