समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 27 जून 2024

समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 27 जून 2024
शासकीय प्राथमिक विद्यालय हिंगोरिया छोटा मे शिक्षकों की लापरवाही कुत्ते को स्कूल मे बंद कर ताला लगा कर चले गए पूर्व मे भी इस प्रकार आबाखेड़ी मे शिक्षक एक छात्र को कमरे मे बंद कर चले गए थे इस प्रकार शिक्षक जल्दी जाने के चक्कर मे कमरे मे देखते ही नहीं व ताले लगाकर चले जाते।
============
जन कल्याणकारी योजना से संबंधित लंबित प्रकरणों का सभी बैंकर्स तुरंत निराकरण करें : कलेक्टर
कलेक्टर कार्यालय में जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैंक एटीएम स्थापित करें
जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न
मंदसौर 26 जून 24/ कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय
समिति डीएलसीसी की बैठक कलेक्टर कार्यालय सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने
सभी बैंकर्स को निर्देश देते हुए कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जितने भी लंबित प्रकरण बैंकों
में लंबित है, उनका तुरंत निराकरण करें। सभी लंबित प्रकरणों को स्वीकृत कर 100% निराकरण करे। उन्होंने
सभी बैंकर्स को कहा कि कलेक्टर कार्यालय में आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कोई भी बैंक
अपनी स्वेच्छा से एटीएम प्रारंभ कर सकते हैं।
बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम, एलडीएम, संबंधित विभाग प्रमुख, सभी
बैंकर्स मौजूद थे।
सभी बैंक किसानों को तुरंत केवाईसी का लाभ प्रदान करें। मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना अंतर्गत
उद्योग विभाग लक्ष्य अनुसार प्रकरण बैंक को प्रस्तुत करें। सभी बैंक इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें की
कम से कम प्रकरण अस्वीकृत किए जाए तथा अधिक से अधिक प्रकरण स्वीकृत करें। जिससे आम जनता
शासन की योजनाओं का समुचित लाभ प्राप्त कर सके। एलडीएम इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखें कि
किस बैंक के द्वारा कितने प्रकरण अस्वीकृत किए गए, अस्वीकृत करने के कारणों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत
करें। सभी सीएमओ ब्लॉक स्तर पर की जाने वाली बीएलसीसी की बैठक में अनिर्वाय रूप से जाए तथा वहां
पर बैंकों से समन्वय करके प्रकरणों का निराकरण करवाए। प्रधानमंत्री स्व निधि योजना अंतर्गत 10 हजार के
लोन के लिए सिविल स्कोर पर ज्यादा ध्यान न देकर जनता को लाभ देने पर फोकस करे। सीएम हेल्पलाइन
का संतुष्ट पूर्वक निराकरण करें। अगर किसी शिकायत का समाधान नहीं हो सकता है, तो वाजिब कारण
बताएं। जिन बैंकों के पास ज्यादा लंबित शिकायत हैं, उसके लिए एलडीएम कार्यवाही के लिए पत्र भेजें।
फसल बीमा का लाभ किसानों को समय पर मिले इसके लिए बैंक बीमा से संबंधित शिकायत का तुरंत
निराकरण करें तथा समय-समय पर बीमा से संबंधित फॉलो अप भी लेते रहे। सभी विभागों की
जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। साथ ही वित्तीय वर्ष 2024-25 में प्राप्त लक्ष्य एवं
उसकी वर्तमान प्रगति की समीक्षा की गई।
=============
बेसिक कमिश्नर कोर्स में कैंपस हाइक में जिले के प्रतिभागियों ने लिया भाग
जिसमें मध्यदेश से पांच प्रतिभागी भाग ले रहे हैं यह सभी उज्जैन संभाग से हैं जिसमें चार मंदसौर जिले से एवं एक प्रतिभागी शाजापुर जिले से इस सेमिनार में भाग ले रहे हैं ,सेमिनार के उद्घाटन के पश्चात जिले से इस सेमिनार में भाग ले रहे अंशुल बैरागी जिला मुख्य आयुक्त स्काउट गाइड, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती दीपिका बैरागी एवं कमिश्नर बुलबुल, जिला रोवर्स कमिश्नर एनडी वैष्णव, असिस्टेंट कमिश्नर स्काउट एडवोकेट राहुल माली ने कैंपस हाइक में भाग लिया और राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी के विभिन्न कैंपों का निरीक्षण किया।
राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र स्काउट गाइड पचमढ़ी के लगभग 40 हेक्टर के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है, जिसमें एक साथ लगभग 15 से 20 प्रशिक्षण आयोजित किया जा सकते हैं यहां पर विभिन्न प्रदेशों से एवं विभिन्न संस्थाओं से अलग-अलग प्रशिक्षण होते रहते हैं।
एडवेंचर के लिए यह सबसे उपयुक्त स्थान है ,चारों ओर पेड़ों की हरितीमा के बीच सबसे अगर वायु प्रदूषण मुक्त स्थान है प्रदेश में तो वह पचमढ़ी है ,यहां पर साफ स्निग्ध,शीतल,स्वच्छ हवा के साथ ही नयनाभिराम दृश्य भी हाइक में देखने को मिले।
विभिन्न प्रदेशों के कमिश्नर के साथ मंदसौर जिले की संस्कृति पर्यटन स्थल बताने के साथ-साथ विभिन्न प्रदेशों के विभिन्न स्थानों की जानकारी जिले के प्रतिभागियो ने ली।उक्त जानकारी जिला स्काउट गाइड प्रवक्ता मोहम्मद उमर शेख ने दी।
कलेक्टर द्वारा टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायतों को पुरूस्कार प्रदान किये
मंदसौर 26 जून 24/ राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत मंदसौर जिले की टी.बी. मुक्त हुई
ग्राम पंचायतों का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव एवं सीईओ जिला पंचायत
श्री कुमार सत्यम की उपस्थिति मे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मंदसौर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में
डब्ल्यु.एच.ओ. कंसल्टेंट डॉ. निधि सांखला, उज्जैन एवं डब्ल्यु.एच.ओ. कंसल्टेंट डॉ. अदिति, सतना से
अतिथि के रूप मे उपस्थित थे। सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया
गया। डब्ल्यु.एच.ओ. कंसल्टेंट डॉ. निधि सांखला द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से टी.बी. मुक्त ग्राम पंचायत
के बारे मे समझाया गया ।
कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने कहा कि टी.बी. मुक्त होने वाली पंचायत को प्रथम वर्ष मे
कास्य की प्रतिमा, द्वितीय वर्ष मे सिल्वर की प्रतिमा एवं तृतीय वर्ष मे गोल्ड की प्रतिमा एवं प्रशंसा पत्र
दिए जाने का प्रावधान है । इसलिए टी.बी. मुक्त हुई ग्राम पंचायतों से अपेक्षा रहेगी कि वह आगामी समय
मे भी अपनी यथास्थिति बनाए रखें । टी.बी. की जांच जरूर करवायें। इस दौरान कलेक्टर श्री यादव द्वारा
उपस्थित प्रतिभागियों को टी.बी. की रोकथाम हेतु शपथ दिलाना गई ।
सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम द्वारा टी.बी. मुक्त 57 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिव
को शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि आगामी वर्ष मे भी इस उपलब्धि को बनाए रखें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस. चौहान द्वारा प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत
अभियान के अंतर्गत ज्यादा से ज्यादा निक्षय मित्र बनाकर टी.बी. मरीजों को पोषण आहार दिए जाने के
लिए उपस्थित समस्त सरपंच से आग्रह किया । जिला क्षय अधिकारी डॉ. आर.के. द्विवेदी, ने चयनित ग्राम
पंचायतों के विषय मे संक्षिप्त जानकारी प्रदान की। टी.बी. मुक्त 57 ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिव
को महात्मा गांधी जी की प्रतिमा एवं प्रशंसा पत्र वितरण किए गए। कार्यक्रम का संचालन डी.आई.एस.सी.
