मंदसौरमध्यप्रदेश

7 जुलाई को भव्य जगन्नाथ रथयात्रा नीमच में

जगन्नाथ रथ यात्रा,

नीमच 27 जून 2024। जगन्नाथ के भात को जगत पसारे हाथ….। आप ओडीसा के जगन्नाथपुरी नहीं जा सकते हैं तो नीमच आएं। 7 जुलाई रविवार को षहर के तिलक मार्ग स्थित श्रीराम मंदिर से रथ पर सवार होकर जगत के पालनहार दीनदयाल भगवान जगन्नाथ स्वामी अपने बडे भाई बलदाउ और बहन सुभद्रा के साथ नगर भ्रमण पर निकलेंगे।
उक्त जानकारी देते हुए श्री जगन्नाथजी रथयात्रा समिति के समिति संयोजक राजेंद्र गर्ग पप्पी सर, संरक्षक शिवनारायण गर्ग, ओपी मंत्री, सुरेशचंद्र अजमेरा, संतोष चौपड़ा, ओमप्रकाश बंसल स्वतंत्र, मनोहर अर्जनानी, कन्हैयालाल शर्मा, प्रकाशचंद्र गर्ग जेवी, राजेष जायसवाल पराग, मुरली मंडोवरा, शैलेश जोशी, नवीन गट्टानी, गणेश खंडेलवाल एवं अर्जुन जायसवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि संतों की अगुवाई में 7 जुलाई 2024 रविवार को सायं 5 बजे रथयात्रा प्रारंभ होगी जो जाजू बिल्डिंग, तिलक मार्ग, गोपाल मंदिर, श्रीराम चौक (घण्टाघर) होती हुई अग्रवाल समाज के नृसिंह मंदिर पर मौसी के घर में कुछ देर जलपान कर बारादरी चौराहा, फव्वारा चौक, सब्जी मंडी चौराहा, कमल चौक, भारत माता चौक, पुस्तक बाजार होते हुए अग्रसेन वाटिका पर आरती के बाद विसर्जित होगी। आरती के बाद प्रसाद वितरण होगा।
संयोजक राजेंद्र गर्ग पप्पी सर ने बताया कि मायापुर का सुंदरबनी के कारीगरों द्वारा पोशाक बनाने के बाद पहली बार सतरंगी सिर्फ वृंदावन से मंगवाया गया है। नए रथ पर सवार होकर भगवान जगन्नाथ जी दिव्य दर्शन के लिए निकलेंगे। रथ यात्रा में आकर्षण का केंद्र नए रथ पर आरूढ भगवान श्रीकृष्ण, बलदेवजी एवं सुभद्राजी की आकर्षक प्रतिमा, बैंड-बाजे, ढोल के साथ रथ को श्रद्धालु भक्तों द्वारा रस्सी से खींचा जावेगा। रथ पर फूलों का श्रृंगार, विद्युतचलित झांकियां, कच्ची घोड़ी, उज्जैन के ताशा शिवपुराण, डीकेन की भजन संध्या, राधा कृष्ण, नरसिंह अवतार की झांकियां आदि भी प्रमुख आकर्षण का केंद्र रहेगी।
रथयात्रा को अभूतपूर्व सफल बनाने के लिए निरंतर बैठकें कर तैयारियों की समीक्षा की जा रही है तथा पदाधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी जा रही हैं। यात्रा का भ्रमण रूट पूर्व की भांति ही रहेगा। यात्रा को भव्यता प्रदान करने के लिए नगर के सभी सामाजिक संगठनों का सहयोग लिया जायेगा। यात्रा में सनातन सर्वधर्म समाज की सहभागिता रहेगी।
ज्ञातव्य है कि 12 वर्षों से निरंतर रथयात्रा का आयोजन हो रहा है, जिसमें 19 समाजों की सहभागिता है तथा 400 सक्रिय सदस्य सहयोग प्रदान करते हैं 400 अन्य सदस्य भी अप्रत्यक्ष रूप से सहयोगी बनते हैं। रथ यात्रा में अग्रवाल, माहेश्वरी, खण्डेलवाल, सकल ब्राह्मण, पोरवाल, पूज्य सिंधी पंचायत, पंजाबी, पाटीदार, जायसवाल, सिख, फुलमाली सैनी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, पाटीदार, साहू तेली, सेन, आर्य, यादव, राजपूत, जाटव, घाणावार तेली, माली, चौरसिया, धाकड़, गुर्जर, आंजना, प्रजापति, रजक धोबी समाज सहित षहर के समस्त धार्मिक अनुषांगिक संगठन एवं समस्त सनातन धर्म सर्वजन सर्व समाज जन के सहयोग से निकाली जाएगी। सभी भक्तों से सामूहिक आह्वान किया गया कि धार्मिक यात्रा में सहभागी बने और सामाजिक एकता प्रेम सद्भाव प्रदर्शित कर अभूतपूर्व सफल बनाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}