सुवासरा पुलिस द्वारा गौवंश तस्करों पर कार्यवाही, आरोपीयों के कब्जे से 18 गौवंश (केडे) एवं आयशर ट्रक किया जप्त

सुवासरा।पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमलता कुरील एवं श्रीमति निकितासिंह एसडीओपी सीतामऊ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश प्रजापति के नेतृत्व थाना सुवासरा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 26.06.2024 को गौवंश तस्करी कर रहे दो आरोपीयों को पकड़ा ।
आरोपीयो के विरुध्द धाना सुवासरा पर गौवंश तस्करी में लिप्त होने से अपराध क्रमांक 185/24 धारा 4,6.9 म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004 एवं पशुओ के प्रति क्रुरता का निवारण अधिनिमय 1960 की धारा 11(1)(घ) पंजीबद्ध किया गया है।
26.06.24 को मुखबिर सूचना पर से एक नीले रंग का आयशर ट्रक में गोवंश को ठुस ठुस भरकर वध हेतु कांटिया ग्राम से भरकर धुलिया महाराष्ट्र जाने की सूचना पर से आरोपी सोनु पिता सलीम पठान जाति मुसलमान उम्र 27 साल निवासी कुम्हार मोहल्ला सुवासरा व वसीम पिता अजीज मंसुरी उम्र 34 साल जाति मुसलमान निवासी कुम्हार मोहल्ला सुवासरा को ट्रक में केडे गौवंश के ठुस ठुस कर वध हेतु पुलिया महाराष्ट्र तरफ भर कर ले जाने पर पकड़ा गया।
आरोपीयो के विरुध्द धारा 4,6,9 गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम व ।। (प) पशु क्रुरता अधिनियम का पाया जाने से आरोपीगण के कब्जे से 18 कैडे व आयशर वाहन क्र. एमपी 13 जीए 6024 को विधिवत जम किया तथा आरोपीगण सोनु पठान निवासी सुवासरा व वसीम मंसुरी निवासी सुवासरा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी सोनु पठान व आरोपी वसीम खा से गौवंश के संबंध में एवं शराब के स्रोतों के संबंध में पुछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुवासरा निरीक्षक कमलेश प्रजापति, उनि सुरेन्द्रसिंह सिसोदिया, कार्य, सउनि दिनेशसिंह गौतम, कार्य.प्र.आर. 293 दिलीप नागर, आर. 527 एश्चर्य सुरावत, आर. 678 रामलाल चौहान, आर. 880 घनश्याम पाटीदार, आर. 546 कृष्णपालसिंह का सराहनीय योगदान रहा।