श्री राजेश रजक द्वारा किया गया एवं आभार जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री राकेश शर्मा द्वारा किया गया ।
=================
जिला सलाहकार बोर्ड के पुनर्गठन के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग में करें सम्पर्क
मंदसौर 26 जून 24/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बताया गया
कि दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 की धारा (ख) (4) में दहेज प्रतिषेध अधिकारी को सहायता हेतु
सलाहकार बोर्ड के गठन का प्रावधान है। सलाहकार बोर्ड में 5 समाज कल्याण कार्यकर्ता सदस्य होते है।
जिनमें कम से कम 2 महिला सदस्यों का प्रावधान है। मंदसौर जिले में सलाहकार बोर्ड का पुनर्गठन किया
जाना है। इस हेतु इच्छुक योग्य व्यक्तियों तीन दिन के भीतर अपने बायोडाटा के साथ महिला एवं बाल
विकास कार्यालय में संपर्क कर सकते है।
================
मल्हारगढ़ तहसील में बाढ़ नियंत्रण कक्ष की गई स्थापना
मंदसौर 26 जून 24/ अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ द्वारा बताया गया कि वर्षाकाल को दृष्टिगत
रखते हुए तहसील कार्यालय मल्हारगढ़ में 15 अक्टूबर 2024 तक बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई
है। जिसका दूरभाष क्रं. 07424-248579 रहेगा। कंट्रोल रूम प्रभारी नायब तहसीलदार मल्हारगढ़ श्री
सुनिल अग्रवाल रहेंगे तथा उनके सहायक राजस्व निरीक्षक मल्हारगढ़ श्री तेजकर वर्मा रहेंगे। बाढ़ नियंत्रण
कक्ष तहसील सभा कक्ष रहेगा।
==============राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत नि:शुल्क शिविर का आयोजन आज
मंदसौर 26 जून 24/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मंदसौर द्वारा बताया गया कि
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत समस्त विकासखंड में चिन्हाकिंत क्लब फुट के बच्चों का
जागरूकता माह के तहत उपचार हेतु नि:शुल्क शिविर का आयोजन 27 जनू 2024 को प्रात: 10.30 बजे
जिला चिकित्सालय मंदसौर के हड्डी रोग वार्ड में आयोजित किया जाएगा।
उच्च श्रेणी एवं माध्यमिक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची पर दावें आपत्ति 4 जुलाई तक करें प्रस्तुत
मंदसौर 26 जून 24/ राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के निर्देशानुसार जिला परियोजना अधिकारी जिला
शिक्षा केंद्र मंदसौर द्वारा बताया गया कि जिले में समग्र शिक्षा अभियान की गतिविधियों के संचालन हेतु
ब्लॉक स्तर के विकासखंड अकादमिक समन्वयक एवं जनशिक्षा केंद्र स्तर के जनशिक्षकों के रिक्त पदों की
कार्यवाही सम्पन्न की जाना है। रिक्त पदों की पूर्ति हेतु जिले द्वारा तैयार की गई उच्च क्षेणी एवं
माध्यमिक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची पर दावें आपत्तियां आमंत्रित की गई है। संबंधित दावा आपत्तिकर्ता
बीआरसीसी एवं संकुल स्तर पर जिले द्वारा जारी वरिष्ठता सूची का अवलोकन कर 4 जुलाई 2024 तक
जिला शिक्षा केंद्र मंदसौर में उपस्थित होकर आपत्ति प्रस्तुत कर सकता है। दावा आपत्ति के निराकरण
उपरांत रिक्त पदों की पूर्ति हेतु काउंसलिंग की कार्यवाही की जावेगी।
=====
