समाचार मध्यप्रदेश नीमच 28 जून 2024
/////////////////////////////////////////////////////////
/////////////////////////////////////
हायर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक -2 में आज होगी ब्ल्ड ग्रुप कि नि शुल्क जांच ,
बनेगा ब्ल्ड ग्रुप का कार्ड , तीसरी बार बनायेगा नीमच जिला वर्ल्ड रिकॉर्ड , पर्यावरण मित्रों ने घर घर जाकर शहरवासियों को टेम्पलेट बांटकर रक्त परीक्षण की दि समझाइश ,
नीमच/ मानव जीवन की रक्षा करना हम सभी का दायित्व है ,हमें अपने एवं अपने परिवार के साथ अड़ोस-पड़ोस के जीवन को सुरक्षित रखने एवं दुख सुख में एक दूसरे को सहयोग करना पीड़ित मानवता की सेवा है, जाने अंजाने में कब किसी को रक्त की आवश्यकता पड़ सकती है ऐसे में हम सभी को अपने ब्ल्ड ग्रुप की जानकारी होना चाहिए, घर बैठे गंगा में स्नान करने का ऐसा ही अवसर जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन द्वारा आज 28 जुन शुक्रवार को नीमच जिले की सभी पंचायतों/ नगरीय निकाय के साथ ही नीमच शहर के हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक -2 में जिला चिकित्सालय के पास आयोजित शिविर में नि शुल्क रक्त परीक्षण कर ब्ल्ड ग्रुप के कार्ड बनाने हेतु संकल्पित है, अधिक से अधिक रक्त परीक्षण हेतु शहर की सामाजिक संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था एवं स्वच्छता विकास अभियान संस्था, सुभाष सैना के सदस्यों द्वारा विगत 3 दिवस से वार्ड वाइज निरन्तर अभियान चला कर आमजन एवं शहरवासियों को घर घर जाकर टेम्पलेट वितरित कर अपने ब्ल्ड ग्रुप की नि शुल्क जांच कराकर ब्ल्ड ग्रुप का कार्ड बनवाने की समझाइश दी गई संस्था सदस्यों द्वारा गांधी नगर, जवाहर नगर, शास्त्री नगर, बगीचा नं 4, बगीचा नं 5, वार्ड नं 12, वार्ड नं 13, वार्ड नं 22 के साथ ही अंबेडकर मार्ग गायत्री मंदिर मार्ग, सिंधी कॉलोनी, बागेश्वर मंदिर स्थित झुग्गी बस्ती, नीमच सिटी,, भगवानपुरा चोराहा, भोलाराम कम्पाउन्ड, मुलचंद मार्ग, टांडा मोहल्ला, कुम्हारा गली, चुड़ी गली आदि क्षेत्रों के रहवासियों को रक्त परीक्षण की जांच करवा कर ब्ल्ड ग्रुप कार्ड बनवाने की समझाइश दी गई, संस्था संरक्षक नवीन अग्रवाल अध्यक्ष किशोर बागड़ी ने शहरवासियों से अनुरोध किया है कि आज शुक्रवार को अपने निकटतम शिविर पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने रक्त परीक्षण की जांच कराकर कर नीमच जिले का नाम रोशन करने हेतु सहयोग करें, रक्त परीक्षण जांच के जागरूकता अभियान में संस्था संरक्षक नवीन अग्रवाल, डॉ हरनारायण गुप्ता, किशोर बागड़ी, डॉ राकेश वर्मा, दुलीचंद कनेरिया, अनिल उपाध्याय, मनीष काठेंड, केशव मनोहर सिंह चौहान, मोहनलाल सैनी, निर्मल देव नरेला, कैलाश गोयल, रामलाल रामरख्यानी,अशोक सागर, बाबूलाल गोंड, आदि ने सहभागिता निभाई उक्त जानकारी संस्था के दुलीचंद कनेरिया ने दी है
============
जिले के सभी नागरिक अपने ब्लड ग्रुप की जांच करवाकर, ब्लड ग्रुप कार्ड अवश्य प्राप्त करें- श्री जैन
कलेक्टर ने जिलेवासियों से की अपील
नीमच 27 जून 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिले के सभी नागरिकों से आज 28 जून 2024
शुक्रवार को नगरीय क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों और सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित किए जा रहे
ब्लड ग्रुप जांच शिविरों में उपस्थित होकर अपने ब्लड ग्रुप की नि:शुल्क जांच करवाने और
ब्लड ग्रुप कार्ड प्राप्त करने की अपील की है। कलेक्टर ने सभी से ब्लड ग्रुप जांच अवश्य
करवाने का अनुरोध करते हुए कहा, कि ब्लड ग्रुप कार्ड रक्तदान करने और आपात कालीन स्थिति
में सभी के लिए काफी उपयोगी रहेगा। अत:जिले के सभी नागरिक अपना ब्लड ग्रुप जांच करवाकर,
ब्लड ग्रुप कार्ड अवश्य प्राप्त करें।
======================
जनजातीय परिवारों को बकरी पालन के लिए आर्थिक मदद की जावेगी-श्री सखलेचा
विधायक श्री सखलेचा ने जावद में विभागीय समीक्षा की
नीमच 27 जून 2024, जिले के जावद विधानसभा क्षेत्र में निवासरत अनुसूचित जनजाति परिवारों को
बकरी पालन के लिए स्वैच्छानुदान से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जावेगी। जिससे वे बकरी
पालन कर अपने परिवार के लिए अतिरिक्त आय प्राप्त कर सके। यह बात विधायक जावद श्री
ओमप्रकाश सखलेचा ने जावद में अधिकारियों की बैठक में विभागीय समीक्षा करते हुए कही।
विधायक श्री सखलेचा ने कहा कि बकरी पालन के लिए क्षेत्र के सभी जनजातीय परिवारों को वे
अपने स्वैच्छानुदान से आर्थिक मदद उपलब्ध करवाएंगे। जिससे जनजातीय परिवारों के सदस्य
बकरी पालन कर अतिरिक्त आय प्राप्त कर सके। बैठक में कलेक्टर श्री दिनेश जैन, एसडीएम श्री
राजेश शाह, जनपद सीईओ श्री आकाश धार्वे व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।=
===============
नीमच में ब्लड ग्रुप जांच के प्रति जनजागरूकता रैली आयोजित
रैली में सभी नागरिकों से ब्लड ग्रुप जांच करवाने का किया आव्हान
नीमच 27 जून 2024, जिले में कलेक्टर श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन में आज 28 जून 2024 को
नीमच के शा.बा.उ.मा.विद्यालय क्रमांक-2 सहित सभी नगरीय निकायों एवं सभी पंचायतों में ब्लड
ग्रुप जांच शिविर आयोजित किए जा रहे है।
ब्लड ग्रुप जांच के प्रति जनजागरूकता के लिए नीमच शहर में गुरूवार को जनजागरूकता
रैली आयोजित की गई। एसडीएम डॉ.ममता खेडे एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री किरण आंजना की
उपस्थिति में आयोजित इस रैली में कृति साहित्यिक संस्था, इंजीनीयर्स ऐशोसिएशन, संकल्प
पर्यावरण मित्र संस्था सहित अन्य स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारियों और अधिकारी,
कर्मचारियों ने रैली में भा लेकर, ब्लड ग्रुप जांच करवाने का संदेश दिया। यह रैली फोर जीरो से
प्रारंभ होकर, पुस्तक बाजार, घंटाघर, कमल चौक होते हुए पुन: फोर जीरो पर आकर रैली का
समापन हुआ।
=============