समाचार मध्यप्रदेश नीमच 26 जून 2024

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 26 जून 2024
न.पा. कीर्तीनगर कोलोनीवासियों को मूलभूत बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाये-श्री जैन
गली, मोहल्लों में बिल्डिंग मटेरियल डालकर मार्ग अवरुद्ध करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करें
कलेक्टर श्री जैन ने की जनसुनवाई-126 लोगों की सुनी समस्याएं
नीमच 25 जून 2024, नीमच के कीर्तीनगर कालोनी में न.पा. मूलभूत बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध
करवाएं। कुम्हारा गली में सलीम हैदर के मकान के सामने शासकीय जमीन से अतिक्रमण
हटवाए। ग्वालटोली में कलाबाई के मकान के सामने सड़क पर अतिक्रमण कर दीवार निर्माण
करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही कर अतिक्रमण कटवाए। यह निर्देश कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने
मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदकों के आवेदनों पर सुनवाई करते हुए नीमच न.पा. के
सीएमओ को दिए। इस मौके पर एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड व अन्य जिला अधिकारी भी
उपस्थित थे।
जनसुनवाई में कलेक्टर श्री जैन ने ग्वालटोली नीमच के किशन प्रजापति के तेज बारिश में
मकान गिर जाने पर सर्वे करवाकर नियमानुसार आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश
तहसीलदार नीमच को दिए। नीमच के ग्राम सेंदरिया के रामलाल भील की जमीन पर अन्य
व्यक्ति व्दारा किए गए अवैध कब्जे को हटाकर रामलाल को कब्जा दिलाने के निर्देश भी
तहसीलदार नीमच को कलेक्टर व्दारा जनसुनवाई में दिए गए। सावन के नागेश्वर जोशी ने
देवस्थान की कृषि भूमि पर पडोसी द्वारा पानी निकासी बंद करने पर कलेक्टर ने तहसीलदार
नीमच को मौके का निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम आमद के जगदीश
सुरालाल, रोडीलाल, लक्ष्मण आदि के आवेदन पर कलेक्टर श्री जैन ने सहायक संचालक पिछडा
वर्ग नीमच को ग्राम रगसपुरिया फण्टा के ग्रामीणों को विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करवाने के
लिए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
जनसुनवाई में कृष्णा नगर नीमच के राजकुमार लालवानी के आवेदन पर दिव्यांग पुत्र को
आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश सामाजिक न्याय विभाग को दिए गए। जनसुनवाई में
कुल 126 आवेदकों ने कलेक्टर से भेंट कर, अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
जिन पर कलेक्टर ने कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है।
जनसुनवाई में यादव मंडी की अंजू यादव, केलूखेडा के भेरुलाल खारोल, मेलकी की नर्मदा
बाई, धनेरियाकला के अमृत ब्राह्मण, कचोली की गायत्री बाई, पिपलिया सिघाडिया के सुन्दरलाल
बैरागी, जीरन के श्याम लाल मीणा, केलूखेडा के समरथ, समेल चोकी की सीताबाई भील, सुवाखेडा
के शम्भुलाल, बर्डिया के बाबूलाल, धामनिया की शिवकन्या, छाछखेडी के मोहन लाल, सावन की
अंजना बाई, आमली भाट की सीताबाई ने भी अपना आवेदन प्रस्तुत कर, अपनी समस्याएं सुनाई।
==============
शिशु मृत्यु दर को कम करने में प्रभावी होगा दस्तक अभियान
दस्तक अभियान का शुभारंभ कार्यक्रम सम्पन्न
नीमच 25 जून 2024 , शिशु मृत्यु दर को कम करने मे दस्तक अभियान प्रभावी साबित होगा।
