रतलामरतलाम

फिल्मी स्टाइल में डोडा चूरा की तस्करी:बोरियों में भर ऊपर केलों से ढक दिया, ताकि किसी को न हो शक; पुलिस से नहीं बच सके

 

रतलाम जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी का खेल लगातार चल रहा है। फिल्मी स्टाइल में केले की आड़ में डोडा चूरा भर कर ले जा रहे एक ट्रक को जावरा पुलिस ने पकड़ा है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ट्रक में दो तस्कर केले के नीचे डोडा चूरा भरकर मंदसौर की ओर से जावरा होकर रतलाम के रास्ते बाहर जाने वाले है। एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने टीम का गठन कर महू-नीमच फोरलेन स्थित ग्राम भैंसाना फंटे पर नाकाबंदी की। नाकाबंदी के दौरान सूचना अनुसार सफेद रंग का ट्रक क्रमांक एचआर-57 ए-8843 आने पर उसे रोका गया। तलाशी के दौरान ट्रक चालक ने अपना नाम विजेन्द्र कुमार (36) पिता सुरेन्द्र सिंह निवासी जवाहर नगर मंडी (थाना डबवाली, जिला सीरसा-हरियाणा) बताया। ट्रक की कंडेक्टर सीट पर बैठे आरोपी ने अपना नाम गगनदीप (24) पिता नरेश यादव निवासी धारीवाल नगर थाना इववाली, जिला सीरसा-हरियाणा का होना बताया।

45 कट्‌टों में भरा था डोडा चूरा

पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो उसमें कुल 45 कट्टो में 9 क्विंटल डोडाचूरा पाया गया। यह अवैध मादक पदार्थ साढ़े चार टन कच्चे केले के नीचे बोरों में पाया गया। अवैध रूप से डोडाचूरा की तस्करी में लिप्त होने पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर करके धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज किया है। पुलिस ने मादक पदार्थ, केले और ट्रक की कीमत 43 लाख 65 हजार आंकते हुए जब्ती दर्शाई है।

थाना प्रभारी गौतम ने बताया कि जांच के दौरान दोनों आरोपी विजेन्द्र कुमार एवं गगनदीप यादव को न्यायालय पेश किया। न्यायालय से दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड प्राप्त कर अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}