नीमचमध्यप्रदेश

समाचार नीमच मध्य प्रदेश से 16 दिसंबर 2022

जिले में सु-शासन दिवस 24 को मनाया जायेगा

नीमच 16 दिसंबर 2022, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्‍व.श्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्‍थापित सुशासन के उच्‍चतम मापदण्‍डों के महत्‍व को प्रतिपादित करते हुए, उनके जन्‍म दिवस 24 दिसम्‍बर 2022 को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। 24 दिसम्‍बर को शासकीय अवकाश होने के कारण 23 दिसम्‍बर 2022 को प्रात:11 बजे सु-शासन की शपथ लेगें। इस अवसर पर सभी शासकीय कार्यालयों में सु-शासन दिवस पर शासकीय अधिकारी-कर्मचारी 23 दिसम्‍बर 2022 को सुशासन की शपथ लेगें।

सु-शासन दिवस पर शपथ का प्रारूप

      मैं. सत्‍य निष्‍ठा से शपथ लेता हॅू,/लेती हॅू, कि मैं प्रदेश में सु-शासन के उच्‍चतम मापदण्‍डों को स्‍थापित करने के लिए सदैव संकल्पित रहॅूगा/रहॅूगी और शासन को अधिक पारदर्शी, सहभागी, जन कल्‍याण केन्द्रित तथा जवाबदेह बनाने के लिए हर संभव प्रयास करता रहूंगा/रहूंगी। प्रदेश के नागरिकों को जीवन स्‍तर में सुधार लाने के लक्ष्‍य को पाने के लिए सदैव तत्‍पर रहूंगा/रहूंगी।

=======================

जिले में सु-शासन सप्‍ताह 19 से 25 तक मनाया जायेगा

नीमच 16 दिसंबर 2022, जिले में सु-शासन सप्‍ताह 19 से 25 दिसम्‍बर 2022 तक मनाया जायेगा। कलेक्टर श्री मंयक अग्रवाल ने बताया, कि आजादी का अमृत महोत्‍सव अंतर्गत 19 से 25 दिसम्‍बर 2022 तक सु-शासन सप्‍ताह के तहत प्रशासन गॉव की ओर गुड गवर्नेस सप्‍ताह मनाया जाएगा। इसमें खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्‍ता संरक्षण विभाग, जनजाति, कार्य विभाग, नगरीय विकास एवं आवास पंचायत एंव ग्रामीण विकास विभाग पशुपालन एवं डेयरी, मत्‍स्‍य पालन एवं मछुआ विकास, महिला एंव बाल विकास, राजस्‍व, लोक स्‍वास्‍थ्‍य एंव परिवार कल्‍याण, वित्‍त, श्रम, सहकारिता, सामाजिक न्‍याय एवं नि:शक्‍त कल्‍याण, सामान्‍य प्रशासन विभाग तथा सूक्ष्‍म लघु एंव मध्‍यम उद्य‍म विभागों को भी निर्देश दिए गऐ है। 

       कलेक्‍टर श्री अग्रवाल ने बताया, कि इस साप्‍ताहिक अभियान मे गॉव-गॉवं में चौपाल आयोजित कर, प्रशासन अब स्‍वंय गॉव तक जायेगा। चौपाल के माध्‍यम से ही लोगों की समस्‍याओं का मौके पर ही निराकरण किया जाएगा। जिन समस्याओं का निराकरण नही होगा, उसके लिए एक निश्चित समय सीमा प्रदान की जायेगी। इस संबंध में सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए गए है, कि वे इस अभियान के माध्‍यम से गॉव में लगने वाले सरकारी संस्‍थाओं का भी औचक निरीक्षण कर, वहां की व्‍यवस्‍थाओं को देखें। इसमें शिकायतों, आवेदनों, लंबित प्रकरणों का भी निराकरण करना सुनिश्चित करेंगे। 

