पोरवाल महिला महासभा का शपथ ग्रहण व प्रतिभा सम्मान समारोह सम्पन्न

****************
गुड हैल्थ व गुड़ वेल्थ से ही बनेगा जीवन आदर्श-पंडित दशरथ भाईजी
मतदाता जागरूकता की ली शपथ,14 डॉक्टर व 36 चार्टेड अकाउंटेंट का सम्मान
मंदसौर:- अखिल भारतीय पोरवाल महिला महासभा (मध्यप्रदेश इकाई) के प्रदेश पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण व समाज की महिला डॉक्टर व चार्टेड अकाउंटेंट प्रतिभाओ का सम्मान समारोह श्री पोरवाल छात्रावास मंदसौर पर सम्पन्न हुआ।
आयोजन प्रसिद्ध रामकथा वाचक पंडित दशरथ भाईजी शर्मा के पावन सानिध्य एवं अतिथि के रूप मे इंदौर की प्रसिद्ध कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. नम्रता चौधरी, श्रीमती संगीता गुप्ता, इंदौर (हाईकोर्ट एडवोकेट), अ. भा. पोरवाल महिला महासभा (मध्यप्रदेश इकाई) की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मुजावदिया, श्रीमती गायत्री डपकरा,गरोठ प्रदेश महामंत्री पोरवाल महिला महासभा, श्रीमती ललिता गुप्ता, नाहरगढ़ प्रदेश कोषाध्यक्ष अ. भा. पोरवाल महिला महासभा (मध्यप्रदेश इकाई) मंचासीन थे, प्रारम्भ मे उपस्थिति सभी अतिथियों ने विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलन के साथ समारोह के शुभारम्भ किया, सरस्वती वंदना श्रीमती संगीता मोदी ने प्रस्तुत की, स्वागत नृत्य श्रीमती कृष्णा गुप्ता, श्रीमती प्रिया धनोतिया, श्रीमती रमा चौधरी व श्रीमती अर्चना घाटिया ने किया।
अतिथियों का स्वागत महासभा की वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रदेश उपाध्यक्ष ने शेशे पहनाकर किया, इस अवसर पर विशेष रूप से अ. भा. पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल नीमच, पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविन्द पोरवाल पिपलिया मंडी, पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री मांगीलाल सेठिया, पोरवाल महासभा के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामगोपाल घाटिया एरा वाला,श्री पशुपतिनाथ पोरवाल कपल सोशलय ग्रुप के अध्यक्ष सुरेश धनोतिया (वंडर सीमेंट), अ. भा. पोरवाल महासंघ के राष्ट्रीय संरक्षक मुकेश गुप्ता नाहरगढ़,पोरवाल युवा संगठन के जिलाध्यक्ष जगदीश घाटिया, पोरवाल सोशलय ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष गोविन्द मुजावदिया, हुकुम डपकरा गरोठ विशेष रूप से उपस्थित थे।
पंडित दशरथ भाईजी ने अपने आशीर्वाचन मे धर्म, संस्कृति, सनातन के कई वृत्तांत सुनाते हुवे समाज के संगठन व संगठन मे पदाधिकारियों की भूमिका का विशेष उल्लेख किया,धार्मिक ग्रंथो मे वर्णित बातो क़ो वर्णित करते हुवे बताया की मानव जीवन मे गुड़ हेल्थ व गुड़ वेल्थ आदर्श जीवनशेली के लिए सबसे महत्वपूर्ण है,डॉ. नम्रता चौधरी ने अपने उद्बोधन मे वर्तमान जीवन शैली व कैंसर रोग के बारे मे विस्तृत जानकारी देते हुवे महिला महासभा के इस आयोजन की प्रशंसा की, श्रीमती संगीता गुप्ता ने महिलाओ के विधिक अधिकारों,शक्तियों व महिला सशक्तिकरण पर जोर दिया, पोरवाल महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पोरवाल ने पूरी आयोजक टीम क़ो बधाई देते हुवे आगामी समय मे होने वाले सामाजिक आयोजनों की जानकारी दी।
स्वागत उद्बोधन प्रदेश महामंत्री श्रीमती गायत्री डपकरा ने दिया, महिला महासभा के भावी वार्षिक कार्यक्रम/गतिविधियों के बारे मे जानकारी देते हुवे प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती सुनीता मुजावदिया ने वार्षिक गतिविधि कैलेंडर सभी महिला पदाधिकारियों क़ो दिया, इसके बाद सभी प्रदेश पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की।
प्रतिभा सम्मान मे 14 डॉक्टर (MBBS, MD, MS, BHMS, BAMS) व 36 चार्टेड अकाउंटेंट (CA&CS) क़ो प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया,प्रतिक चिन्ह प्रदेश अध्यक्ष, महामंत्री व कोषाध्यक्ष के सौजन्य से प्रदान की गईं ।
अंत मे सभी मातृ शक्ति व अतिथियों ने आगामी निर्वाचन क़ो देखते हुवे मतदाता जागरूकता की शपथ ली शपथ पंडित दशरथ भाईजी ने दिलवाई, आयोजन का सफल संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती मधुरम पोरवाल ने किया व आभार प्रदेश कोषाध्यक्ष श्रीमती ललिता गुप्ता ने माना, उपरोक्त जानकारी अ. भा. पोरवाल महासंघ (रजि.) नई दिल्ली के राष्ट्रीय संरक्षक मुकेश गुप्ता नाहरगढ़ ने दी।