महंत जितेंद्र दास जी महाराज ने आर्यवृत षट्दर्शन साधु मंडल एवं आचार्य परिषद् के प्रदेशाध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण किया

/////////////////////////////
भोपाल 27/6/ 2024/ आर्यवृत षट्दर्शन साधु मंडल एवं आचार्य परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत श्री मोहन दास जी की अध्यक्षता में संस्था के प्रदेश अध्यक्ष पद पर महंत जितेंद्र दास जी का पदभार ग्रहण कार्यक्रम पंचमुखी हनुमान मंदिर भोपाल पर आयोजित किया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत श्री मोहन दास जी द्वारा महंत जितेंद्र दास जी को संस्था कि गतिविधियां उद्देश्य संकल्प से अवगत कराया और संस्था के मध्यप्रदेश का प्रदेशाध्यक्ष पद का पदभार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर श्री महंत मोहन दास जी राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री महामंडलेश्वर श्री राम भूषण दास जी राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, श्री महंत जितेंद्र दास जी महाराज प्रदेश अध्यक्ष, श्री महंत गंगेश्वर दास प्रदेश महामंत्री ,श्री महंत रघुनाथ दास जी प्रदेश कोषाध्यक्ष, श्री नंदू दास जी महाराज प्रदेश संगठन मंत्री, महंत कृष्ण दास जी संभाग अध्यक्ष भोपाल, श्री महंत भगवान दास जी राष्ट्रीय महामंत्री,महंत देवगिरी जी महाराज कार्यालय मंत्री मंत्री एवं अन्य संत महात्मा उपस्थित रहें।
पदभार ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नव नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष महंत श्री जितेंद्र जी महाराज ने कहा कि संतो के संत महा संत अंजनी लाल के चरणों में दंडवत करता हूं तथा आर्यावर्त सात दर्शन साधु मंडल एवं आचार्य परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत श्री मोहन दास जी के चरणों में दंडवत एवं सभी पदाधिकारी गणों का जिन्होंने मुझे प्रदेश अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया साधुवाद धन्यवाद ज्ञापित करता हूं। हम सबका उद्देश्य संकल्प समस्त हिंदू परिवार में सनातन धर्म की ध्वजा लहराना है।
महाराज श्री ने कहा कि गौ माता केवल गाय ही नहीं बल्कि जन-जन के स्वास्थ्य का डॉक्टर भी हैं। इसलिए गौ माता के पालन व रक्षा के लिए अधिक से अधिक परिवार करें तथा गौ माता से मिलने वाले लाभ को लेकर जन जागरण अभियान चलाया जाएगा।
महाराज श्री ने कहा कि संस्था के उद्देश्य संकल्प को साकार करने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत जी के मार्गदर्शन में संत शिष्यों की टोली के सहयोग से प्रखर नेतृत्व के साथ करने का विश्वास दिलाता हूं।