============================

पंचायतों के उप निर्वाचन के लिए 27 नोडल अधिकारी नियुक्‍त

नीमच 16 दिसंबर 2022, म.प्र.राज्‍य निवार्वचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्‍टर एंव जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मंयक अग्रवाल के मार्गदर्शन में अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना द्वारा पंचायतों के उप निर्वाचन (उत्‍तरार्द्ध)2022 का समय अनुसूची कार्यक्रम जारी होने से पंचायत उप निर्वाचन वर्ष 2022 की सम्‍पूर्ण कार्यवाही विधि अनुसार शांतिपूर्ण, निर्विघ्‍न, निष्‍पक्ष, स्‍वतंत्र रूप से पंचायत उप निर्वाचन सम्‍पन्‍न कराये जाने के लिए म.प्र.पंचायत निर्वाचन नियम-1995 के नियम-19(2)के तहत 27 नोडल अधिकरियों को नियुक्‍त किया गया है। नोडल अधिकरी एवं समन्‍वयकर्ता अधिकारी नियुक्‍त कर, दायित्‍व सौंपे गये है। संबंधितों को कार्य, दायित्‍व पूर्ण सतर्कता के साथ समय-सीमा में प्राथमिकता के आधार पर सम्‍पादित करने के निर्देश भी दिए गए है। 

      अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना ने बताया, कि सभी नोडल अधिकारी एवं समस्‍त कार्यो का आवश्‍यक पर्यवेक्षण उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया जावेगा। सभी अधिकारी व्‍यक्तिगत रूप से अपने दायित्‍वों के निर्वहन के लिए उत्‍तरादायी होगें एवं समन्‍वयकर्ता अधिकारी से समन्‍वय स्‍थापित कर, कार्य संपादित करेगें। नोडल अधिकारी सौपे गये दायित्‍वों को सम्‍पादित करने हेतु अपने अधीनस्‍थ कर्मचारियों की सेवाएं लेगें। सभी प्रभारी अधिकारी प्रभार से संबंधित कार्य सम्‍पन्‍न कराने हेतु आवश्‍यक स्‍टाफ की सूची एनआईसी नीमच में उप जिला निर्वाचन अधिकारी के माध्‍यम से जमा करें। यह आदेश तत्‍कल प्रभावशील होकर उप पंचायत निर्वाचन की समाप्ति तक प्रभावशील रहेगा। 

=================================

मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना के तहत 21 तक आवेदन करें

नीमच 16 दिसंबर 2022, म.प्र.सरकार द्वारा युवाओ के विकास के लिए महत्वपूर्ण योजना का शुभारम्भ किया गया है। इस योजना का नाम है, “मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना है । यह सरकारी योजना मध्य प्रदेश के युवाओ के लिए है। इस योजना के तहत 4695 युवाओ का चयन किया जायेगा। जिसमें से 45 इंटर्न का चयन नीमच जिले के लिए किया जाएगा, जो नीमच जिले के निवासी हैंI जिनको, कि इस योजना के तहत विकास योजनाओं का कार्य अनुभव दिया जाएगा।

     मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप योजना  के लिए आवेदक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।न्यूनतम 60 प्रतिशत से स्नातक उत्तीर्ण आवेदक mpservices पोर्टल के माध्यम से 21 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन वेब- साईड https://services.mp.gov.in/main/citizen/loginपर आवेदन कर सकते है। इस योजना के द्वारामुख्यमंत्री जन सेवा मित्रबनने का मौका मिलेगा। चयनित उम्मीदवारों को म.प्र.सरकार द्वारा 8 हजार रूपये का स्टायपेंड हर माह दिया जायेगा। कलेक्‍टर श्री मंयक अग्रवाल ने जिले के अधिकाधिक युवाओं से मुख्‍यमंत्री यवा इन्‍टर्नशिप योजना के तहत आवेदन कर, इसका अधिकाधिक लाभ उठाने का आगृह किया है।

======================

पीडित परिवार को आर्थिक सहायता स्‍वीकृत

नीमच 16 दिसंबर 2022, एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया द्वारा राजस्‍व पुस्‍तक परिपत्र भाग-6/4 के तहत पिपलिया सिंघाडिया निवासी नन्‍दूबाई गायरी की मृत्यु पानी में डूबने से हो जाने पर, मृतका के वारिस सालीगराम गायरी को चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्‍वीकृत की गई है। 

==========================

पंचायत उप चुनाव के तहत सौंपे गए दायित्‍वों का तत्‍परतापूर्वक निवर्हन करें-श्री अग्रवाल

