युवा संगठन चुनाव में उदिया राष्ट्रीय अध्यक्ष,काला मप्र अध्यक्ष निर्वाचित हुए
युवा संगठन के निर्वाचन पिपलिया मंडी में संपन्न, महासभा अध्यक्ष श्री पोरवाल व निर्वाचन अधिकारीयों मंडवारिया ने जताया आभार

युवा संगठन चुनाव में उदिया राष्ट्रीय अध्यक्ष,काला मप्र अध्यक्ष निर्वाचित हुए
पोरवाल राजस्थान , डपकरा गुजरात इकाई के निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए*
युवा संगठन के निर्वाचन पिपलिया मंडी में संपन्न, महासभा अध्यक्ष श्री पोरवाल व निर्वाचन अधिकारीयों मंडवारिया ने जताया आभार
नीमच-अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के पिपलिया मंडी में 5 जनवरी रविवार को अखिल भारतीय पोरवाल महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुकेश पोरवाल नीमच के मार्गदर्शन में एवं महासभा के पूर्व अध्यक्ष श्री मोहनलाल गुप्ता पिपलिया मंडी बंशीलाल धनोतिया वकील समाज सेवी मुकेश काल पिरुलाल डबकरा रमेश सेठिया मन्दसौर नीमच श्री राजेंद्र संघवी देवास युवा संगठन के निवृतमान राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद डबकरा महासंघ पूर्व महामंत्री देवीलाल फरक्या सुवासरा पूर्व महामंत्री मुकेश गुप्ता नाहरगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अशोक पोरवाल राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष विकास गुप्ता गुजरात प्रदेश अध्यक्ष निलेश रतनावत की विशेष उपस्थिति में हुए निर्वाचन में राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र उदिया राष्ट्रीय महामंत्री जगदीश काला राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन मुन्या विजय हुए वहीं मध्यप्रदेश इकाई प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र काला प्रदेश महामंत्री संजय मुजावदिया (निर्विरोध)प्रदेश कोषाध्यक्ष धीरज डबकरा (निर्विरोध), राजस्थान इकाई (निर्विरोध)प्रदेश अध्यक्ष अंकित पोरवाल प्रदेश महामंत्री अरविंद कुमार गुप्ता प्रदेश कोषाध्यक्ष सुनील कुमार डपकरा, गुजरात इकाई (निर्विरोध) प्रदेश अध्यक्ष पवन डपकरा प्रदेश महामंत्री भरत रतनावत प्रदेश कोषाध्यक्ष शुभम शाह को निर्वाचन अधिकारी श्री हरि प्रकाश मंडवारिया नीमच सह निर्वाचन अधिकारी शांतिलाल धनोतिया पिपलिया मंडी द्वारा निर्वाचित घोषित किए गए।
5 जनवरी रविवार को पिपलिया मंडी कि धरा पर सुबह से ही अपने-अपने युवा उम्मीदवारों को जीताने के लिए मध्यप्रदेश के साथ राजस्थान गुजरात के बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान युवाओं में बड़ा उत्साह का माहौल देखने को मिला। पिपलिया मंडी नगर पोस्टर बेनर रंग बिरंगे बलुन से आकर्षक सजावट कि गई। निर्वाचन प्रक्रिया पंजीयन से प्रारंभ हुई तत्पश्चात 11.30 बजे से भोजन के साथ ही नामाकंन दाखिल और नामाकंन 01 बजे जांच फिर नाम वापसी समन्वय प्रक्रिया कि गई। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंत्री कोषाध्यक्ष और मप्र अध्यक्ष के चुनावी रण में युवा डटे रहने का फैसला किया।जिसमें एक और भरोसेमंद पैनल दूसरी ओर राम धुन पैनल युवा संगठन के युवाओं की दो पैनल चुनावी रण में उतरी थी जिसमें दिलीप सेठिया कि रामधुन पैनल को युवाओं ने ना करते हुए नरेंद्र दिया की पैनल पर भरोसा जताते हुए विजय श्री का सेहरा बांधा। निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के राष्ट्रीय इकाई के तीन और तीन राज्य मध्यप्रदेश राजस्थान और गुजरात के प्रदेश इकाई के तीन पद अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पद के चुनाव प्रक्रिया 20 दिसंबर 2024 को मतदाता सूची के प्रकाशन के साथ निर्वाचन प्रक्रिया प्रारंभ कि गई। उसके पश्चात 25 दिसंबर को आपत्ति 01 जनवरी 2025 को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन कर 05 जनवरी 2025 को पोरवाल धर्मशाला पिपलिया मंडी में आयोजित कि गई। जिनके 782 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दिलीप सेठिया को 374,नरेंद्र उदिया बुढा को 403मत मिले पत्रकार दिलीप सेठिया मंदसौर को 29 मतों से हार का मुंह देखना पड़ा, वहीं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पद पर पवन मुनिया सुवासरा को 390 संजय डबकरा सुवासरा को 328 मत मिले पवन मुन्या 62 मतों से विजय हुए ,राष्ट्रीय महामंत्री पद पर रोनक मुजवदिया 313 जगदीश काला 413 विजयी रहे। प्रदेश इकाई में राजस्थान गुजरात राज्य इकाई के साथ मध्यप्रदेश के प्रदेश महामंत्री और कोषाध्यक्ष के सामने किसी कि दावेदारी नहीं होने और एकल उम्मीदवार होने पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए वहीं मध्य प्रदेश अध्यक्ष के दो उम्मीदवार जितेंद्र काला आलोट और मनीष धनोतिया मनासा के बीच चुनाव हुआ जिसमें जितेंद्र काला ने अपने प्रतिद्वंद्वी से 282 अधिक मत प्राप्त कर सबसे बड़ी जीत दर्ज कराई। निर्वाचन अधिकारी हरिप्रकाश गुप्ता सर निर्वाचन अधिकारी शांतिलाल धनोतिया महासभा अध्यक्ष मुकेश पोरवाल ने शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने पर सभी युवाओं प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग कर्ताओं पुलिस प्रशासन का धन्यवाद ज्ञापित किया और नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई शुभकामनाएं दी,वहीं निवृत्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष गोविंद पोरवाल प्रदेश अध्यक्ष अशोक पोरवाल राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष विकास गुप्ता गुजरात प्रदेश अध्यक्ष निलेश रतनावत अपने कार्यकाल में और नव निर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र उदिया व पदाधिकारियों ने सभी सहयोग कर्ताओं का धन्यवाद आभार ज्ञापित किया। उक्त जानकारी राष्ट्रीय प्रचार मंत्री लक्ष्मीनारायण मांदलिया ने दी।