लक्ष्य निर्धारण से ही मिलते है, सकारात्मक परिणाम- संभाग समन्वयक श्री मालवीय

मप्र जन अभियान परिषद के नवांकुर संस्थाओं एवं परामर्शदाताओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न
मंदसौर। लक्ष्य के निर्धारण से ही समय पर सकारात्मक परिणाम मिलते हैं। सभी नवांकुर संस्थाओं को आगामी तीन माह में किये जाने वाले कार्यो के लिये लक्ष्य का निर्धारण करना होगा,तभी सकारात्मक परिणाम मिलेगें। उक्त उद्बोधन संभागीय समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय ने मप्र.जअप जिला कार्यालय मंदसौर में नवांकुर संस्थाओं एवं परामर्शदाताओं की समीक्षा बैठक में व्यक्त किये।
परामर्शदाताओं को सम्बोधित करते हुए संभाग समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय ने कहा की 30 जून से पहले सभी विकासखण्ड मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के एमएसडब्ल्यु एवं बीएसडब्ल्यु के शेष छात्रों की शुल्क जमा करें। इसके लिये नवांकुर संस्थाओं को भी जो लक्ष्य दिया है उसको समय पर शत प्रतिशत पुर्ण करें।
जिला समन्वयक तृप्ती वैरागी ने कहा की जिले की नवांकुर संस्थाओं ने जिला प्रशासन के समन्वय से जल गंगा संवर्धन अभियान में अच्छा कार्य किया है। जिसमें जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने भी सहभागीता की हैं।
नवांकुर संस्थाएं अपने सेक्टर में पोधारोपण के लिये स्थान का चयन कर लें ,जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों। समीक्षा बैठक में मल्हारगढ विकासखण्ड समन्वयक अर्चना भटट एवं सीतामऊ विकासखण्ड समन्वयक नारायण सिंह निनामा ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए आगामी लक्ष्य को समय सीमा में पुर्ण करने को कहा। बैठक में जिले के सभी नवांकुर संस्था प्रतिनिधी एवं परामर्शदाता उपस्थित रहे।