भोपालमध्यप्रदेश

विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में विमानन संबंधित रोजगार पाठ्यक्रम शुरू किए जायेंगे

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन और रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर में 4 वर्षीय बीएससी (एविएशन) कोर्स संचालित होगा। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में 4 वर्षीय बीबीए (एविएशन मैनेजमेंट) कोर्स शुरू होगा। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर में 1 वर्ष और 6 माह (प्रायोगिक) समयावधि के एविएशन सिक्योरिटी और एयरपोर्ट ऑपरेशंस कोर्सेज संचालित होंगे। बरकतउल्ला विश्वविद्यालय भोपाल, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर और प्रदेश के 10 महाविद्यालयों में 3 माह के एयरपोर्ट वेयरहाउस कोर्डिनेटर, एयरपोर्ट सेफ्टी क्रू, एयरपोर्ट फ्लाइट लोड कॉर्डिनेटर, एयरलाइन रिजर्वेशन एजेंट और एयरलाइन कस्टमर सर्विस एक्जीक्यूटिव कोर्सेज संचालित होंगे, साथ ही 4 माह के एयरलाइन कैबिन क्रू और फ्लाइट डिस्पैचर कोर्सेज भी शुरू किए जायेंगे। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर और विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में 7 दिवस का ड्रोन पायलट सर्टिफिकेट कोर्स शुरू होगा।

उक्त विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में 25 विद्यार्थियो के लिए यह डिग्री/ डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट कोर्सेज संचालित होंगे। 10 चिन्हित महाविद्यालयों (जहां एयर स्ट्रिप स्थित है), में हर महाविद्यालय में एविएशन सेक्टर कौंसिल के एनएसडीसी सर्टिफिकेट के एक-एक कोर्स में अधिकतम 20 विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}