बच्चें ही बडे होकर स्वस्थ भारत का निर्माण करते है, इसलिये इनका स्वस्थ होना जरूरी हैं।
यह बात नीमच न.पा.अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपडा ने मंगलवार को नीमच में दस्तक
अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कही। न.पा.अध्यक्ष श्रीमती चौपडा ने
बच्चों को अपने हाथो से दस्तक अभियान के तहत विटामीन ए पिलाया और ओ.आर.एस. के
पैकेट वितरित किए। इस मौके पर डा.आर.के.खद्धोत ने बताया, कि दस्तक अभियान 25 जून
से प्रारंभ होकर 27 अगस्त तक संचालित किया जावेगा, जिसमें निर्धारित 11 प्रकार की सेवाए
प्रदाय की जावेगी। जिसमें मुख्य रूप से विटामिन ए का अनुपुरण, निमोनिया एवं दस्त का
प्रबंधन करना, ओ.आर.एस. का वितरण, जन्मजात विकृति के बच्चों की पहचान, एस.एन.सी.यू. से
डिस्चार्ज बच्चों का फालोअप, छूटे बच्चों का टीकाकरण, एनिमिया की स्क्रीनिंग सहित अन्य
सेवाए प्रदाय की जावेगी।
जिला टीकाकरण अधिकारी डा.बी.एल.सिसोदिया ने बताया, कि दो माह के इस अभियान में
0 से 05 वर्ष के लगभग 95000 बच्चों की ए.एन.एम., आशा कार्यकर्ता एंव आंगनवाडी कार्यकर्ता
द्वार घर-घर जाकर जॉच की जावेगी। आभार जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती अर्चना राठौड ने
माना। कार्यक्रम का संचालन डी.सी.एम. श्री चन्द्रपाल सिंह राठौर ने किया। इस अवसर स्वास्थ्य
कार्यकर्ता एवं आशा, आंगनवाडी कार्यकर्ता सहित हितग्राही उपस्थित थे।
===================
सभी विभाग पांच साल के विकास का विधानसभावार विजन डाक्यूमेंट तैयार कर प्रस्तुत करें-श्री जैन
कलेक्टर ने जिला अधिकारियों की बैठक में दिए निर्देश
नीमच 25 जून 2024, जिले के सभी जिला अधिकारी अपने विभाग का आगामी पांच साल के
विकास का विजन डाक्यूमेंट तैयार कर प्रस्तुत करें। जल गंगा संवर्धन अभियान निरंतर जारी
रहे और शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार, पुर्नउद्धार कुओं और बावडियों
के गहरीकरण के कार्य निरंतर जारी रखे और प्रगति रिर्पोट प्रस्तुत करें।
पौधा रोपण की कार्य योजना प्रस्तुत करें:- कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने अधिकारियों को निर्देश
दिए, कि वे प्रत्येक ग्राम पंचायत क्षेत्र में 200-200 पौधा रोपण के लिए स्थान चयनित कर,
पौधा रोपण के लिए गढढे तैयार करें और पौधो की उपलब्धता सुनिश्चित कर लें। पौधा रोपण
की तैयारी 15 दिवस में पूरी करें। शहरी क्षेत्रों में भी नगरीय निकाय पौधारोपण की कार्य योजना
तैयार कर प्रस्तुत करें। कलेक्टर श्री जैन ने सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा में सभी विभागों
की पचास दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों का प्राथमिकता से निराकरण करने के निर्देश
देते हुए कहा, कि आगामी एक सप्ताह में सभी पचास दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों
का निराकरण करें।
कलेक्टर श्री जैन ने ग्राम पंचायतों को निर्देश दिए, कि आबादी क्षेत्र से लगे गढढों, जिसमें
पानी भरने की सम्भावना हो, ऐसे गढढों से आमजनों की वर्षाकाल में सुरक्षा के प्रबंध करें।
‘’दामिनी एप्प’’ डाउनलोड करें, ग्रामीणजन:- कलेक्टर ने आकाशीय बिजली से सुरक्षा के लिए
शासन व्दारा तैयार किए गये दामिनी एप्प को उपयोगी बताते हुए कहा, कि जिले के सभी