गोचर की जमीन होंगी अतिक्रमण मुक्त
तहसीलदार ने दिए पटवारी – सचिव को सख्त निर्देश
तहसीलदार बोले जिनके यहा अतिक्रमण है वे आज ही बता देवे कलेक्टर द्वारा अगली TL की बैठक में अतिक्रमण मुक्त तहसील का पालन प्रतिवेदन चाहा है अत अविलंब जानकारी देवे अन्यथा अतिक्रमण होने पर संबंधित पटवारी और सचिव के विरुद्ध कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। गौ चरनोई भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर तहसीलदार ने पटवारी और पंचायत सचिव को जारी किया पत्र
=======
राष्ट्र विकास की भावना लिये 30 जून को दौड़ेगा मंदसौर
सीए शाखा मंदसौर द्वारा ‘‘रन फॉर विकसित यात्रा’’ का आयोजन
सी शाखा मंदसौर के अध्यक्ष सीए दिनेश जैन ने बताया कि विकसित भारत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के उस दृष्टिकोण को दर्शाता है जिसका उद्देश्य भारत को 2047 तक, भारत की स्वतंत्रता के 100वें वर्ष में एक विकसित राष्ट्र बनाना है। इस दृष्टिकोण में आर्थिक वृद्धि, सामाजिक प्रगति, पर्यावरणीय स्थिरता और सुशासन सहित विकास के विभिन्न पहलू शामिल हैं। अपनी स्थापना के बाद से, इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया हमारे देश के आर्थिक परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता रहा है। राष्ट्र निर्माण में एक विश्वसनीय भागीदार के रूप में, पूरे दिल से विकसित भारत की आकांक्षाओं के साथ जुड़ा हुआ है। जिसका एक उद्देश्य चार्टर्ड अकाउंटेंट्स दिवस 2024 के आईसीएआई के 75वें वर्ष के उत्सव को एकीकृत तरीके से मनाना है।
सीए शाखा उपाध्यक्ष सीए राजेश मण्डवारिया ने बताया कि ‘‘रन फार विकसित भारत‘‘ का शुभारंभ प्रातः 6 बजे डीआरपी लाइन से होगा जहां से पुलिस पेट्रोल पम्प, अम्बेडकर चौराहा, पुराना बस स्टेण्ड, बड़े बालाजी मंदिर, गांधी चौराहा, सिविल हॉस्पिटल रोड़, बीपीएल चौराहा, महाराणा प्रताप बस स्टेण्ड रोड़ होते हुए जैन कॉलेज पहुंचेगा। जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
सीए शाखा सचिव सीए विकास भण्डारी, कोषाध्यक्ष सीए नयन जैन, सीपीई चेयरमेन सीए विरेन्द्र जैन, एक्जीक्यूटिव मेम्बर सीए अर्पित नागदा, आरसीएम सीए अनिल कुमार यादव, प्रोजेक्ट चेयरमेन सीए अंकुश जैन, सीए अंकित नागर, सीए योगेन्द्र जैन ने सभी नगरवासियों से इस संयुक्त दौड़ में सहभागिता करने की अपील की है।
लॉयन्स क्लब मन्दसौर गोल्ड की स्थायी सेवा गतिविधि से बालिकाओं को मिलेगा शुद्ध पेयजल
संभागीय अध्यक्ष विजय पलोड़, संभागीय सचिव मनोज मित्तल की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर शुद्ध पेयजल प्लांट विद्यार्थियों की सेवा के लिए विद्यालय को प्रदान किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब मंदसौर गोल्ड के अध्यक्ष राजकुमार पारीख, सम्भागीय सचिव लायन मनोज मित्तल, प्रोजेक्ट डायरेक्टर विरेन्द्र सिंह चौहान, सुरेश सोमानी, दिनेश बाबानी, सिद्धार्थ अग्रवाल, संजय परीख, मनोज सेवानी, विद्यालय प्राचार्य सुदीप दास ने विद्यालय की गतिविधियों के संबंध में जानकारी दी । विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन से संतोष कुमार द्विवेदी ने किया।