त्रिलोक पाटीदार, समाचार पत्र के सर्वे में गरोठ विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के सर्वाधिक पसंदीदा उम्मीदवार बने

************************************
गरोठ– देश के सबसे बड़े समाचार पत्र समुह दैनिक भास्कर द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा व कांग्रेस के संभावित दावेदारों का सर्वे कराया गया ,उसमें 38 विधानसभा क्षेत्र मालवा क्षेत्र के थे,
जो सर्वे आया उसमें मन्दसोर ससंदीय क्षेत्र कि गरोठ भानपुरा विधानसभा क्षेत्र के भी जो प्रबल दावेदार हैं, कांग्रेस के उनमें क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदेश महामंत्री त्रिलोक पाटीदार को रिकॉर्ड 73 प्रतिशत ने सर्वश्रेष्ठ उम्मीदवार माना गया , और उनके सामने अन्य दावेदारों को बहुत ही कम मतदाताओं ने पसंद किया।
यहां यह भी उल्लेखनीय हैं, कि जिन 38 सीटों के लिए सर्वे कराया, उन सभी 38 सीटों में भी दोनों ही दलों के दावेदारों में भी त्रिलोक पाटीदार को सर्वाधिक मत मिले।त्रिलोक पाटीदार कांग्रेस से जनपद सदस्य,जिला पंचायत सदस्य,रह चुके हैं, साथ ही उनके परिवार के सदस्य प्रदेश कि सबसे बड़ी पंचायत भेसोदा अब नगर परिषद बन गई है, वर्षों तक सरपंच रह चुके है।वर्तमान में त्रिलोक पाटीदार के पुत्र व पुत्रवधु भेसोदा नगर परिषद में पार्षद पद पर आसीन हैं ।
समाचार पत्र के सर्वे में त्रिलोक पाटीदार कि लोकप्रियता को देखकर आम मतदाताओं कि ओर से सकारात्मक संदेश आया है।त्रिलोक पाटीदार प्रदेश कि राजनीति में कमलनाथ व पुर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा के करीबी माने गए हैं।पिछले तीन चुनावों से वह दावेदार हैं, और पिछले तीनों चुनाव कांग्रेस हारी है , त्रिलोक पाटीदार ने सर्वे के बाद बातचीत में कहा कि पार्टी ने विश्वास जताया, तो कांग्रेस को रिकार्ड मतों से इस क्षेत्र से विजय श्री दिलवाऊंगा।