सेवानीमचमध्यप्रदेश

नीमच जिले में 28 जुन को वृहद स्तर पर होगा रक्त परीक्षण

 

 जिले में एक दिन में 1 लाख से अधिक रक्त परीक्षण कर विश्व कीर्तिमान रचेगा — दिनेश जैन

स्वच्छता एवं पर्यावरण मित्रों ने वार्ड नं 12 के रहवासियों रक्त परीक्षण के लिए किया जागरूक

, नीमच / पीड़ित मानवता की सेवा करना हम सभी का दायित्व है इसी उद्देश्य को लेकर नीमच जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन जन भावनाओं को देखते हुए नीमच जिले का नाम रोशन करने में जुटे हुए श्री जैन द्वारा नीमच जिले में विगत 12 अगस्त 2023 को मेगा ब्ल्ड डोनेशन में एक ही दिन में 7 हजार से अधिक युनिट रक्तदान के विश्व कीर्तिमान के बाद सशस्त्र सेना झंडा दिवस 7 दिसंबर 2023 को 1 करोड़ से अधिक राशि एकत्रित करने का विश्व कीर्तिमान रचा,इसी कड़ी में 28 जुन 2024 शुक्रवार को एक ही दिन में 1 शिविर में 5 हजार एवं जिले भर में 1 लाख से अधिक महिलाएं, पुरुष, हाई स्कूल के विद्यार्थियों से लेकर 65 वर्ष तक कि उम्र के नागरिकों का रक्त परीक्षण कर तीसरी बार विश्व कीर्तिमान रचा जायेगा, जिला कलेक्टर श्री दिनेश जैन के आव्हान पर सामाजिक संस्थाएं भी नीमच का नाम गोरान्विंत करने हेतु इस अभियान में जुट गई हैं, 28 जुन को जिले की 243 पंचायतों एवं नगरीय निकायों में रक्त परीक्षण शिविर का मेगा आयोजन होगा इसमें नीमच शहर के हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक -2 सरकारी अस्पताल के पास प्रातः 9 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित शिविर में एक ही दिन में 5 हजार से अधिक रक्त परीक्षण का लक्ष्य रखा गया है,अपर कलेक्टर किरण आंजना ने बताया कि रक्त परीक्षण आम आदमी की महती आवश्यकता है,
ड्राइविंग लाइसेंस,
स्कूल,कालेज, एवं हास्पिटल में रक्त देने एवं लेने में ज़रूरत होती है, हमें भी यह मालूम होना चाहिए कि हमारा ब्ल्ड किस ग्रुप का है, 28 जुन को आयोजित
मेगा रक्त परीक्षण को सफल बनाने हेतु शहर की सामाजिक संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था, स्वच्छता विकास अभियान संस्था, एवं सुभाष सैना नीमच के सदस्य वार्ड वाइज क्षेत्रों में के रहवासियों को आयोजित नि शुल्क रक्त परीक्षण हेतु जागरूक करने में जुट गए हैं, संस्था सदस्यों द्वारा मंगलवार दिनांक 25 जुन को नीमच शहर के वार्ड नं 13 में बगीचा नं 4, बगीचा नं 5, शास्त्री नगर,शो रूम चोराहा आदि क्षेत्रों के रहवासियों अपने परिवार सहित अपने आस पड़ोसी को रक्त परीक्षण हेतु जागरूकता का संदेश दिया अभियान में संस्था संरक्षक नवीन अग्रवाल, स्वच्छता विकास अभियान संस्था के अध्यक्ष डॉ हरनारायण गुप्ता, संकल्प पर्यावरण मित्र संस्था के अध्यक्ष किशोर बागड़ी, सचिव डॉ राकेश वर्मा, दुलीचंद कनेरिया, रमेश मोरे, केशव मनोहर सिंह चौहान, हरी धाकड़ आदि ने घर घर जाकर टेम्पलेट वितरित कर रक्त परीक्षण हेतु समझाइश दी, उक्त जानकारी संस्था प्रवक्ता डॉ राकेश वर्मा ने दी,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}