ग्रामीणजन एवं किसान ‘’दामिनी एप्प’’ को डाउनलोड कर लें, जिससे कि उन्हें इस एप्प के
माध्यम से आकाशीय बिजली गिरने के सम्भावित स्थान का पता चल सके और वे सुरक्षित
रह सके। इस एप्प के माध्यम से आकाशीय बिजली से सुरक्षा की जा सकती है। कलेक्टर ने
पंचायतों के सचिवों, ग्राम स्तरीय अमलें के माध्यम से दामिनी एप्प का व्यापक प्रचार-प्रसार
गांवों में करने और ग्रामीणों को दामिनी एप्प डाउनलोड करवाने के भी निर्देश दिए है।
चरनोई भूमि को आरक्षित करें:- कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए, कि
वे गौशालाओं के लिए चरनोई भूमि को चिन्हित कर, चरनोई के लिए आरक्षित करें। साथ ही
आरक्षित चयनित भूमि पर सीपीटी निर्माण एवं पत्थर की दीवार बनाकर सुरक्षित करवाने के
निर्देश भी दिए गए।
पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है उर्वरक:- कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बैठक में जिले में उर्वरक की
उपलब्धता की समीक्षा की। बैठक में डीडीए तथा जिला केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंधक ने
बताया कि जिले में वर्तमान में पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है।
सोसायटी में भी पर्याप्त मात्रा में सभी प्रकार का उर्वरक उपलब्ध है। कलेक्टर ने
निजी उर्वरक विक्रेताओं के यहां से उर्वरक, खाद, बीज के नमूने लेकर गुणवत्ता परीक्षण करवानेतथा उर्वरक की उपलब्धता की निगरानी के लिए दल गठित करने के भी निर्देश दिए।
हर वि.ख. में 25-25 योगा विलेज तैयार करें:- बैठक में कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने जिला शिक्षा
अधिकरी एवं डी.पी.सी.को निर्देश दिए, कि जिन गांवों में योग प्रशिक्षित शिक्षक पदस्थ है, ऐसे
प्रत्येक विकासखण्ड के 25-25 गांवों को योगा विलेज के रूप में चयनित करें। प्रथम चरण में
इन गांवों के सभी विद्यार्थियों को स्कूलों में योगा ट्रेनिंग दी जाकर, प्रशिक्षित किया जावे।
अगले चरण में ग्रामीणों के छोटे-छोटे समूह बनाकर उन्हें भी योग का प्रशिक्षण देकर इन सभी
25-25 गांवों को योग विलेज घोषित करवाएं।
बैठक में कलेक्टर श्री जैन व्दारा जिला परिवहन विभाग, नगर एवं ग्राम निवेश विभाग की
विभागीय समीक्षा कर, सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।
=================
जिले में 14 सितम्बर को नेशनल लोक अदालत का आयोजन
नीमच 25 जून 2024, जिला मुख्यालय नीमच तथा तहसील मुख्यालय मनासा, जावद एवं
रामपुरा न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार वर्ष
2024 की तीसरी नेशनल लोक अदालत का आयोजन 14 सितम्बर, 2024 शनिवार को जिला
विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुशांत हुद्दार के मार्गदर्शन
में किया जा रहा है। नेशनल लोक अदालत में नीमच, मनासा, जावद एवं रामपुरा के न्यायालयों
में विचाराधीन समझौता योग्य समस्त दाण्डिक, सिविल, विविध, मोटर दुर्घटना दावा, विद्युत
अधिनियम, नगर पालिका, नगर पंचायतों, श्रम, बैंक के प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह और
समझौते द्वारा किया जायेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव, जिला न्यायाधीश सुश्री नजमा बेगम ने पक्षकारों
से आग्रह किया है, कि उपरोक्त श्रेणी के समझौता योग्य प्रकरणों का निराकरण नेशनल लोक
अदालत के माध्यम से कराने हेतु अपने अभिभाषकों से सम्पर्क करें व सम्बन्धित कार्यालयों में
