समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 28 जून 2024

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 28 जून 24
कलेक्टर एवं गरोठ विधायक ने दुधाखेड़ी माताजी मंदिर निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया
निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करने के दिए निर्देश
मंदसौर 27 जून 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव, गरोठ विधायक श्री चंदर सिंह सिसोदिया ने
दुधाखेड़ी माताजी मंदिर निर्माण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य जल्द
पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने मंदिर निर्माण कार्यों का निरीक्षण के साथ वहां की व्यवस्था व
अन्य कार्यों का भी अवलोकन किया। ठेकेदार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करें।
जिससे प्राण प्रतिष्ठा का कार्य जल्द किया जा सके। गरोठ एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि ठेकेदार को
कार्य के अनुसार ही भुगतान करें। मंदिर स्ट्रक्चर निर्माण करने वाले को कहा कि मंदिर के गर्भ ग्रह बहुत अच्छे
से बनाया जाए। इसका विशेष तौर पर ध्यान रखें। गर्भ ग्रह में प्राचीन परंपरा का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
मंदिर के आसपास ड्रेनेज सिस्टम को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर ने मंदिर के स्ट्रेकचर
तथा विभिन्न कार्यों की समीक्षा भी की। मंदिर के आसपास के क्षेत्र में जहां पर खाली भूमि है, वहां पर वर्षा के
समय पौधारोपण भी किया जाए। निरीक्षण के दौरान गरोठ एसडीएम श्री चंद्र सिंह सोलंकी, जनपद पंचायत
सीईओ सहित अन्य जनप्रतिनिधि मंदिर निर्माण ठेकेदार संबंध विभाग मौजूद थे।
===========
जल गुणवत्ता परीक्षण करने का दिया प्रशिक्षण
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने सीखे पानी की जाचने के तरीके
मंदसौर 27 जून 24/ स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालक यंत्री श्री प्रदीप कुार गोगादे के
निर्देशन में भानपुरा विकासखंड के सभी 8 सेक्टर की 200 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ क़ो फील्ड टेस्टिंग किट के
माध्यम से जल गुणवत्ता परीक्षण करने का प्रशिक्षण विभाग के कर्मचारी जिला सलाहकार श्री मुकेश गुप्ता,
रसायनज्ञ श्री भगवतीलाल भाटी, PMU सलाहकार श्री अंकित ठाकुर एवं श्री सार्थक जोशी द्वारा दिया गया।
ग्रामीणों द्वारा उनके पीने में उपयोग ले रहे पानी की जाँच ग्राम मे ही की जा सके। कार्यशाला मे उपस्थित
सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ क़ो वर्षाकाल मे पेयजल स्त्रोतो क़ो स्वच्छ रखने, स्त्रोतो का नियमित
क्लोरिनेशन करने, पिने के पानी का समुचित्त भण्डारण रखने, दूषित पानी के पिने से होने वाली बीमारियों
से बचने, जल प्रदाय योजनाओं मे जनसहभागिता सुनिश्चित करने, ग्राम मे समग्र स्वच्छता का वातावरण
सुनिश्चित करने की समझाईश दी गईं। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की प्रभारी
परियोजना अधिकारी श्रीमती नीता ओझा, पर्यवेक्षक श्रीमती राजलक्ष्मी हाडा व विकासखंड समन्वयक श्री
जयसिंह लोधा उपस्थित रहे।
===================
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत नि:शुल्क शिविर का हुआ आयोजन
मंदसौर 27 जून 24/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत समस्त विकासखंड में चिन्हाकिंत क्लब फुट के बच्चों का
