अनुविभागीय अधिकारी ,तहसीलदार द्वारा कृषि खाद, दवाइयो की दुकान का किया निरीक्षण

सीतामऊ -कलेक्टर दिलिप कुमार यादव के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी स्वाति तिवारी तहसीलदार मनोहर लाल वर्मा आर आई राजाराम पाण्डेय कस्बा पटवारी समरथ बैरागी सहित टीम ने नगर में खाद दुकानें एवं खाद भंडारन का निरक्षण कर चेक किया गया साथ ही उनको निर्देशित भी किया गया की खाद दवाई निर्धारित रेट पर ही किसानों को बेचे वही आगे ये भी कहा गया की अगर किसी किसान से खाद या दवाई लेने पर उनसे अधिक राशि ली जाती है तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी नगर की खाद बीज भंडार मारुति इंटर प्राइजेस श्री कृषि सेवा जीनिंग फैक्ट्री सहित नगर की खाद भंडार दुकानों पर स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर कलेक्टर के निर्देशानुसार निरक्षण किया गया निरक्षण को लेकर तहसीलदार श्री वर्मा ने बताया की कलेक्टर के आदेशानुसार आज नगर की खाद भंडार दुकानों का निरक्षण किया गया एवं निर्देशित किया की निर्धारित रेट से अधिक कोई भी सामग्री नही बेचे अगर ऐसा पाया गया तो सक्त से सक्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।