सहमति प्रस्तुत करें।
=================
विधायक परिहार ने दिवंगत बहन की स्मृति में किया पौधारोपण
नीमच। विधायक दिलीपसिंह परिहार ने परिवारजनों के साथ अपनी छोटी बहन स्व.श्रीमती मधुकांता बेंस की स्मृति में आकांक्षा वेलफेयर फाउंडेशन के सहयोग से राठौर बगीचा, नीमच सिटी में पौधारोपण किया।
================
गांधीसागर जलाशय में 15 अगस्त तक मत्स्याखेट, मत्स्य विक्रय एवं परिवहन प्रतिबंधित
नीमच 25 जून 2024, म.प्र.शासन व्दारा वर्षा ऋतु में मछलियों की वंश वृद्धि की दृष्टि से
संरक्षण हेतु नदीय मत्स्योद्योग नियम 1972 की धारा-3(2) के अंतर्गत 16 जून से 15
अगस्त तक की अवधि को बंद ऋतु (क्लोज सीजन) के रूप में घोषित किया गया है। जिसके
तहत मत्स्याखेट, मत्स्य विक्रय, मत्स्य परिवहन प्रतिबंधित है। इन नियमों के उल्लंघन
पर म.प्र.राज्य के मत्स्य क्षेत्र अधिनियम 1981 की धारा-5 के तहत उल्लंघनकर्ता को एक
वर्ष का कारावास या पांच हजार रूपये जुर्माना अथवा दोनों से दण्डित किये जाने का प्रावधान है।
क्षेत्रीय प्रबंधक म.प्र.मत्स्य महासंघ गांधीसागर ने बताया, कि नदीय नियम के तहत बंद ऋतु
(क्लोज सीजन) अवधि 16 जून 2024 से 15 अगस्त 2024 तक गांधीसागर जलाशय में भी
मत्स्याखेट, मत्स्य विक्रय, मत्स्य परिवहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
अत: उक्त अवधि में मत्स्याखेट, मत्स्य परिवहन, मत्स्य विक्रय न तो स्वयं करें
और न ही इस कार्य में किसी अन्य को सहयोग करें। अवैध मत्स्याखेट पर प्रभावी रोक
लगाने के लिए जांच दल भी गठित किए गए है।
स.क्र./1098/149/मालवीय/
जिले के सभी 243 पंचायतों में रक्त समूह परीक्षा परीक्षण शिविर
कलेक्टर ने सरपंचों को पत्र लिखकर किया सहयोग का आव्हान
नीमच 25 जून 2024, कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने बताया, कि मेगा ब्लॅड डोनेशन कार्यक्रम 12
अगस्त 2023 एवं सशस्त्र सेना झण्डा दिवस 07 दिसम्बर 2023 को आयोजित कर, नीमच
जिले ने विश्व कीर्तिमान हासिल किया, ऐसा ही अवसर फिर नीमच जिले को गौरवान्वित करने
का आया है। भारतीय रेडक्रास सोसायटी एवं जिला प्रशासन नीमच द्वारा जिलेवासियों के लिए
जिले की सभी 243 पंचायतों एवं नगरीय निकायों में रक्त समूह परीक्षण शिविर 28 जून 2024
शुक्रवार को आयोजित किए जा रहे है। रक्त समूह आम आदमी की महत्ती आवश्यकता है। रक्त
समूह की आवश्यकता, ड्राइविंग लाईसेस में, स्कूल कॉलेज में व हॉस्पीटल में रक्त लेने व देने में
पड़ती है।
कलेक्टर श्री दिनेश जैन ने सभी सरंपचों को लिखे पत्र में कहा कि जिले की प्रत्येक ग्राम
पंचायत में 28 जून 2024 शुक्रवार को रक्त समूह परीक्षण शिविर चिन्हित स्थान पर प्रातः 9 बजे
से सांय 4 बजे तक लगाया जावेगा। इस शिविर में हाईस्कूल के विद्यार्थीयों से लेकर 65 वर्ष तक
की उम्र के नागरिको का रक्त समूह परीक्षण निःशुल्क किया जावेगा।
रक्त समूह परीक्षण के लिए मेडीकल टीम निर्धारित तिथि व स्थान पर पहुँचकर, सभी
ग्रामवासियों का रक्त समूह परीक्षण करेगी। कलेक्टर ने सरपंचों से आव्हान किया है, कि
उचित संसाधनों की व्यवस्था के साथ अधिक से अधिक ग्रामवासियों को शिविर हेतु प्रोत्साहित
कर रक्त समूह परीक्षण कराकर, रक्त समूह परीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना
सहयोग प्रदान करें।
=============