जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों को रेलवे का बड़ा तोहफा, ट्रेनों में बढ़ेंगे सामान्य और स्लीपर डिब्बे
भोपाल। ट्रेनों में उमड़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे अब मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में साधारण कोचों की संख्या बढ़ाने जा रहा है। जिन ट्रेनों में अभी सिर्फ दो साधारण कोच ही लगे हैं, उनमें इनकी संख्या दोगुनी की जाएगी। प्रत्येक मेल-एक्सप्रेस ट्रेन में चार साधारण कोच लगेंगे। इससे पश्चिम मध्य रेलवे की लगभग 100 ट्रेनों को भी इसका फायदा होगा और इनमें चार-चार साधारण कोच हो जाएंगे। भोपाल मंडल से इस समय 200 से अधिक मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें गुजरती हैं। इन ट्रेनों में भी चार साधारण कोच लगेंगे। ऐसे में जोन की इस पहल से प्रतिदिन लगभग 14 हजार से अधिक यात्रियों को फायदा होगा।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, पश्चिम मध्य रेलवे के तीनों मंडल भोपाल, कोटा और जबलपुर की जो एक्सप्रेस व मेल ट्रेन चल रही हैं, उन सभी ट्रेनों से दो एसी के डिब्बे निकाले जाएंगे और उनकी जगह स्लीपर या सामान्य कोच लगाए जाएंगे, जिससे कम खर्च में यात्री अपने गंतव्य तक पहुंच सके।यदि ट्रेनों में पहले से ही सामान्य कोचों की संख्या ज्यादा है तो ज्यादा परिवर्तन देखने को नहीं मिलेगा। अगस्त 2024 तक भोपाल सहित तीनों मंडलों में बदलाव देखने को मिलेगा, जिसकी तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई है।
मध्यम वर्गीय परिवार को मिलेगी राहत
हाल ही में भोपाल और उज्जैन के मध्य स्पेशल ट्रेन चलाई गई हैं, जिसमें सभी सात सामान्य कोच लगाए गए है। वहीं अधिकारियों का कहना है कि वंदे भारत, वंदे स्लीपर और शताब्दी जैसी ट्रेनों से जहां रेलवे की आय बढ़ रही है और यात्रियों का सुविधा भी मिल रही है। ट्रेनों में स्लीपर और सामान्य कोच बढ़ाने से मध्यम वर्गीय परिवार को बड़ी राहत मिलेगी।
इन्होंने क्या कहा-
रेलवे बोर्ड के आदेश को भोपाल मंडल सहित अन्य मंडलों में भी लागू किया जाएगा। यात्रियों को सुविधा देने के लिए जल्द ही ट्रेनों में स्लीपर व सामान्य कोच बढ़ाए जाएंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।
– सौरभ कटारिया, सीनियर डीसीएम, भोपाल मंडल