जागरूकता माह के तहत उपचार हेतु नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आरबीएसके टीम
द्वारा चिन्हित क्लबफुट से ग्रसित 14 बच्चों का डॉ. शुभम जैन अस्थिरोग विशेषज्ञ द्वारा क्लबफुट स्क्रीनिंग
की गई। जिसमें 6 बच्चों के पैरों में प्लास्टर लगाया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री चौहान द्वारा जन्मजात विकृती वाले बच्चो को शीघ्र
उपचार हेतु प्रेरित कर समय पर चिकित्सालय में आने का सुझाव दिया। जिससे समय पर बच्चों को
स्वास्थ्य लाभ दिया जा सके। शिविर में डॉ. राजेन्द्र पाटीदार, डॉ मनीष भंडारी उपस्थित थे। फोटो संलग्न
====================
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना हेतु ऑनलाइन आवेदन करें
अधिक जानकारी के लिए विकासखंड अधिकारी से कर सकते हैं संपर्क
मंदसौर 27 जून 24/ उपसंचालक उद्यान मंदसौर ने बताया कि उद्यमियों / हितग्राहियों को आर्थिक सहायता,
तकनीकि एवं व्यवसाय में सहायता प्रदान करनें तथा खाद्य प्रसंस्करण इकाईयों के उन्नयन हेतु उद्यानिकी विभाग द्वारा
जिलें में (PMFME) प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना संचालित है। योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25
के लिये जिलें में लहसुन एवं अन्य प्रोसेसिंग इकाई निर्माण हेतु लक्ष्य निर्धारित किये गये है, जिसमें लागत का 35%
या अधिकतम 10 लाख रूपयें अनुदान का वित्तीय प्रावधान है तथा AIF (एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड)
योजनान्तर्गत प्राईमरी प्रोसेसिंग इकाई स्थापित करनें पर 03 प्रतिशत ब्याज ऋण पर अनुदान शासन द्वारा दिये जाने
का प्रावधान है। PMFME योजनान्तर्गत लहसुन प्रसंस्करण उत्पाद जैसे गार्लिक पिलिंग, गार्लिक पेस्ट, पावडर,
फ्लेक्स, अचार, चटनी तथा अन्य प्रसंस्करण उत्पाद जैसे सभी प्रकार के मसालें, आटा चक्की, धनिया पावडर, आलु
चिप्स, संतरा ज्यूस, हल्दी पावडर, मिर्च पावडर, आंवला अचार, मुरब्बा, अमरूद जैम, जैली तथा अन्य सभी प्रकार के
प्रसंस्करण उत्पाद आईल मील, दाल मिल, डेरी उत्पादों से संबंधित इकाईयों की स्थापना हेतु आवेदन किये जा सकते
है। AIF (एग्रीकल्चर इन्फ्रास्ट्रक्चर फण्ड) योजनान्तर्गत प्राईमरी प्रोसेसिंग इकाई निर्माण जैसे सफाई, छंटाई, ग्रेडिंग,
मिलिंग, पीसना, भंडारण, सुखाना, पैकेजिंग, कोल्ड स्टोरेज, पैक हाउस इत्यादि पर 03 प्रतिशत व्याज ऋण पर
अनुदान शासन द्वारा दिया जावेगा। योजना अंतर्गत व्यक्तिगत इकाई एवं समूह आधारित इकाईयो के निर्माण हेतु
निम्नलिखित वेबसाईट https://pmfme.mofpi.gov.in एवं https://agriinfra.dac.gov.in/ पर ऑनलाईन
आवेदन कर सकते है ।
योजनान्तर्गत पंजीयन संबंधी जानकारी हेतु उद्यमी / हितग्राही जिलें के विकासखण्डो में अधिकारियों से
सम्पर्क कर सकते है। विकासखण्ड मन्दसौर श्री सुरेन्द्रसिंह धाकड मोबा.न. 9753545634, विकासखण्ड मल्हारगढ
श्री ओमप्रकाश शर्मा मोबा.न. 8770200984, विकासखण्ड सीतामऊ श्री बनवारी वर्मा मोबा.न. 8817779538,
विकासखण्ड गरोठ श्री राजेश मईडा मोबा.न. 8827688643 एवं विकासखण्ड भानपुरा श्री अनुराग साराभाई
मोबा. न. 8319624233 पर सम्पर्क कर सकते है
=================।
किसान हितैषी निर्णयों के लिए मुख्यमंत्री डॉ. यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री श्री चौहान का हार्दिक आभार : कृषि मंत्री श्री कंषाना
मंदसौर 27 जून 24/ किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना ने मुख्यमंत्री डॉ.
