हॉफ पैंट और बनियान में ट्रिपलिंग, शराब के नशे में उमरिया के सीएमएचओ ने हाईवे पर दौड़ाई बाइक

उमरिया। उमरिया सीएमएचओ का नेशनल हाईवे पर नशे में धुत बाइक दौड़ाने का वीडियो सामने आया है। हॉफ पैंट और बनियान पहने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके मेहरा तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहे हैं। बाइक में स्वास्थ्य विभाग के दो कनिष्ठ कर्मचारियों को भी बैठा रखा है। तीन लोगों के साथ बाइक चला रहे डॉक्टर ने हेलमेट भी नहीं पहन रखा है।
गए थे मरीज को देखने
यह वीडियो सामने आने के बाद जब मीडिया ने डॉक्टर आरके मेहरा से इस विषय पर चर्चा की तो उन्होंने कहा कि, वह घर के सामने टहल रहे थे और इसी दौरान उन्हें सूचना मिली कि छटन गांव में किसी व्यक्ति को सांप ने डस लिया है। इस सूचना के बाद वे अपने कर्मचारियों की बाइक लेकर छटन गांव की तरफ जा रहे थे उसी स्थिति में चले गए। हालांकि डॉक्टर आरके मेहरा यह नहीं बता पा रहे हैं कि छटन कैंप में किस व्यक्ति को सांप ने डसा था और उन्होंने क्या उपचार किया।
सांप डसने के बाद किसी भी व्यक्ति का उपचार मौके पर जाकर करना आसान नहीं होता है, बल्कि उसे अस्पताल लाना पड़ता है और जहर निकालने सहित जहर के असर को काम करने की दवाइयां देनी होती है, लेकिन इस संदर्भ में कोई भी जवाब डॉक्टर आरके मेहरा नहीं दे पाए।