नोडल अधिकारियों की बैठक सम्‍पन्‍न

नीमच 16 दिसंबर 2022, पंचायत उप चुनाव 2022 (उत्‍तरार्द्ध) के तहत नियुक्‍त किए गये सभी नोडल अधिकारी सौंपे गए निर्वाचन दायित्‍वों का तत्‍परतापूर्वक निवर्हन सुनिश्चित करें। यह निर्देश कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल द्वारा सभी नोडल अधिकारियों की गूगल मीट के जरिये शुक्रवार को आयोजित बैठक में दिए गए। इस मौके पर एडीएम सुश्री नेहा मीना उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पी.एल.देवडा, डिप्‍टी कलेक्‍टर सुश्री प्रीती नाहर संघवी, मास्‍टर ट्रेनर्स डॉ.राजेश पाटीदार सहित सभी नोडल अधिकारी उपस्थित थे। 

    गूगल मीट के जरिए आयोजित इस बैठक में अपर कलेक्‍टर सुश्री नेहा मीना ने सभी रिटर्रिंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का सत्‍यापन कर लें। उन्‍होने एसडीएम को रूट चार्ट निर्धारित करने और कम्‍यूनिकेशन प्‍लान तैयार करने के निर्देश भी दिए। 

    बैठक में मास्‍टर ट्रेनर्स डॉ.राजेश पाटीदार ने नोडल अधिकारियों को परिवहन, प्रबंधन, प्रशिक्षण प्रबंधन, इलेक्‍टर रोल तैयार करने व वितरण, नाम निर्देशन पत्रों की प्राप्ति एवं संवीक्षा, कम्‍यूनिकेशन प्‍लान की तैयारी, सेक्‍टर अधिकारियों का भ्रमण, कंट्रोल रूम की स्‍थापना, शिकायत सेल, मानदेय वितरण, वाहनों की व्‍यवस्‍था, सेक्‍टरों का निर्धारण एवं संख्‍या, रूट निर्धारण आदि बिंदुओं पर विस्‍तार से जानकारी दी। 

     ज्ञातव्‍य हो, कि पंचायत उप निर्वाचन 2022 के तहत नीमच जिले में जनपद क्षेत्र मनासा की चार ग्राम पंचायतों में सरपंच के रिक्‍त पदों और जिले में विभिन्‍न ग्राम पंचायतों में वार्ड पंचों के रिक्‍त 678 पदों पर उप निर्वाचन की कार्यवाही प्रचलित है। 

====================

वित्‍तीय साक्षरता पर पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सम्‍पन्‍न

नीमच 16 दिसम्‍बर 2022, नीमच जिलें में म.प्र.राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला पंचायत नीमच द्वारा कलेक्‍टर श्री मयंक अग्रवाल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद जिला पंचायत नीमच के मार्गदशन में सामुदायिक प्रशिक्षण केन्‍द्र भरभडि‍या, में पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण वित्‍तीय साक्षरता विषय पर सुपर मास्‍टर ट्रेनर को प्रशिक्षक के रूप में तैयार करने हेतु प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

वित्‍तीय साक्षरता प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद ने मास्‍टर ट्रेनरों को संबोधित कर, सभी को वित्‍तीय साक्षरता प्रशिक्षण कीट वितरित की। इस कीट के माध्‍यम से समूह सदस्‍यों को प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।

सुपर मास्‍टर ट्रेनरों को वित्‍तीय साक्षरता के 7 मॉड़यूल आय-व्‍यय (वित्‍तीय योजना), बचत, ऋण, बीमा, पेंशन, समूह, एवं डिजीटल लेन-देन के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत इन मास्‍टर ट्रेनरों द्वारा जिले में गठित 2646 समूहों के सभी समूह सदस्‍यों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जावेगा।

यह प्रशिक्षण जिला प्रबंधक सुक्ष्‍म वित्‍त श्री हुकुमचंद कुमावत एवं श्री सुरेन्‍द्र गेहलोत ने प्रदान किया। कार्यक्रम में श्री शम्‍भु मईडा, ने भी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित किया। 

=======================

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}