मोहन यादव और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का
किसान हितैषी निर्णयों के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने मध्यप्रदेश की जनता और किसानों की ओर से
बधाई और शुभकामनाएं भी दी। कृषि मंत्री श्री कंषाना ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व और
मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार किसानों के हित में सतत निर्णय ले रही है। मंगलवार को मंत्री परिषद की बैठक में
विकासखंड स्तर पर नवीन मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं के भवन एवं प्रयोगशाला उपकरणों को युवा
उद्यमियो या संस्थाओं को उपलब्ध कराने की स्वीकृति दी है। सरकार के द्वारा लिए गए इस ऐतिहासिक फैसले
से हजारों नौजवानों को रोजगार मिलेगा साथ ही मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं का बेहतर उपयोग भी हो
सकेगा। उन्होंने कहा कि इन मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं से किसानों को उत्पादन बढ़ाने में आवश्यक सुझाव
देकर मदद की जा सकेगी।
कृषि मंत्री श्री कंषाना ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की पहल पर "एक पेड़ माँ के नाम" के अभियान को
मुख्यमंत्री डॉ. यादव के नेतृत्व में प्रदेश में संचालित कर साढ़े 5 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य को अभूतपूर्व
बताया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में संचालित अभियान में लगाए जाने वाले पेड़ों की सुरक्षा की गारंटी हमारे
स्थानीय प्रशासन की रहेगी। सरकार इसकी सतत मॉनिटरिंग करेगी जिससे अभियान अंतर्गत लगाये जाने
वाले पौधे, वृक्ष बन सके और पर्यावरण संरक्षण में हम सभी सहभागी बन सके।
===============================
प्रधानमंत्री उत्कृष्टता महाविद्यालयों में रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2024-25 से होंगे शुरू
उच्च शिक्षा विभाग ने प्रधानमंत्री उत्कृष्टता महाविद्यालयों के शुभारंभ कार्यक्रम पूर्व जारी
किए आवश्यक दिशा निर्देश
मंदसौर 27 जून 24/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत
समस्त 55 जिलों में प्रधानमंत्री उत्कृष्टता महाविद्यालयों में कौशल आधारित रोजगारोन्मुखी एवं नवीन
पाठ्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2024-25 प्रारंभ किए जायेंगे। इसके अनुसार समस्त प्रधानमंत्री उत्कृष्टता
महाविद्यालयों में आई.आई.टी. दिल्ली के सहयोग से आधुनिकतम आई.टी. पाठ्यक्रम (Artificial
Intelligence तथा Fintech with A.I.) प्रारंभ किए जायेंगे। समस्त प्रधानमंत्री उत्कृष्टता
महाविद्यालयों में बीएड पाठ्यक्रम संचालित होंगे। रोजगार आधारित डिग्री/डिप्लोमा पाठ्यक्रम
प्रधानमंत्री उत्कृष्टता महाविद्यालयों एवं सभी सामान्य (शास.) विश्वविद्यालयों में प्रारंभ होंगे। वर्तमान
में उज्जैन, जबलपुर एवं भोपाल स्थित शासकीय विश्वविद्यालयों में बीएससी (एजी) पाठ्यक्रम
संचालित हैं, ये पाठ्यक्रम प्रदेश के शेष सामान्य (शासकीय) महाविद्यालयों में और शासकीय स्वशासी
महाविद्यालयों में भी प्रारंभ किया जाएगा। विमानन संबंधी पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए
