भैसोदामण्डी चौकी प्रभारी गौरव लाड ने पर्यावरण जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया

भानपुरा- पृथ्वी बचाओ चैरिटेबल ट्रस्ट यूनिट मंदसौर के द्वारा जन जागरूकता हेतु पोस्टर का विमोचन भेसौदामंडी चौकी प्रभारी गौरव लाड़ के हाथों किया गया। चौकी प्रभारी गौरव लाड ने कहा कि पोस्टर का उद्देश्य मात्र यह है कि जिले के आमजन छात्र-छात्राएं पर्यावरण के महत्व को जाने जिससे कि आज बढ़ती गर्मी और कोरोना कल के समय हमें जो ऑक्सीजन की आवश्यकता महसूस हुई उसके प्रति सजग हो सके और हम सभी लोगों को इस वर्षा ऋतु पांच नीम, एक पीपल, एक बरगद का पौधा पूरी सुरक्षा के साथ लगाना चाहिए। इसी दौरान पौधारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर ट्रस्ट संरक्षक गिरधर गोपाल शर्मा, संस्थापक अध्यक्ष फूलचंद वर्मा, पत्रकार कपिल चौहान, मन्दसौर यूनिट जिलाध्यक्ष सुरेश धाकड़,पुलिस चौकी स्टॉप के वीरेंद्र सिंह राठौड़ कांस्टेबल 316 पिरिमल सिंह गुर्जर, अंगरक्षक 565 लोकेंद्र सिंह मालू आदि जवान मौजूद रहे।