जिला एवं ब्लाक कांग्रेस द्वारा कल नगरपालिका का घेराव कर सौंपा जायेगा ज्ञापन

नगरपालिका की अव्यवस्थाओं को लेकर
शहर में व्याप्त जल संकट, सफाई की चरमराई व्यवस्था और मूलभूत सुविधाओं को लेकर एक जाजम पर कॉंग्रेेस पार्षदों की हुई चर्चा-
नीमच । पिछले कुछ समय से नीमच में आमजन को मूलभूत सुविधाऐं प्रदान करने में नीमच नगरपालिका अध्यक्ष स्वाति चौपड़ा नाकाम रहीं है वहीं नपा के लोकनिर्माण कार्याे में की जा रही लापरवाही और मनमानी से शहर की आम जनता निरन्तर रूप से परेशान होती जा रही है। भाजपा समर्थित नगरपालिका ने जनता जनार्धन को अपने हाशिये पर छोड़ दिया गया है जिसके कारण कांग्रेस पार्टी से जुड़े पार्षदों की छबि भी खराब हो रही है। जिसको लेकर आमजन के हित में बीते दिवस 25 जून को दोपहर 11 बजे गांधी भवन नीमच पर जिला एवं ब्लाक कांग्रेस के नेतृत्व में कॉंग्रेस के पार्षदों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि कल दिनांक 27 जून को प्रातः 11 बजे नगरपालिका के विरूद्ध जिला कॉंग्रेस व ब्लाक कॉंग्रेस के तत्वावधान में कॉंग्रेस जंगी प्रदर्शन करते हुए नपा का घेराव करेगी और जिम्मेदार को आमजन के हित में ज्ञापन सौंपेगी।
जानकारी देते हुए जिला कॉंग्रेस अध्यक्ष अनिल चौरसिया, जिला संगठन मंत्री बृजेश मित्तल, ब्लाक कॉंग्रेस अध्यक्षद्वय राकेश अहीर व मोनू लोक्स व नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि शहर में लम्बे समय से मूलभूत सुविधाओं को लेकर सम्पूर्ण वार्डाे में हाहाकार मचा हुआ है। खास तौर पर नीमचवासी पेयजल को लेकर परेशान हो रहे है। सभी वार्डाे में त्राही त्राही मची हुई है। लेकिन नपाध्यक्ष केवल कोरी बयानबाजी करने में लगी हुई है। जब हर्कियाखाल मे पानी समाप्त हो गया इसके पूर्व ही कांग्रेस पार्षद दल ने अध्यक्ष को जागरूक करने का प्रयास किया लेकिन वे अपनी मनमानी पर अडिग रही। वहीं विद्युत व्यवस्था की बात करें तो शहर में कालोनी हो या गली मोहल्ले स्ट्रीट लाईटों का अभाव हमेशा देखने को मिल रहा है। शहर की जनता को अंधेरों मे ठोकरे खाने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं बात की जाये साफ सफाई की तो सम्पूर्ण वार्डाे में जहां व्यवस्था चरमरा गई है मानसून अपने पूरे शबाब पर भी नहीं आया है इसके पूर्व ही प्री मानसून की बारिश मे ही नगरपालिका की पोल खुल गई है। कांग्रेस पार्टी की छवि खराब करने के उद्धेश्य से नीमच नगरपालिका द्वारा भेदभाव के साथ शहर मे नाममात्र के काम हो रहे है या यूं कहा जायें कि फोटो खींचने की राजनीति के साथ ही रस्मअदाईगी की जा रही है। शहर हित में आहूत बैठक में कांग्रेस के जिम्मेदार पदाधिकारियों के साथ जिला संगठन मंत्री ब्रजेश मित्तल, ब्रजेश सक्सेना, नेता प्रतिपक्ष योगेश प्रजापति, पार्षद भरत अहीर, हरगोविन्द दिवान, पार्षद प्रतिनिधि ओम दिवान, हाजी साबिर मसूदी, मुकेश पोरवाल, राकेश सोनकर, बलवन्त यादव, इकराम पहलवान, सराफत अली, इकबाल कुरैशी, मोहम्मद हुसैन कारपेन्टर सहित अन्य कॉंग्रेसी उपस्थित रहे। सभी कॉंग्रेस नेताओं ने कहा कि कल 27 जून को कॉग्रेस कार्यालय गांधी भवन से रैली के रूप में कॉंग्रेसजन आमजन के हित में जनसमस्याओं के निदान हेतु नगरपालिका पहुंचेंगे जहां नगरपालिका का घेराव कर प्रदर्शन किया जायेगा और सीएमओ को ज्ञापन सौंपा जायेगा।