
रमेश मोदी,(संस्कार दर्शन)
चौमहला /झालावाड़ -:-चौमहला बस स्टैंड के पास आरा जी भूमि से बीती रात चंदन के दो पेड़ अज्ञात चोर काटकर चुरा ले गये ,यहाँ स्थित मंदिर के पुजारी ने घटना की रिपोर्ट थाना गंगधार में दर्ज करवाई है , उल्लेखनीय है कि गंगधार ,चौमहला क्षेत्र में कई दिनों से चंदन चोर गिरोह सक्रिय है इससे पूर्व बीते दिनों भी स्वास्थ केंद्र परिसर से भी चंदन के पेड़ काटकर चोर लेगये थे ,करीब ढाई माह पूर्व भी गंगधार महालक्ष्मी मंदिर वाटिका से तीन पेड़ काटकर चुरा ले गए थे जिसकी भी रिपोर्ट थाना गंगधार में दर्ज करवाई थी ,और वाटिका प्रबंधन ने चोरों का सुराग देनेवाले ,अथवा जांच टीम को 5000 रुपये नकद इनाम देने की भी घोषणा की थी ,उसका भी आज तक कोई पता नही चल पाया है ,क्षेत्र में लगातार चंदन पेड़ो की चोरी जारी है ,