मंदसौरमंदसौर जिला
अच्छी बारिश व सबके खुशहाली की कामना को लेकर कहार भाई समाज ने हवन व पूजन किया

मन्दसौर। मंदसौर नगर में अच्छी बारिश और खुशहाली के लिए कहार भोई समाज ने प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी बड़े उल्लास के साथ सर्किट हाउस के समीप विराजित ओखाबावजी की पूजा-अर्चना की व चोला चढ़ाया तथा महाआरती की पूरे कार्यक्रम का संयोजन कहार भोई समाज के वरिष्ठजनों और माता बहनों ने की।
कार्यक्रम में कहार समाज अध्यक्ष मनोहर चौहान, भगवान, पूर्व सैनिक राजेश परमार, गोविंदराम कहार, राजू, दिनेश, गोपाल भाई, शंकर, लक्ष्मण डोडिया, अम्बालाल, मनोज भाई, बंटी भाई आदि सहित अन्य कार्यकर्ताओं और पूरे कहार भोई समाजजनों ने पूजा-अर्चना की ।
कार्यक्रम में कहार समाज अध्यक्ष मनोहर चौहान, भगवान, पूर्व सैनिक राजेश परमार, गोविंदराम कहार, राजू, दिनेश, गोपाल भाई, शंकर, लक्ष्मण डोडिया, अम्बालाल, मनोज भाई, बंटी भाई आदि सहित अन्य कार्यकर्ताओं और पूरे कहार भोई समाजजनों ने पूजा-अर्चना की ।