विश्वविद्यालय स्तर पर त्वरित कार्रवाई किए जाने को कहा गया है, इससे ये पाठ्यक्रम अकादमिक सत्र
2024-25 से प्रारंभ होना संभव हो सके।
प्रदेश के समस्त 55 जिलों में प्रधानमंत्री उत्कृष्टता महाविद्यालयों के शुभारंभ कार्यक्रम 1 जुलाई
को आयोजित किए जाएंगे। उक्त कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने आवश्यक
दिशा निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार महाविद्यालयों में 1 जुलाई के पूर्व भवन की मरम्मत, साफ-
सफाई, रंगाई पुताई आदि कार्य करने होंगे। हिन्दी ग्रंथ अकादमी का काउंटर/पुस्तक विक्रय केन्द्र,
भारतीय ज्ञान परंपरा का केन्द्र, विवेकानंद संसाधन केन्द्र के कार्यों का कैलेंडर, नवीन पाठ्यक्रमों के
लिए प्रवेश तथा पठन-पाठन की तैयारियां सुनिश्चित करने को कहा गया है। उक्त महाविद्यालयों में
विद्यार्थियों की सुविधा के लिए बस सुविधा न्यूनतम शुल्क आधार पर 1 जुलाई से शुरू किए जाने भी
कहा गया है। प्रधानमंत्री उत्कृष्टता महाविद्यालयों में आगामी 2-3 माह में नवीन पाठ्यक्रमों में प्रवेश /
पठन-पाठन की व्यवस्था, मेरिट आधार पर शैक्षणिक अमले की पद स्थापना/प्रशिक्षण, शोध केंद्रों की
स्थापना, प्रयोगशालाओं, खेल सुविधाओं एवं फर्नीचर आदि की मानदंड अनुसार उपलब्धता, DPR
अनुसार अधोसंरचना कार्यों की स्वीकृति/कार्यादेश और विद्यावन के लिए स्थान चिन्हांकन एवं
पौधरोपण के निर्देश दिए गए है।
प्रदेश के 55 में से 24 प्रधानमंत्री उत्कृष्टता महाविद्यालयों में नेक ग्रेडिंग हो चुकी है, शेष
महाविद्यालयों में 31 जुलाई 2024 तक इसी शैक्षणिक सत्र में उक्त महाविद्यालयों की नेक ग्रेडिंग
कराने के निर्देश दिए गए हैं। स्वामी विवेकानंद संसाधन केन्द्र की त्रैमासिक गतिविधियों का कैलेंडर के
अनुसार विस्तृत कार्य योजना तैयार करना, कैरियर मेला/प्लेसमेंट ड्राइव के लिए बड़ी कंपनियों के
साथ अनुबंध (एम.ओ.यू.) सुनिश्चित किए जाने के लिए भी निर्देशित किया गया है।
===================
डूब क्षेत्र में कृषि करने के लिए पट्टे पर भूमि प्राप्त करने हेतु 30 जून तक करें आवेदन
मंदसौर 27 जून 24/ कार्यपालन यंत्री गांधीसागर बॉंध संभाग श्री के.एल. कछावा द्वारा बताया गया
कि गॉधीसागर बॉंध की लघु सिंचाई योजनाएं एवं गॉंधीसागर जलाशय का जलस्तर (आर.एल) 1312 फीट
से नीचे के तल पर खुलने वाली डूब भूमि पर वर्ष 2024- 25 के लिये रबी एवं खरीफ फसल की कृषि करने के
लिये पट्टे पर भूमि प्राप्त करने के लिये डूब से प्रभावित व्यक्तियों से निर्धारित प्रारुप में पूर्ण रूप से भरे
आवेदन पत्र 30 जून 2024 तक कार्यालयीन समय में हल्का अनुसार कार्यालय में प्राप्त किये जावेगे।
खड़ावदा, बालोदा, चचावदा, बंजारी अनुविभागीय अधिकारी गॉधीसागर पुनर्वास उपसंभाग क्रं. 2 गरोठ,
कंवला अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग भानपुरा एवं हल्का गरोठ एवं भानपुरा तहसील क्षेत्र
के समस्त सिंचाई लघु तालाब अनुविभागीय अधिकारी गॉंधीसागर पुनर्वास उपसंभाग क्रं. 2 गरोठ/
अनुविभागीय अधिकारी जल संसाधन उपसंभाग भानपुरा में 30 जून 2024 तक आवेदन कर सकते है।